अपनी स्मार्टवॉच पर Gmail का इस्तेमाल करना

अपनी स्मार्टवॉच पर मौजूद Gmail ऐप्लिकेशन से, ये काम किए जा सकते हैं: 

  • अपना इनबॉक्स देखना
  • ईमेल पढ़ना
  • ईमेल संग्रहित करना
  • ईमेल हटाना
  • ईमेल पर स्टार का निशान लगाना
  • ईमेल को 'पढ़ा गया' या 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करना
  • ईमेल भेजने वाले या ईमेल में शामिल सभी लोगों को जवाब देना

Gmail की कुछ सुविधाएं आपकी स्मार्टवॉच पर काम नहीं करती हैं:

  • ईमेल लिखना
  • ईमेल में मौजूद इमेज या लिंक देखना
  • एचटीएमएल वाले ईमेल देखना
  • अटैचमेंट खोलना और डाउनलोड करना
  • ईमेल खोजना
  • अपना स्पैम फ़ोल्डर देखना

Gmail इस्तेमाल करना

अपनी स्मार्टवॉच पर Gmail ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने का तरीका जानें.

Gmail में साइन इन करना

अहम जानकारी: Wear OS पर Gmail में सिर्फ़ निजी @gmail.com खाते जोड़े जा सकते हैं. ऑफ़िस और स्कूल वाले खातों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

  • अगर आपकी स्मार्टवॉच पर एक खाता जुड़ा है, तो Gmail उस Google खाते में अपने-आप साइन इन हो जाता है.
  • अगर आपकी स्मार्टवॉच पर एक से ज़्यादा खाते इस्तेमाल किए जा रहे हैं, तो Gmail आपसे वह खाता चुनने के लिए कहता है जिसे आपको चालू करना है.
  • किसी दूसरे ऐक्टिव Gmail खाते पर स्विच करने के लिए:
    1. अपनी स्मार्टवॉच पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    2. मेन्यू पर टैप करें.
    3. अपना ईमेल पता टैप करें.
    4. वह ईमेल पता चुनें जिस पर आपको स्विच करना है इसके बाद स्विच करें चुनें.

ध्यान दें: टाइल और Android घड़ी के विजेट में उस खाते का इस्तेमाल होता है जो Gmail ऐप्लिकेशन में चालू है.

अपनी स्मार्टवॉच पर Gmail की सूचनाएं देखना

Gmail के Android घड़ी के विजेट जोड़ना

अहम जानकारी: Wear OS स्मार्टवॉच के हिसाब से, इनमें से कुछ चरण अलग हो सकते हैं.

स्मार्टवॉच की होम स्क्रीन पर कितने नए ईमेल मौजूद हैं, यह जानने के लिए Android घड़ी का विजेट जोड़ें. इस संख्या में वे नए ईमेल शामिल हैं जो आपके इनबॉक्स में पिछली बार खोले जाने के बाद आए थे.

  1. स्मार्टवॉच की होम स्क्रीन पर, स्क्रीन को दबाकर रखें.
  2. बदलाव करें edit पर टैप करें.
  3. Android घड़ी के विजेट में बदलाव करने वाली स्क्रीन पर जाएं.
  4. उस Android घड़ी के विजेट पर टैप करें जिसे बदलना है.

Gmail टाइल जोड़ना

अहम जानकारी: Wear OS स्मार्टवॉच के हिसाब से, इनमें से कुछ चरण अलग हो सकते हैं.

टाइल में आपके दो नए ईमेल दिख रहे हैं. सबसे नीचे, आपको उपलब्ध नए ईमेल की संख्या दिखेगी. टाइल जोड़ने का तरीका जानें.

  1. अपनी स्मार्टवॉच की होम स्क्रीन पर टाइल पर जाने के लिए, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करें.
  2. टाइल को दबाकर रखें.
  3. सबसे नीचे, जोड़ें add पर टैप करें.
  4. "कैरसेल में जोड़ें" में जाकर, Gmail टाइल चुनें.

अपना इनबॉक्स मैनेज करना

अहम जानकारी: आपके इनबॉक्स का लेआउट, Gmail की मौजूदा सेटिंग के हिसाब से होता है. अपने इनबॉक्स का लेआउट बदलने के लिए, Gmail की सेटिंग अपडेट करें.

अपने सबसे ज़रूरी ईमेल पर फ़ोकस करने के लिए, मुख्य इनबॉक्स में मौजूद गै़र-ज़रूरी ईमेल को फ़िल्टर करें.

  1. अपनी स्मार्टवॉच पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह ईमेल ढूंढें जिसे मैनेज करना है.
  3. कोई विकल्प चुनें.
    • स्टार का निशान लगाना: ईमेल में सबसे नीचे दाईं ओर, स्टार पर टैप करें.
    • संग्रहित करने के लिए: दाईं से बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, संग्रहित करें पर टैप करें. पहले जैसा करने के लिए, पहले जैसा करें पर टैप करें.
    • मिटाने के लिए: दाईं से बाईं ओर स्वाइप करें. इसके बाद, मिटाएं पर टैप करें. पहले जैसा करने के लिए, पहले जैसा करें पर टैप करें.

ध्यान दें: व्यवस्थित किए गए ईमेल देखने के लिए, इनबॉक्स में सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू पर टैप करें.

अपने ईमेल देखना

  1. अपनी स्मार्टवॉच पर, Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ईमेल पर टैप करें.
  3. कोई विकल्प चुनें.
    • संग्रहित करना : किसी ईमेल को संग्रहित करने के बाद, ईमेल को इनबॉक्स से बाहर ले जाया जाता है. जब कोई व्यक्ति उन ईमेल का जवाब देता है, तो संग्रहित किए गए ईमेल आपके इनबॉक्स में वापस आ जाते हैं.
    • मिटाना : किसी ईमेल को मिटाने पर, ईमेल को ट्रैश में ले जाया जाता है. मिटाए गए ईमेल, 30 दिनों तक ट्रैश में मौजूद रहते हैं. इसके बाद, उन्हें आपके खाते से हमेशा के लिए मिटा दिया जाता है और उन्हें वापस नहीं पाया जा सकता.
    • स्टार का निशान लगाना : जब आप Gmail में ईमेल पर स्टार का निशान लगाते हैं, तो आप उन्हें महत्वपूर्ण के रूप में चिह्नित करते हैं. ईमेल को 'ज़रूरी' के तौर पर मार्क करें, ताकि उन्हें बाद में ढूंढने के लिए आपको याद दिलाया जा सके.
    • 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क करना: अगर आपको किसी ईमेल को बाद में पढ़ना याद रखना है, तो उसे 'नहीं पढ़ा गया' के तौर पर मार्क किया जा सकता है.
    • फ़ोन पर खोलना: अगर आपको किसी ईमेल को बड़ी स्क्रीन पर देखना है या कोई ऐसी कार्रवाई करनी है जो काम नहीं करती, तो आप उसे अपने फ़ोन पर खोल सकते हैं.
    • किसी एक व्यक्ति को जवाब देना या सभी को जवाब देना: आपके पास भेजने वाले व्यक्ति या उन सभी लोगों को जवाब देने का विकल्प होता है जिन्हें ईमेल मिला है, वे इमोजी, बोलकर लिखवाने की सुविधा या टेक्स्ट के ज़रिए जवाब दे सकते हैं.
      • इमोजी: जवाब देने के लिए इमोजी मेन्यू खोलने के लिए, इमोजी पर टैप करें.
      • बोलकर टाइप या एडिट करवाने की सुविधा: बोलकर टाइप या एडिट करवाने की सुविधा का इस्तेमाल करके जवाब देने के लिए, माइक्रोफ़ोन पर टैप करें.
      • टाइप करके जवाब देना: टाइप करके जवाब देने के लिए, कीबोर्ड पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7192171434084690665
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false