Drive for desktop की मदद से फ़ाइलों के डुप्लीकेट वर्शन बनाना और उन्हें स्ट्रीम करना

Drive for desktop में फ़ाइलों को सिंक करने के लिए, डुप्लीकेट वर्शन बनाने या स्ट्रीम करने की सुविधा का इस्तेमाल करें.

  • जब उपयोगकर्ताओं के पास एक भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शन होता है, तो आम तौर पर वे अपने कंप्यूटर पर, Google Drive में मौजूद फ़ाइलों पर काम करने के लिए, स्ट्रीमिंग का विकल्प चुनते हैं. फ़ाइलों को मुख्य रूप से क्लाउड पर सेव किया जाता है. हालांकि, ऐक्सेस करने पर वे ऑफ़लाइन उपलब्ध हो जाती हैं.
  • डुप्लीकेट वर्शन बनाने का विकल्प चुनकर, तय करें कि 'मेरी ड्राइव' में सेव की गई फ़ाइलें, आपके डिवाइस स्टोरेज में कहां दिखें. इसके अलावा, डिवाइस पर मौजूद फ़ाइलों का बैक अप क्लाउड पर लिया जा सकता है. फ़ाइलों के डुप्लीकेट वर्शन, हमेशा आपके कंप्यूटर और क्लाउड पर सेव होंगे. इन्हें ऑफ़लाइन भी ऐक्सेस किया जा सकता है.

स्ट्रीम की गई या डुप्लीकेट फ़ाइलों में किसी भी डिवाइस पर किया गया बदलाव, हर जगह दिखता है. दोनों मामलों में, Drive for desktop ऐप्लिकेशन अब भी आपको डेस्कटॉप पर Google Drive में मौजूद सभी फ़ाइलों और फ़ोल्डर को ब्राउज़ करने की सुविधा देता है. 

यहां दी गई टेबल की मदद से तय करें कि फ़ाइल को स्ट्रीम करना है या उसका डुप्लीकेट वर्शन बनाना है: 

  स्ट्रीम करने की सुविधा डुप्लीकेट वर्शन बनाने की सुविधा
इस्तेमाल करने का तरीका इंटरनेट कनेक्शन ज़रूरी है. हार्ड ड्राइव का कम इस्तेमाल होता है और कॉन्टेंट को क्लाउड पर सुरक्षित तरीके से सेव किया जाता है. क्लाउड फ़ाइलें तब भी ऐक्सेस की जा सकती हैं, जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन न हो या Drive for desktop ऐप्लिकेशन न चल रहा हो.
डिवाइस का स्टोरेज फ़ाइलें और फ़ोल्डर, क्लाउड पर सेव किए जाते हैं. डिवाइस का स्टोरेज सिर्फ़ तब इस्तेमाल किया जाता है, जब कंप्यूटर पर मौजूद फ़ाइलों या हाल ही में इस्तेमाल की गई और अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली फ़ाइलों पर काम किया जाता है. फ़ाइलों और फ़ोल्डर को क्लाउड पर और आपके डिवाइस की हार्ड ड्राइव में सेव किया जाता है.
उपलब्धता और ऐक्सेस
  • फ़ाइलें तब तक सिर्फ़ ऑनलाइन उपलब्ध होती हैं, जब तक कि उन्हें Drive for desktop की मदद से ऑफ़लाइन उपलब्ध नहीं कराया जाता.
  • macOS पर Finder या Windows पर File Explorer का इस्तेमाल करके, फ़ाइलें ऐक्सेस की जा सकती हैं.
  • फ़ाइलों को सिर्फ़ तब ऐक्सेस किया जा सकता है, जब Drive for desktop चालू हो.
  • फ़ाइलें ऑफ़लाइन और ऑनलाइन उपलब्ध होती हैं.
  • macOS पर Finder या Windows पर File Explorer का इस्तेमाल करके, फ़ाइलें ऐक्सेस की जा सकती हैं.
साथ काम करने वाले ड्राइव टाइप शेयर की गई ड्राइव, अन्य कंप्यूटर, और बैक-अप के लिए इस्तेमाल किए गए यूएसबी डिवाइसों में मौजूद फ़ाइलों के लिए, सिर्फ़ स्ट्रीम करने का विकल्प उपलब्ध होता है. 'मेरी ड्राइव' में मौजूद फ़ाइलों को स्ट्रीम किया जा सकता है या उनका डुप्लीकेट वर्शन बनाया जा सकता है. डिवाइस के फ़ोल्डर या डेस्कटॉप में मौजूद फ़ाइलों के ही डुप्लीकेट वर्शन बनाए जा सकते हैं. 'मेरी ड्राइव' में मौजूद फ़ाइलों को स्ट्रीम किया जा सकता है या उनके डुप्लीकेट वर्शन बनाए जा सकते हैं.
ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल से होने वाला असर कुछ ऐप्लिकेशन, ऐसे एपीआई के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं जिनकी वजह से फ़ाइलों को स्ट्रीम करना मुश्किल हो जाता है. फ़ाइलों का डुप्लीकेट वर्शन बनाने पर, आपके लिए उन ऐप्लिकेशन को ऐक्सेस करना आसान हो जाता है जिनका इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग, हाई रिज़ॉल्यूशन वाली फ़ोटो की एडिटिंग या बहुत ज़्यादा लिखने के लिए किया जाता है.
 

अहम जानकारी: 

  • 'मेरी ड्राइव' में मौजूद फ़ाइलों के डुप्लीकेट वर्शन बनाए जा सकते हैं या उन्हें स्ट्रीम किया जा सकता है.
  • आपके डिवाइस के अन्य फ़ोल्डर के सिर्फ़ डुप्लीकेट वर्शन बनाए जा सकते हैं ज़्यादा जानें.
  • शेयर की गई ड्राइव को सिर्फ़ स्ट्रीम किया जा सकता है. 
  • macOS के नए वर्शन में स्ट्रीम करने का तरीका अलग हो सकता है. जानें कि macOS, फ़ाइल स्ट्रीमिंग पर कैसे असर डालता है.

'मेरी ड्राइव' में मौजूद फ़ाइलों को स्ट्रीम करना या उसका डुप्लीकेट वर्शन बनाना

  1. Drive for desktop खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद प्राथमिकता पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, Drive में मौजूद फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  4. "मेरी ड्राइव सिंक करने के विकल्प" में जाकर, फ़ाइलें स्ट्रीम करें या फ़ाइलों के डुप्लीकेट वर्शन बनाएं को चुनें.
डुप्लीकेट वर्शन बनाने के बजाय स्ट्रीम करने का विकल्प चुनने पर
  • आपके कंप्यूटर पर, फ़ाइल की जगह बदल जाती है. 
    • स्ट्रीम करते समय, फ़ाइलें आपके कंप्यूटर पर वर्चुअल ड्राइव में सेव रहती हैं.
    • डुप्लीकेट वर्शन बनाते समय, फ़ाइलें आपके कंप्यूटर पर किसी फ़ोल्डर में सेव हो जाती हैं. 
  • 'मेरी ड्राइव' में मौजूद फ़ाइलों के डुप्लीकेट वर्शन वाला फ़ोल्डर अब सिंक नहीं होगा.

डुप्लीकेट वर्शन बनाने के बजाय स्ट्रीम करने का विकल्प चुनने के लिए:

  1. Drive for desktop खोलें.
  2. पक्का करें कि आपके डिवाइस पर मौजूद फ़ाइलें, क्लाउड पर सिंक हो गई हों.
  3. सेटिंग सेटिंग इसके बाद प्राथमिकता पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर, Drive में मौजूद फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  5. "मेरी ड्राइव सिंक करने के विकल्प" में जाकर, फ़ाइलें स्ट्रीम करें को चुनें.
  6. Drive for desktop को बंद करें.
  7. डुप्लीकेट फ़ोल्डर मिटाएं.

अहम जानकारी:

  • डेटा को मिटने से बचाने के लिए, फ़ोल्डर को मिटाने या उसकी जगह बदलने से पहले पक्का करें कि आपने सभी फ़ाइलें सिंक कर ली हैं.
  • Windows डिवाइसों पर, Drive for desktop को बंद करने के बाद ही, 'मेरी ड्राइव' में मौजूद फ़ाइलों के डुप्लीकेट वर्शन हटाए जा सकते हैं.
स्ट्रीम करने के बजाय डुप्लीकेट वर्शन बनाने का विकल्प चुनने पर
 
  • स्विच करने पर, मेरी ड्राइव में मौजूद फ़ाइलें आपके चुने हुए फ़ोल्डर में डाउनलोड होती हैं. 
  • अगर चुने गए फ़ोल्डर में पहले से फ़ाइलें मौजूद हैं, तो Drive for desktop क्लाउड में पहले से मौजूद फ़ाइलों को कॉपी न करने की कोशिश करता है. 
    • अगर किसी फ़ाइल का कॉन्टेंट, क्लाउड में मौजूद किसी फ़ाइल के कॉन्टेंट से अलग है, तो 'Drive for desktop दोनों को ही बनाए रखता है.
  • ऐसी फ़ाइलें अपलोड की जाएंगी जो क्लाउड पर पहले से मौजूद नहीं हैं.
  • आपके नए मेरी ड्राइव का शॉर्टकट दिखाने के लिए, Google Drive की फ़ाइलों को स्ट्रीम की जाने वाली फ़ाइलों की जगह अपडेट हो जाती है. 
  • शेयर की गई ड्राइव, अन्य कंप्यूटर, और बैक अप के लिए इस्तेमाल किए गए यूएसबी डिवाइस अब भी दिख रहे हैं. इन्हें अब भी स्ट्रीम किया जा सकता है.

डुप्लीकेट वर्शन बनाने के बजाय स्ट्रीम करना:

  1. Drive for desktop को खोलें.
  2. सेटिंग सेटिंग इसके बाद प्राथमिकता पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर, Drive में मौजूद फ़ोल्डर पर क्लिक करें.
  4. "मेरी ड्राइव सिंक करने के विकल्प" में जाकर, फ़ाइलों के डुप्लीकेट वर्शन बनाएं को चुनें.
  5. Drive for desktop को बंद करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5911531775741500113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
99950
false
false