इवेंट बनाना

आप अपने कंप्यूटर या डिवाइस से Google Calendar इवेंट बना सकते हैं.

इवेंट बनाने के तरीके

अपने कैलेंडर में किसी खाली समय पर क्लिक करें
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. ज़रूरी नहीं: अगर आप अपने इवेंट में मेहमानों को जोड़ना चाहते हैं, तो बाईं ओर लोगों को खोजें पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने मेहमानों के नाम लिखना शुरू करें.
  3. कैलेंडर में किसी ऐसे समय पर क्लिक करें जिसमें पहले से कोई इवेंट शेड्यूल नहीं किया गया हो.
  4. इवेंट को एक नाम दें और उसमें बाकी जानकारी जोड़ें
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: ज़्यादा लंबे समय तक चलने वाला इवेंट बनाने के लिए, समय चुनने के दौरान अपने माउस को खींचकर पेज के निचले हिस्से में ले जाएं.

अपने कंप्यूटर में 'बनाएं' बटन पर क्लिक करके
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. ज़रूरी नहीं: अगर आप अपने इवेंट में मेहमानों को जोड़ना चाहते हैं, तो बाईं ओर लोगों को खोजें पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने मेहमानों के नाम लिखना शुरू करें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर कोने में, बनाएं जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. इवेंट को एक नाम दें और उसमें बाकी जानकारी जोड़ें
  5. पेज में सबसे ऊपर मौजूद, सेव करें पर क्लिक करें.
फटाफट इवेंट बनाना

अगर आपको टेक्स्ट बॉक्स में "नाम और समय जोड़ें" दिखता है, तो किसी खास समय के लिए फटाफट इवेंट बनाया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. उस तारीख के बगल में मौजूद खाली जगह पर क्लिक करें जहां इवेंट जोड़ना है.
  3. अपने इवेंट का नाम और समय डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें. Calendar आपके सेट किए हुए समय पर, अपने-आप एक इवेंट बना देगा.

उदाहरण:

  • शाम 5 बजे, टेनिस प्रैक्टिस
  • शाम 7 बजे, खाना

सलाह: कीबोर्ड शॉर्टकट Shift + C का इस्तेमाल करके, किसी भी व्यू में फटाफट इवेंट बनाया जा सकता है.

शेयर किए गए कैलेंडर में कोई इवेंट बनाना

अहम जानकारी: शेयर किए गए कैलेंडर में इवेंट बनाने के लिए:
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendarखोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, बनाएं जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. इवेंट को नाम दें और जानकारी जोड़ें.
  4. सबसे नीचे, Calendar इवेंट के बगल में, कैलेंडर के नाम पर क्लिक करें.
  5. कैलेंडर के नाम के बगल में, डाउन ऐरो नीचे तीर पर क्लिक करें. आपको उन सभी कैलेंडर की एक सूची दिखेगी जिनके लिए आप इवेंट बना सकते हैं.
  6. अपना पसंदीदा कैलेंडर चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें. इवेंट की जानकारी में, कैलेंडर के नाम के साथ-साथ उसे बनाने वाले व्यक्ति का नाम भी दिखता है.

सलाह: आप जन्मदिन या छुट्टियों के कैलेंडर के लिए, इवेंट नहीं बना सकते.

इवेंट के विकल्प

पूरे दिन चलने वाला इवेंट बनाना
  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2.  सबसे ऊपर, बाईं ओर कोने में, बनाएं जोड़ें पर क्लिक करें.
  3. अपने इवेंट की जानकारी डालें.
  4. तारीख और समय के नीचे, पूरे दिन के बगल में दिए बॉक्स में सही का निशान लगाएं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

आपको उस दिन के लिए, पेज में सबसे ऊपर पूरे दिन के इवेंट दिखेंगे.

बार-बार होने वाला इवेंट बनाएं

बार-बार होने वाला इवेंट बनाया जा सकता है. बार-बार होने वाला इवेंट बनाने और उसे मैनेज करने का तरीका जानें.

वीडियो मीटिंग जोड़ना

अगर ऑफ़िस या स्कूल के लिए Calendar का इस्तेमाल किया जाता हो, तो उसमें Meet वीडियो मीटिंग की सुविधा जोड़ दी जाती है. ऐसा तब होता है, जब बुलाए गए लोगों को जोड़ने के बाद सेव पर क्लिक किया जाता है.

कोई वीडियो मीटिंग मैन्युअल तरीके से जोड़ने के लिए, Google Meet वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग जोड़ें चुनें. सेव करें पर क्लिक करें.

सलाह: अगर ऑफ़िस या स्कूल के लिए Calendar का इस्तेमाल किया जाता हो, तो G Suite Marketplace से किसी तीसरे पक्ष के कॉन्फ़्रेंसिंग ऐप्लिकेशन जोड़े जा सकते हैं. Calendar के कुछ और टूल पाएं.

लाइव स्ट्रीमिंग जोड़ना

अगर ऑफ़िस या स्कूल के लिए Calendar और Google Meet का इस्तेमाल किया जाता हो, तो इवेंट में एक साथ 1,00,000 लोगों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा जोड़ी जा सकती है. यह सुविधा सिर्फ़ इवेंट देखने के लिए होती है. वीडियो मीटिंग को लाइव स्ट्रीम करने का तरीका जानें.

अपने इवेंट के लिए रंग चुनना

इवेंट बनाते समय वह रंग चुना जा सकता है जिसमें वह इवेंट आपके कैलेंडर में दिखेगा. इवेंट के लिए चुने गए रंग को लोग तभी देख सकेंगे जब आपने उन्हें आपके कैलेंडर में बदलाव करने की अनुमति दी हो. अपने कैलेंडर की अनुमतियों को मैनेज करने का तरीका जानें.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. Calendar में पहले से मौजू़द किसी इवेंट पर राइट क्लिक करें. फिर, रंग चुनें.

अपने बनाए हुए इवेंट में बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. जिस इवेंट में बदलाव करना है, उस पर क्लिक करें. अगर आपको, इवेंट में बदलाव करें इवेंट में बदलाव करें विकल्प दिखे, तो उस पर क्लिक करें.
  3. अपने इवेंट में बदलाव करें.
  4. पेज में सबसे ऊपर मौजूद, सेव करें पर क्लिक करें.

मेहमानों को अपने इवेंट में बदलाव करने की अनुमति देना

मेहमानों को इवेंट की जानकारी में बदलाव करने की अनुमति दी जा सकती है. जैसे कि कमरे जोड़ना, समय बदलना या अटैचमेंट जोड़ना.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Calendar खोलें.
  2. इवेंट पर क्लिक करें इसके बाद इवेंट में बदलाव करें इवेंट में बदलाव करें.
  3. दाईं ओर, “मेहमान के लिए अनुमतियां” सेक्शन में जाकर, “इवेंट में बदलाव करें” को चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपने “मेहमान इवेंट में बदलाव कर सकते हैं" विकल्प चुना है, तो आपकी तरह वे भी उस इवेंट को मैनेज कर सकते हैं.

समस्याएं हल करना

इवेंट सेव नहीं कर पा रहे हैं

नीचे बताई गई बातों को इसी क्रम में आज़माएं:

  1. पेज को रीफ़्रेश करें.
  2. अपने ब्राउज़र की कैश मेमोरी और कुकी को हटाएं.
  3. पक्का करें कि JavaScript चालू है.
  4. Google Calendar से साइन आउट करें.
  5. अपना ब्राउज़र बंद करें.
  6. अपना ब्राउज़र खोलें और Google Calendar में फिर से साइन इन करें. वेब ब्राउज़र में "http" के बजाय "https" का इस्तेमाल करें.

अगर कैलेंडर सिंक करने के लिए किसी तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो फिर से साइन इन करने से पहले सिंक बंद करके देखें.

मेहमान को जोड़ते समय, उनका संपर्क सुझाव के तौर पर नहीं दिखता
मान्य ईमेल पते वाले संपर्क ही सुझावों के तौर पर दिखते हैं.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9408649343978911024
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
88
false
false