Entertainment Plus के ज़रिए अलग-अलग चैनल जोड़ना या उनका बंडल जोड़ना

छूट वाली कीमत पर Max, STARZ, और SHOWTIME का आनंद लेने के लिए, Entertainment Plus वाले ऐड-ऑन बंडल के लिए साइन अप करें. आप चाहें, तो Entertainment Plus के हमारे किसी एक ऐड-ऑन को चुनें.

अपने हिसाब से सबसे सही ऐड-ऑन चुनने के लिए, यहां दी गई जानकारी पढ़ें. इससे आपको पता चलेगा कि अलग-अलग तरह के ऐड-ऑन के साथ आपको कौन-कौनसी सुविधाएं मिलती हैं और उन्हें खरीदने का क्या तरीका है.

Entertainment Plus खरीदने पर आपको ये सुविधाएं मिलती हैं:

  • Max
  • STARZ
  • Showtime

Entertainment Plus में आपको इन तीनों नेटवर्क के लिए हर महीने 29.99 डॉलर चुकाने पड़ते हैं.

ध्यान रखें
  • Entertainment Plus को बिना शुल्क के आज़माने का विकल्प उपलब्ध नहीं है. हालांकि, नेटवर्क के बंडल की सदस्यता लेने से पहले, साइन अप करके अलग-अलग नेटवर्क आज़माए जा सकते हैं.
  • अगर आपने किसी ऐड-ऑन के तौर पर पहले से ही Entertainment Plus के चैनलों की सदस्यता ली है, तो:
    • आपसे Entertainment Plus की सदस्यता का पेमेंट अपने-आप नहीं लिया जाएगा.
    • अगर इसके बावजूद आपको Entertainment Plus के लिए साइन अप करना है, तो आपको पहले इन अलग-अलग ऐड-ऑन की सदस्यता छोड़नी होगी. इसके बाद, Entertainment Plus के लिए साइन अप किया जा सकता है. साइन अप करने के बाद, आपसे नेटवर्क के पूरे बंडल का शुल्क लिया जाएगा.
  • अगर आप किसी फ़ैमिली ग्रुप में शामिल हैं, तो:
    • Max की नेटवर्क साइट और Max ऐप्लिकेशन पर, लॉग इन करने और स्ट्रीम करने के लिए सिर्फ़ फ़ैमिली मैनेजर के साइन इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल किया जा सकेगा.
    • साइन इन करने के बाद, फ़ैमिली मैनेजर को सिर्फ़ Max ऐप्लिकेशन के लिए एक पासवर्ड सेट अप करने का विकल्प दिया जाएगा. यह पासवर्ड, YouTube TV में साइन इन करने के लिए सेट किए गए क्रेडेंशियल से अलग होगा.
    • Max ऐप्लिकेशन में, फ़ैमिली मैनेजर के पास परिवार के सदस्यों के लिए व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल बनाने और उन्हें मैनेज करने का विकल्प होता है. इसका तरीका जानने के लिए, Max के इस सहायता लेख को पढ़ें.
  • अगर आपने पहले ही YouTube TV के अलावा किसी अन्य प्लैटफ़ॉर्म से Max खरीदा है, तो इसे YouTube TV की सदस्यता में शामिल नहीं किया जाएगा. YouTube TV की सदस्यता में Max का ऐक्सेस पाने के लिए, आपको Entertainment Plus ऐड-ऑन खरीदना होगा या YouTube TV ऐप्लिकेशन में Max का कोई ऐड-ऑन खरीदना होगा. इसके बाद, अपने YouTube TV खाते के साइन इन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके, Max ऐप्लिकेशन में लॉगिन किया जा सकता है.

Max या Cinemax की सदस्यता खरीदना

अगर आपको सिर्फ़ एक नेटवर्क का ऐक्सेस चाहिए, तो Max या Cinemax की सदस्यता अलग-अलग ली जा सकती है.

Max की सदस्यता के साथ कौन-कौनसी सुविधाएं मिलती हैं

Max का ऐड-ऑन लेने पर, YouTube TV के सदस्यों को Max पर उपलब्ध पूरे कॉन्टेंट का ऐक्सेस मिलता है. इसमें लाइव वीडियो देखने और मांग पर वीडियो देखने की सुविधा भी शामिल है.

*Note for family groups: Only the family manager’s sign-in info will work to stream directly on the Max network site, and the Max app.

Cinemax की सदस्यता के साथ कौन-कौनसी सुविधाएं मिलती हैं

Cinemax का ऐड-ऑन लेने पर, YouTube TV के सदस्यों को Cinemax के लाइव फ़ीड और मांग पर उपलब्ध कॉन्टेंट का ऐक्सेस मिलता है. Cinemax के ऐड-ऑन में नेटवर्क की साइट पर सीधे स्ट्रीम करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

ऐड-ऑन नेटवर्क खरीदने का तरीका

ऐड-ऑन नेटवर्क खरीदने, हटाने या बिलिंग के बारे में जानने के लिए इस पेज पर जाएं.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5549020763679546320
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false