YouTube TV पर किसी दूसरे खाते पर स्विच करना या कोई खाता हटाना

अगर आप YouTube TV का ऐक्सेस शेयर करने वाले किसी फ़ैमिली ग्रुप का हिस्सा हैं, तो अपने सभी डिवाइसों पर एक से दूसरे खाते पर आसानी से स्विच किया जा सकता है. टीवी जैसे किसी एक डिवाइस पर, एक से दूसरे खाते में स्विच करने पर यह कार्रवाई, दूसरे डिवाइसों पर लागू नहीं होगी.

ध्यान दें: खाता स्विच करने पर, वीडियो देखने की आपकी पसंद या रिकॉर्डिंग किसी भी खाते के साथ शेयर नहीं की जाएंगी. शेयर की गई YouTube TV की पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताओं के बारे में ज़्यादा जानें.

खाता स्विच करना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  2. ड्रॉप-डाउन चुनें.
  3. कोई खाता चुनें:
    • अगर खाते में पहले से साइन इन किया गया है, तो आगे बढ़ने के लिए उसे चुनें.
    • अगर खाते में पहले से साइन इन नहीं किया गया है, तो आगे बढ़ने के लिए, खाता जोड़ें चुनें और अपने Google खाते की जानकारी जोड़ें.

कोई खाता हटाना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  2. खाता स्विच करें चुनें.
  3. आपको जिस खाते को हटाना है उसके नीचे, हटाएं को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6366957966780723872
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false