सूचना

इस सहायता केंद्र पर Merchant Center Next और Merchant Center के क्लासिक वर्शन, दोनों का कॉन्टेंट उपलब्ध है. हर लेख में सबसे ऊपर दिए गए लोगो को देखें. इससे पता चलेगा कि क्या आपको Merchant Center के उसी वर्शन का लेख दिख रहा है जिसका इस्तेमाल किया जा रहा है. 

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) को लागू करने के बारे में अपडेट

नवंबर 2021 से लागू होने वाले बदलाव

Merchant Center के क्लासिक वर्शन पर लेख के हेडर के लिए पसंद का आइकॉन.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए, सीमित परफ़ॉर्मेंस पर लागू होने वाले नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीकों (एनफ़ोर्समेंट) को लागू किया जा रहा है. इसके ज़रिए, शॉपिंग विज्ञापनों और मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग के लिए भी, सामान के लेवल पर नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीकों (एनफ़ोर्समेंट) को लागू किया जाएगा. साथ ही, उन प्रॉडक्ट पर नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) को लागू किया जाएगा जिनके लिए यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर, जैसे कि जीटीआईएन [gtin], एमपीएन [mpn], और ब्रैंड [brand] मौजूद नहीं हैं.

अब तक, अगर किसी प्रॉडक्ट लिस्टिंग में ये ज़रूरी एट्रिब्यूट मौजूद नहीं होते थे, तो प्रॉडक्ट को तुरंत अस्वीकार कर दिया जाता था. साथ ही, उसे मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग से भी हटा दिया जाता था. जिन प्रॉडक्ट में इस तरह के एट्रिब्यूट मौजूद नहीं हैं उन्हें सीमित परफ़ॉर्मेंस पर लागू होने वाले नीति उल्लंघन ठीक करने के तरीके (एनफ़ोर्समेंट) लागू होने के बाद, लिस्टिंग में दिखाया जा सकेगा. हालांकि, ऐसे प्रॉडक्ट की परफ़ॉर्मेंस सीमित हो सकती है. 

प्रॉडक्ट की डेटा क्वालिटी से जुड़े उल्लंघन होने पर, इससे जुड़ी चेतावनियां मिलने और प्रॉडक्ट को अस्वीकार किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें

प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर की ज़रूरी शर्तें: सभी प्रॉडक्ट के लिए, यूनीक प्रॉडक्ट आइडेंटिफ़ायर का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल करना ज़रूरी है. अगर ये ज़रूरी एट्रिब्यूट (जीटीआईएन [gtin], एमपीएन [mpn], और/या ब्रैंड [brand]) नहीं दिए जाते, तब भी लिस्टिंग में आपके प्रॉडक्ट दिखेंगे. हालांकि, उनकी परफ़ॉर्मेंस सीमित हो सकती है.

मुफ़्त में दिखाई जाने वाली लिस्टिंग में अपना प्रॉडक्ट दिखाने के लिए, डेटा से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें


 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2534201521417372781
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
71525
false
false