Gmail के इवेंट मैनेज करना

Google Calendar में, Gmail के इन इवेंट को मैनेज किया जा सकता है:

  • फ़्लाइट, ट्रेन, और बस की बुकिंग
  • होटल और रेस्टोरेंट की बुकिंग
  • टिकट वाले इवेंट, जैसे कि फ़िल्में और कॉन्सर्ट

अगर आपको Gmail के किसी इवेंट को अब Calendar में नहीं देखना है या उसकी 'किसको दिखे' की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलनी है, तो आपके पास उस इवेंट को मिटाने या Calendar की सेटिंग बदलने का विकल्प होता है.

अगर आपको Gmail का कोई भी इवेंट Calendar में नहीं देखना है, तो Gmail की सेटिंग में जाएं और स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग बंद करें.

स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

अहम जानकारी: Gmail के इवेंट, इन खातों के लिए उपलब्ध नहीं हैं:

  • सरकारी खाते
  • डेटा को दूसरी जगह भेजने पर पाबंदी लगाने वाले Google खाते
  • ऐसे Google खाते जिनमें Gmail नहीं है

इवेंट की जानकारी देखना और अपडेट करना

इवेंट की जानकारी देखना

Google Calendar ऐप्लिकेशन में या किसी ब्राउज़र पर Google Calendar में अपने इवेंट को खोलने पर, आपको उस इवेंट की जगह या फ़्लाइट की बुकिंग की पुष्टि करने वाले नंबर जैसी जानकारी दिखेगी. आपको उस ईमेल का लिंक भी दिखेगा जिससे इवेंट बनाया गया है.

अगर आपने Google Calendar की जगह किसी अन्य ऐप्लिकेशन या कंप्यूटर प्रोग्राम से अपने इवेंट सिंक किए हैं, तो भी आपको अपने Gmail के इवेंट दिखेंगे. हालांकि, आपको उन इवेंट की कुछ जानकारी नहीं दिखेगी.

आपके इवेंट में होने वाले अपडेट

इवेंट को अपने कैलेंडर में जोड़ देने पर, उसमें नई जानकारी लगातार अपडेट होती रहेगी. उदाहरण के लिए, अगर आपने अपने डिनर के रिज़र्वेशन का समय बदला है और आपको उसकी पुष्टि करने वाला ईमेल मिला है, तो आपके कैलेंडर में भी वह समय बदल जाएगा.

ध्यान दें: आपके किए गए बदलाव सिर्फ़ आपके कैलेंडर पर दिखेंगे.

सूचनाएं

आपको अपनी डिफ़ॉल्ट सूचना सेटिंग के आधार पर Gmail के इवेंट की सूचनाएं मिलेंगी. आपके पास किसी इवेंट के लिए खास तौर पर सूचना सेटिंग बदलने या अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलने का विकल्प है. सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानें.

फ़्लाइट के बारे में सूचनाएं

अगर आपने Assistant की सुविधा वाले डिवाइस के लिए, निजी खोज नतीजे दिखाने की सुविधा चालू की है, तो आपको "निकलने का समय हो गया है" की सूचना मिल सकती है. इससे आपको जानकारी मिलेगी कि समय पर हवाई अड्डे पहुंचने के लिए आपको कब निकलना चाहिए. Assistant की सुविधा वाले डिवाइसों के लिए निजी खोज नतीजे पाने की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

Gmail के इवेंट हटाना

अपने कैलेंडर से कोई खास इवेंट मिटाया जा सकता है या Gmail के इवेंट अपने-आप बनने की सुविधा बंद की जा सकती है.

किसी खास इवेंट को मिटाना
  1. Google Calendar खोलें Calendar.
  2. इवेंट पर क्लिक करें.
  3. मिटाएं मिटाएं पर क्लिक करें.
Gmail में बनाए गए इवेंट न दिखाना

Gmail के इवेंट दिखाने की सेटिंग बंद करने पर, Gmail का कोई भी इवेंट आपके कैलेंडर पर नहीं दिखेगा. अगर आप इस सेटिंग को वापस चालू करते हैं, तो Gmail के सभी इवेंट फिर से दिखाए जाएंगे.

  1. Google Calendar खोलें Calendar.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंगइसके बादसेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "Gmail के इवेंट" में जाकर, "Gmail से अपने-आप बनने वाले इवेंट मेरे कैलेंडर पर दिखाएं" विकल्प के बगल में मौजूद बॉक्स से सही का निशान हटाएं.
  4. पेज में सबसे नीचे, सेव करें पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: अगर आपको Gmail से अपने-आप इवेंट बनाए जाने की सुविधा नहीं चाहिए, तो Gmail की सेटिंग में जाएं और स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक बनाने की सुविधा को बंद करें.

आपके इवेंट कौन देख सकता है

Gmail से आपके कैलेंडर में जोड़े गए इवेंट डिफ़ॉल्ट रूप से सिर्फ़ आपको दिखते हैं, भले ही आपने किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपना कैलेंडर शेयर किया हो. ये इवेंट, उन लोगों को भी नहीं दिखते जिनके पास आपके कैलेंडर में "बदलाव करने और शेयर करने की प्रक्रिया को मैनेज करने" का ऐक्सेस है. इन्हें आपके वे सहकर्मी या साथी भी नहीं देख सकते जो आम तौर पर आपके इवेंट देख सकते हैं. कैलेंडर शेयर करने पर, आपको यह सेटिंग बदलने का विकल्प मिलता है कि कोई इवेंट या डिफ़ॉल्ट रूप से आपके Gmail के इवेंट किसको दिखें.

ध्यान दें: अगर किसी व्यक्ति के पास ऐसा डिवाइस है जिसमें आपने अपने Google खाते से लॉग इन किया हुआ है, तो वह आपके सभी कैलेंडर इवेंट देख सकेगा. इनमें Gmail के इवेंट भी शामिल हैं.

यह सेटिंग बदलना कि इवेंट डिफ़ॉल्ट रूप से किसको दिखें

अहम जानकारी: आपको यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपने अपने कैलेंडर को कम से कम किसी एक अन्य व्यक्ति के साथ शेयर किया हो.

  1. Google Calendar खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग सेटिंगइसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. "Gmail के इवेंट" के बगल में मौजूद 'किसको दिखे' वाला कोई विकल्प चुनें. आपसे पूछा जाएगा कि नई 'किसको दिखे' सेटिंग, सिर्फ़ नए इवेंट पर लागू करें या मौजूदा और नए, दोनों तरह के इवेंट पर.
  4. पेज में सबसे नीचे, सेव करें पर क्लिक करें.
यह सेटिंग बदलना कि कोई इवेंट किसको दिखे

अहम जानकारी: आपको यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपने अपने कैलेंडर को कम से कम किसी एक अन्य व्यक्ति के साथ शेयर किया हो.

  1. Google Calendar खोलें.
  2. इवेंट खोलें.
  3. "किसको दिखे" के बगल में, कोई एक विकल्प चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.
'किसको दिखे' सेटिंग के विकल्प
  • निजी – आपके इवेंट की जानकारी वे लोग ही देख सकेंगे जिनके पास आपके कैलेंडर में बदलाव करने का ऐक्सेस है. अगर कोई व्यक्ति आपका कैलेंडर सिर्फ़ देख सकता है और उसमें बदलाव नहीं कर सकता, तो उसे इवेंट की जानकारी की जगह सिर्फ़ "व्यस्त" लिखा दिखेगा.
  • कैलेंडर की डिफ़ॉल्ट सेटिंग – आपके कैलेंडर की डिफ़ॉल्ट सेटिंग के हिसाब से, जिस भी व्यक्ति के पास आपके इवेंट की जानकारी देखने का ऐक्सेस है वह आपके Gmail के इवेंट का नाम और समय देख सकेगा. जिन लोगों के पास आपके इवेंट में बदलाव करने का ऐक्सेस है वे ही ईमेल से जोड़ी गई अन्य जानकारी देख सकेंगे. जैसे- पुष्टि करने वाले नंबर, फ़्लाइट की स्थिति या फ़ोन नंबर.
    अहम जानकारी: अगर आपने कैलेंडर को सार्वजनिक तौर पर शेयर करने की सेटिंग को डिफ़ॉल्ट रूप से चालू कर रखा है, तो ऊपर दिए गए विकल्प को चुनने पर आपके Gmail का इवेंट भी सार्वजनिक तौर पर दिखने लगेगा.
  • सार्वजनिक – कैलेंडर को सार्वजनिक तौर पर शेयर करने पर, उसे देख सकने वाले सभी लोगों को आपका इवेंट दिखेगा. यह विकल्प डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर उपलब्ध नहीं है. इसे किसी इवेंट के लिए अलग से ही चुना जा सकता है.

अगर आपको ठीक से पता नहीं कि कैलेंडर कैसे शेयर किया जाता है, तो 'किसको दिखाई दे' सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

समस्या का हल

Calendar में Gmail के इवेंट का न दिखना

ऐसा हो सकता है कि Gmail का कोई इवेंट, Calendar में न दिखे, क्योंकि:

आपको ईमेल सीधे नहीं मिला है

इवेंट तब नहीं दिखेंगे, जब ईमेल:

  • ईमेल पाने वाले लोगों की सूची पर भेजा गया हो
  • आपको कॉपी में रखकर भेजा गया हो
  • किसी अन्य ईमेल खाते से रीडायरेक्ट किया गया हो

पुष्टि करने वाले ईमेल को कुछ खास तरह के कारोबारों ने न भेजा हो

Calendar में, सिर्फ़ वे इवेंट जोड़े जाते हैं जिनकी पुष्टि करने वाले ईमेल कुछ खास तरह के कारोबारों ने भेजे हों. ऐसे इवेंट यहां दिए गए हैं:

  • फ़्लाइट, ट्रेन, और बस की बुकिंग
  • होटल और रेस्टोरेंट की बुकिंग
  • टिकट वाले इवेंट, जैसे कि फ़िल्में और कॉन्सर्ट

आपने Gmail में स्मार्ट फ़ीचर और मनमुताबिक बनाने की सेटिंग बंद कर दी है

Gmail के इवेंट देखने के लिए, आपको:

समस्या की शिकायत करना

कौनसी समस्या होने पर शिकायत करनी चाहिए

  • इवेंट Gmail से नहीं जोड़ा गया है. समस्या की शिकायत करने से पहले, पक्का कर लें कि आपको जो ईमेल मिला है वह किसी कारोबार का है. साथ ही, वह फ़्लाइट, होटल, रेस्टोरेंट के आरक्षण या टिकट वाले इवेंट के बारे में है.
  • इस इवेंट के बारे में दी गई जानकारी गलत या अधूरी थी.
  • इवेंट आपसे नहीं जुड़ा है. यह पता लगाने के लिए कि इवेंट किस ईमेल से आया है, इवेंट खोलें और सोर्स ईमेल देखें (Google Calendar ऐप्लिकेशन में) या यूआरएल खोलें (कंप्यूटर पर) को चुनें.

शिकायत करने का तरीका

अपनी समस्या के बारे में हमें ज़्यादा जानकारी देने के लिए, Gmail के इवेंट से जुड़ी समस्याओं की शिकायत करने का तरीका जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8681539550798181296
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false