Google Meet में, आपको कॉल या मैसेज करने से किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना या उसकी शिकायत करना

अगर आपको किसी व्यक्ति के मैसेज या कॉल रिसीव नहीं करने हैं, तो आपके पास उस व्यक्ति को ब्लॉक करने का विकल्प होता है.

Meet ने ब्लॉक करने के बाद की प्रोसेस अपडेट की है:

सलाह: Meet ऐप्लिकेशन पर किसी व्यक्ति के फ़ोन कॉल को ब्लॉक करने के बाद भी, वह व्यक्ति शेयर किए गए लिंक का इस्तेमाल करके ग्रुप कॉल या Meet मीटिंग में शामिल हो सकता है. जानें कि आपकी मीटिंग में कौन शामिल हो सकता है.

किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना या उसकी शिकायत करना

किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने पर वह Meet में सीधे आपको कॉल नहीं कर पाएगा. हालांकि, हो सकता है कि आपने जिसे ब्लॉक किया है वह अब भी ग्रुप कॉल के दौरान आपसे बातचीत कर पाए.

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. "हाल की गतिविधि" में जाकर, संपर्क सूची में शामिल उस व्यक्ति पर क्लिक करें जिसे आपको ब्लॉक करना है इसके बाद विकल्प .
  3. कोई विकल्प चुनें:
    • उपयोगकर्ता को ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
      • "स्पैम के तौर पर शिकायत करें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • बुरे बर्ताव की शिकायत करें और ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
  4. ब्लॉक करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: आपके पास स्पैम या बुरे बर्ताव के टाइप को चुने बिना भी "ब्लॉक करें" या "बुरे बर्ताव की शिकायत करें और ब्लॉक करें" चुनने का विकल्प है.

किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

अहम जानकारी: अगर Business या EDU खाते से Meet कॉल किया जा रहा है, तो किसी व्यक्ति को ब्लॉक और अनब्लॉक करने का तरीका जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, meet.google.com/calling/ में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग खोलें.
  3. ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता को चुनें.
  4. व्यक्ति के नाम के बगल में मौजूद, अनब्लॉक करें पर क्लिक करें.

Google Meet से कॉल पाना बंद करना

Google Meet पर कॉल पाने की सुविधा बंद करने का तरीका जानें.

मीटिंग में बुरे बर्ताव की शिकायत करना

हम इन मीटिंग को हर तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं. इसलिए, आप Google Meet का इस्तेमाल करते हुए ही, बुरे बर्ताव की शिकायत कर सकते हैं. बुरे बर्ताव की शिकायत करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
990458713981239622
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
713370
false
false