Project Activate का इस्तेमाल शुरू करना

Project Activate एक कम्यूनिकेशन ऐप्लिकेशन है. इसे उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने हाथों से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल नहीं कर पाते या बोल नहीं सकते. Project Activate की मदद से, जेस्चर का इस्तेमाल करके मैसेज भेजे जा सकते हैं, कॉल किए जा सकते हैं, वाक्यांश बोले जा सकते हैं या ऑडियो फ़ाइलें चलाई जा सकती हैं.

अहम जानकारी: Project Activate सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है.

Android Accessibility | Communicate using facial gestures and preset actions

शुरू करने से पहले

  • आपके चेहरे के हाव-भाव और हाथ के जेस्चर पहचानने के लिए, यह ऐप्लिकेशन आपके डिवाइस के कैमरे का इस्तेमाल करता है.
  • फ़ोन कॉल करने और मैसेज भेजने के लिए, आपके फ़ोन में मोबाइल प्लान होना चाहिए. मोबाइल प्लान के बिना भी Project Activate की दूसरी सुविधाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Project Activate को सेट अप करना

  1. Google Play Store से Project Activate डाउनलोड करें.
  2. Project Activate ऐप्लिकेशन खोलें और कंसेट स्क्रीन पर अपनी सहमति दें. साथ ही, ऐप्लिकेशन को कैमरा ऐक्सेस करने की अनुमति दें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंगइसके बाद नया शॉर्टकट पर टैप करें.
  4. मैसेज शुरू करने के लिए, कोई ऐसा जेस्चर चुनें जो इस्तेमाल में आसान हो और जिस पर आपको भरोसा हो.
  5. अपनी कार्रवाई चुनें.
    • वाक्यांश बोलें 
    • ऑडियो फ़ाइल चलाएं
    • मैसेज भेजें
    • फ़ोन कॉल करें

आपका डेटा का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है

Project Activate में इस्तेमाल होने वाली सभी इमेज, आपके डिवाइस में प्रोसेस की जाती हैं. इन्हें कहीं सेव नहीं किया जाता. हालांकि, सेटिंग और ऑडियो फ़ाइलें आपके डिवाइस पर सेव की जाती हैं. आपके डिवाइस से Google को सिर्फ़ ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल के बारे में डेटा भेजा जाता है. इस डेटा में से आपकी पहचान से जुड़ी जानकारी को हटा दिया जाता है. 

ज़्यादा मदद पाएं

अगर आपको और मदद चाहिए, तो दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3087188834386930081
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
717068
false
false