सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Merchant Center में Content API

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

अगर आपको Merchant Center Next में, Content API के बारे में जानकारी चाहिए, तो यहां क्लिक करें.

 

Content API for Shopping की मदद से, ऐप्लिकेशन सीधे Merchant Center प्लैटफ़ॉर्म के साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. इस तरह, Manufacturer Center के बड़े या मुश्किल खातों को मैनेज करना काफ़ी आसान हो जाता है. Content API for Shopping का इस्तेमाल, Merchant Center खाते के कॉन्फ़िगरेशन को मैनेज करने के लिए, रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए, और प्रॉडक्ट डेटा के इनपुट सोर्स के तौर पर किया जा सकता है. Content API for Shopping का इस्तेमाल शुरू करने के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: अगर आप प्रॉडक्ट डेटा में बार-बार बदलाव करने या एक साथ बहुत सारे फ़ीड अपलोड करने की सोच रहे हैं, तो हमारा सुझाव है कि आप प्रॉडक्ट डेटा को सीधे अपलोड करने के लिए, Content API का इस्तेमाल करें.

एपीआई की गड़बड़ियां डीबग करना

आपके एपीआई अनुरोधों में गड़बड़ियों की वजह से, हो सकता है कि आपका स्टोर ऑनलाइन खरीदारों को न दिखे. एपीआई अनुरोधों में मौजूद गड़बड़ियों का पता लगाने और उन्हें ठीक करने के लिए, एपीआई डाइग्नोस्टिक्स टैब का इस्तेमाल करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
349538111363634294
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false