सूचना

Users can now migrate Google Podcasts subscriptions to YouTube Music or to another app that supports OPML import. Learn more here

खोज करने से जुड़ी सलाह पाना और यह जानना कि Google पर, खोज क्वेरी से मिलते-जुलते नतीजे कैसे मिलते हैं

आपको “इस नतीजे के बारे में जानकारी” पैनल के “आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन में, Google पर अपनी खोज से जुड़ी सलाह मिलेगी. इस सेक्शन में, आपकी खोज और उसके नतीजों के कुछ संबंधों की जानकारी दी जाती है.

किसी नतीजे के बारे में खोज की जानकारी पाना

  1. Google पर खोज शुरू करें.
  2. खोज के किसी नतीजे के यूआरएल के आगे मौजूद, ज़्यादा को चुनें.
  3. इस नतीजे के बारे में जानकारी” पैनल में, “आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन तक स्क्रोल करें.
सलाह: “आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन में, Search से जुड़ी सलाह पाने के लिए, अंडरलाइन किए गए शब्दों पर कर्सर घुमाएं या उन पर टैप करें.

Search से जुड़ी जानकारी और सलाह पाना

“इस नतीजे के बारे में जानकारी” पैनल के “आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन में, आपकी खोज, खोज की सेटिंग, और इस नतीजे के बीच, इनमें से एक या एक से ज़्यादा संबंधों के बारे में जानकारी हो सकती है.

खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द और उससे मिलते-जुलते शब्द

Google Search काम के नतीजे ढूंढने के लिए मुख्य रूप से, खोज के लिए इस्तेमाल होने वाले शब्दों या कीवर्ड का इस्तेमाल करता है.

आम तौर पर, Google Search आपकी खोज में शामिल हर शब्द से मेल खाने वाला कॉन्टेंट ढूंढने की कोशिश करता है. हालांकि, कभी-कभी सबसे ज़्यादा काम के नतीजे, खोज के लिए इस्तेमाल हुए सभी शब्दों से पूरी तरह मेल नहीं खाते.

उदाहरण के लिए, मान लें कि आपको कोई कोटेशन खोजना है, लेकिन आपको उसके सटीक शब्द याद नहीं हैं. आपको खोज के ऐसे नतीजे दिख सकते हैं जो खोज में इस्तेमाल किए गए शब्दों से पूरी तरह मेल खाते हैं. हालांकि, ये नतीजे उन नतीजों की तुलना में कम काम के होते हैं जिनमें सही कोटेशन शामिल होता है. इसलिए, Google Search में ऐसे नतीजे दिख सकते हैं जो खोज के लिए इस्तेमाल किए गए आपके कुछ ही शब्दों से मेल खाते हों.

दूसरे मामलों में, ऐसा हो सकता है कि ज़्यादा काम के नतीजों में वे शब्द शामिल न हों जो आपने खोजे थे, लेकिन इनमें आपके खोजे गए शब्द से मिलते-जुलते शब्द शामिल हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, जॉगिंग शूज़ खोजने पर, ऐसे नतीजे दिख सकते हैं जिनमें “जॉगिंग” शब्द शामिल न हो, लेकिन उससे मिलता-जुलता शब्द, जैसे कि “रनिंग” शामिल हो.

“आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन में इस बारे में जानकारी दी जाती है कि खोज के लिए जो शब्द इस्तेमाल किए गए हैं, नतीजा दिखाते समय उनका उपयोग किस तरह किया गया है. यह जानकारी देने के लिए इस तरह के स्टेटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है: 

  • इस नतीजे में, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए ये शब्द दिखते हैं.
  • इस नतीजे में, आपकी खोज से मिलते-जुलते शब्द दिखते हैं.
  • इस नतीजे में, आपकी खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से मिलती-जुलती इमेज शामिल हैं.
सलाह: मिलते-जुलते शब्दों से जुड़े ज़्यादा विकल्प देखने के लिए, बेहतर खोज सुविधा का इस्तेमाल करें. कोटेशन और माइनस जैसे खोज ऑपरेटर के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, वेब खोजों को बेहतर बनाने का तरीका जानें.

इस विषय से जुड़े कुछ लिंक

काम के खोज नतीजे ढूंढने के लिए, Google Search यह जांच करता है कि कोई कॉन्टेंट, वेब पर मौजूद अन्य कॉन्टेंट से कैसे मेल खाता है.  पेज पर मिलते-जुलते शब्दों के अलावा, Search लिंक में मौजूद उस टेक्स्ट का इस्तेमाल करता है जो किसी पेज के बारे में जानकारी देता है.  उदाहरण के लिए, कई लोग The Keyword को "Google Blog" कहते हैं.  अगर आपने Google Blog के बारे में खोज की है, तो आपको खोज के नतीजे में सबसे ऊपर The Keyword दिखेगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि जब दूसरी वेबसाइटें इस पेज को लिंक करती हैं, तब वे इसे Google Blog ही कहती हैं.

जब आपकी खोज और उसका नतीजा वेब लिंक के ज़रिए मेल खाते हैं, तब “आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन में यह जानकारी हाइलाइट की जाती है: 

  • खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से मेल खाने वाली दूसरी साइटें, जो इस नतीजे से जुड़ी हैं.
सलाह: अगर आपको किसी साइट का नाम याद नहीं है, तो उसे इस तरह खोजने की कोशिश करें जिस तरह आपको लगता है कि दूसरे लोग इसे खोजते होंगे.

वेबसाइटें

Google Search, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों से मेल खाने वाली वेबसाइटों की जांच करता है, ताकि आपकी खोज से जुड़े पेजों को ढूंढा जा सके.  

जब खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों की मदद से वेबसाइटों को ढूंढा जाता है, तब "आपकी खोज और यह नतीजा" सेक्शन में यह जानकारी हाइलाइट की जाती है: 

  • खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों में से, एक या उससे ज़्यादा शब्द से मेल खाने वाली वेबसाइट <domain.com>.
सलाह: किसी खास वेबसाइट से नतीजे पाने के लिए, उस साइट या डोमेन की शुरुआत में site: लिखें. उदाहरण के लिए, site:youtube.com. इसके अलावा, किसी वेबसाइट को नतीजों से हटाने के लिए, उस पर माइनस वाला निशान जोड़ें, जैसे कि -site:youtube.com. अपनी वेब खोजों को बेहतर बनाने के बारे में ज़्यादा जानें.

जगह: शहर या राज्य

कुछ खोजों को लोगों के लिए मददगार बनाने के लिए, उनमें स्थानीय जानकारी या नतीजों की ज़रूरत होती है. अगर आपने Google Search के साथ अपनी जगह की जानकारी शेयर की है, तो वह आपके काम के स्थानीय नतीजे दिखाने के लिए इस जानकारी का इस्तेमाल करता है. अगर जानकारी शेयर नहीं की जाती है, तो काम के स्थानीय नतीजे दिखाने के लिए Search आपके सामान्य इलाके का अनुमान लगा सकता है. अपनी जगह की जानकारी और Google Search के बारे में जानें.

जब नतीजे किसी शहर या राज्य से जुड़े होते हैं, तब “आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन में यह जानकारी हाइलाइट की जाती है: 

  • यह नतीजा, <location> के आस-पास के इलाकों के लिए की जाने वाली खोज क्वेरी के हिसाब से सही है.

सलाह: किसी खास जगह से नतीजे पाने के लिए, खोज में उस जगह का नाम जोड़ें. जैसे, कार डीलरशिप के बजाय मायापुरी में कार डीलरशिप

देश/इलाका और भाषा

आम तौर पर, Search की सेटिंग इस तरह से तय की जाती है कि आपको अपनी भाषा और देश या इलाके के हिसाब से काम के नतीजे मिलें. हालांकि, कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि Search को दूसरी भाषाओं या अन्य देशों या इलाकों में आपके काम के नतीजे मिलें. यहां उनके कुछ उदाहरण दिए गए हैं:

  • अगर आपकी भाषा अंग्रेज़ी पर सेट है, लेकिन आपने चाइनीज़ भाषा में खोज की है, तो आपको सबसे ज़्यादा काम के नतीजे चाइनीज़ भाषा में मिलेंगे.
  • अगर आप अमेरिका में हैं और आपने भारत की खबरों के लिए खोज की है, तो आपको सबसे ज़्यादा काम के नतीजे भारत के दिखेंगे.  

“आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन में खोज के नतीजे की भाषा और उसके देश या इलाके को हाइलाइट किया जाता है:

  • यह नतीजा <language> में है.
  • <language> में न होने के बावजूद, यह नतीजा काम का लग रहा है.
  • ऐसा लगता है कि यह नतीजा, <region> में की जाने वाली खोज क्वेरी के हिसाब से सही है.
  • ऐसा लगता है कि यह नतीजा, <region> के साथ-साथ कई अन्य देशों में की जाने वाली खोज क्वेरी के हिसाब से सही है.
  • ऐसा लगता है कि यह नतीजा, इस खोज क्वेरी के हिसाब से सही है. हालांकि, आम तौर पर यह नतीजा, <region> के बाहर की जाने वाली खोज क्वेरी के लिए दिखाया जाता है.

सलाह: अन्य भाषाओं से जुड़े नतीजे पाने के लिए, बेहतर खोज सुविधा का इस्तेमाल करें. Search की सेटिंग में जाकर भी अपनी भाषा और जगह की जानकारी बदली जा सकती है. Search में अपनी भाषा बदलने का तरीका जानें. साथ ही, किसी दूसरे देश के लिए नतीजे पाने का तरीका जानें.

पब्लिकेशन की तारीख

अगर किसी ऐसे विषय के बारे में खोज की जाती है जो रुझान में है या जिसके बारे में हाल ही की जानकारी मौजूद है, तो Google Search उससे जुड़े सबसे काम के नतीजे दिखाने के लिए पब्लिकेशन की तारीख का इस्तेमाल कर सकता है. इससे, हाल ही में अपडेट या पब्लिश किए गए नतीजे दिखाने में मदद मिलती है.

अगर किसी नतीजे को हाल ही में पब्लिश किया गया था, तो "आपकी खोज और यह नतीजा" सेक्शन में यह जानकारी हाइलाइट की जाती है: 

  • यह नतीजा हाल ही में पब्लिश किया गया था.
सलाह: किसी निर्धारित समय में पब्लिश हुए कॉन्टेंट के नतीजे पाने के लिए, बेहतर खोज का या खोज टूल के फ़िल्टर का इस्तेमाल करें. फ़िल्टर की मदद से, खोज के नतीजों को सटीक बनाने का तरीका जानें

कॉन्टेंट का टाइप

कुछ खोज क्वेरी में इमेज, वीडियो, मैप या दूसरी तरह के कॉन्टेंट से फ़ायदा मिलता है.  

जब किसी खास तरह का कॉन्टेंट मददगार लगता है, तो "आपकी खोज और यह नतीजा" सेक्शन में यह जानकारी हाइलाइट की जा सकती है, जैसे: 

  • ये वीडियो, आपकी खोज के हिसाब से मददगार साबित हो सकते हैं.
  • मैप और संपर्क जानकारी जैसी स्थानीय जानकारी, इस खोज के लिए मददगार साबित हो सकती है.
  • नौकरी की ऐसी लिस्टिंग जिनमें नौकरी का टाइटल और जगह की जानकारी शामिल है, वे आपकी खोज के हिसाब से मददगार साबित हो सकती हैं.
सलाह: इमेज या वीडियो जैसे खास तरह के कॉन्टेंट को खोजने के लिए, उन शब्दों को अपनी खोज में शामिल करें. फ़िल्टर की मदद से, खोज के नतीजों को सटीक बनाने का तरीका जानें.

अश्लील कॉन्टेंट वाले नतीजे

Google Search, आपकी खोज के हिसाब से सबसे ज़्यादा काम के नतीजे दिखाता है. अगर आपने सेफ़ सर्च की सुविधा बंद की है, तो खोज के नतीजों में अश्लील कॉन्टेंट दिख सकता है.

“आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन यह हाइलाइट करता है कि नतीजा अश्लील है या नहीं: 

  • सेफ़ सर्च की सुविधा बंद है. इसलिए, आपको अश्लील कॉन्टेंट वाले नतीजे भी दिख सकते हैं.
सलाह: अगर आपको खोज के नतीजों में अश्लील कॉन्टेंट नहीं देखना है, तो सेफ़ सर्च की सुविधा चालू करें. सेफ़ सर्च के बारे में ज़्यादा जानें.

खोज और उसके नतीजे के बीच के संबंध साफ़ तौर पर क्यों नहीं दिखते

कभी-कभी हो सकता है कि “आपकी खोज और यह नतीजा” सेक्शन में दी गई जानकारी सही न लगे. ऐसा इन स्थितियों में हो सकता है: 

  • जब वेब पेजों का कॉन्टेंट अक्सर बदलता जाए. आपकी खोज और उसके नतीजों के बीच संबंध, उस कॉन्टेंट से तय होता है जिसे Google Search ने पिछली बार क्रॉल किया था. यह मुमकिन है कि तब से लेकर अब तक पेज पर मौजूद कॉन्टेंट बदल गया हो.  
  • Search किसी वेब पेज की भाषा का सटीक तौर पर पता नहीं लगा पाए. खास तौर पर, ऐसा तब होता है, जब वेब पेज एक से ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध होता है.
  • किसी खास चीज़ की खोज करते समय, ऐसा हो सकता है कि उससे मिलता-जुलता शब्द आपको किसी काम का न लगे.

“इस नतीजे के बारे में जानकारी” के बारे में सुझाव या राय देना या शिकायत करना

हमें यह बताएं कि इसमें आपके लिए कौनसी जानकारी मददगार है या हमसे किसी समस्या की शिकायत करें. इससे हमें Google Search को सभी के लिए बेहतर बनाने में मदद मिलती है.

“इस नतीजे के बारे में जानकारी” पैनल में सबसे नीचे मौजूद, इस जानकारी के बारे में सुझाव या राय दें या शिकायत करें को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5471723447737473027
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
100334
false
false