सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

शॉपिंग विज्ञापन और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा जिन देशों में बीटा वर्शन में उपलब्ध है उनके बारे में जानकारी

Merchant Center के क्लासिक वर्शन और Merchant Center Next के लिए कस्टम आइकॉन.

सितंबर 2023 तक, वाहन की लिस्टिंग वाले विज्ञापन दिखने वाले सभी स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन को बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाले कैंपेन में अपग्रेड कर दिया जाएगा. इससे नए ग्राहकों तक पहुंचने के लिए, ज़्यादा इन्वेंट्री और फ़ॉर्मैट उपलब्ध हो जाएंगे. जिन खातों में सभी कैंपेन अपग्रेड किए गए हैं वे अब नए स्मार्ट शॉपिंग कैंपेन नहीं बना सकते. बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस में मदद करने वाला कैंपेन बनाने का तरीका जानें.

शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली प्रॉडक्ट लिस्टिंग की सुविधा को दूसरे देशों में लॉन्च किया जा रहा है. शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन जिन देशों में उपलब्ध है उनकी सूची नीचे दी गई है. इनमें से किसी भी देश को 'टारगेट किया गया देश' के तौर पर शामिल किया जा सकता है. Merchant Center में इस्तेमाल की जाने वाली किसी भाषा का इस्तेमाल करके आपके प्रॉडक्ट, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन जिन देशों में उपलब्ध है उनमें दिखाए जा सकते हैं. भाषा और मुद्रा के बारे में ज़्यादा जानें

फ़ायदे

  • शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग बनाएं और इनके ज़रिए अपने प्रॉडक्ट को अलग-अलग देशों में दिखाकर पहुंच बढ़ाएं.

  • जिन देशों में शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन उपलब्ध है वहां अपने प्रॉडक्ट दिखाने वाले पहले खुदरा दुकानदार बनें.

सीमाएं

  • शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन जिन देशों में उपलब्ध है उनमें अपने प्रॉडक्ट या ब्रैंड के विज्ञापन दिखाने की सुविधा, शुरुआत में कुछ ही खुदरा दुकानदारों के लिए उपलब्ध हो सकती है.
  • जिन देशों में शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन उपलब्ध है और जिनमें यह सुविधा उपलब्ध नहीं है उनमें कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस में अंतर हो सकता है. ऐसा हो सकता है कि शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन जिन देशों में उपलब्ध है उनमें प्रॉडक्ट को हर जगह दिखाने की अनुमति न हो.
  • हमारा सुझाव है कि शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन जिन देशों में उपलब्ध है उनमें परफ़ॉर्मेंस मैक्स का इस्तेमाल करने वाले खुदरा दुकानदारों को कोई टारगेट आरओएएस वैल्यू सेट करनी चाहिए. इससे ट्रैफ़िक बढ़ने के दौरान, कैंपेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनी रहती है. अगर परफ़ॉर्मेंस मैक्स का इस्तेमाल किसी ऐसे देश के लिए किया जा रहा है जहां शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन उपलब्ध है और आपके पास Display Network के लिए कोई रीमार्केटिंग कैंपेन मौजूद है, तो हमारा सुझाव है कि उस रीमार्केटिंग कैंपेन को चालू रखें. ऐसा करने पर, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन जिन देशों में उपलब्ध है उनमें ट्रैफ़िक बढ़ने के दौरान, परफ़ॉर्मेंस मैक्स के साथ-साथ Display Network के लिए रीमार्केटिंग कैंपेन चलेगा.

टारगेट किए जा सकने वाले देश

शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग की सुविधा का बीटा वर्शन यहां दिए गए देशों में उपलब्ध है और इनमें प्रॉडक्ट दिखाए जा सकते हैं:

टारगेट किया गया देश
अल्जीरिया
अंगोला
बांग्लादेश
कंबोडिया
कैमरून
कोस्टा रिका
आइवरी कोस्ट
डॉमिनिकन गणराज्य
अल सल्वाडोर
इथियोपिया
घाना
ग्वाटेमाला
केन्या
मैडागास्कर
मॉरीशस
मोरक्को
मोज़ाम्बिक
म्यांमार (बर्मा)
नेपाल
निकरागुआ
नाइजीरिया
पाकिस्तान
पनामा
प्योर्तो रिको
सऊदी अरब
सेनेगल
श्रीलंका
तंज़ानिया
ट्यूनीशिया
युगांडा
यूक्रेन
वेनेज़ुएला
ज़ांबिया
ज़िंबाब्वे

इसी विषय से जुड़े कुछ लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15109503504138835594
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false