TV-Y, TV-Y7, और TV-G रेटिंग वाले शो के साथ-साथ G और PG रेटिंग वाली फ़िल्मों के हिसाब से कॉन्टेंट फ़िल्टर करना

YouTube TV पर कौन-कौनसे प्रोग्राम देखे जा सकते हैं, यह फ़िल्टर करने के लिए "सिर्फ़ TV-Y, TV-G, G, और PG रेटिंग वाले प्रोग्राम को अनुमति दें" सेटिंग चालू करें. इसके बाद, सिर्फ़ TV-Y, TV-Y7, VT-Y7-V7, TV-G रेटिंग वाले टीवी प्रोग्राम या G और PG रेटिंग वाली फ़िल्में उपलब्ध होंगी.

ध्यान दें: जब तक यह सेटिंग चालू रहेगी, तब तक YouTube TV पर YouTube वीडियो उपलब्ध नहीं होंगे.

इस सेटिंग को कैसे चालू करें

मोबाइल डिवाइस

YouTube TV पर इस सेटिंग को चालू करने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग  उसके बाद फ़िल्टर करें पर टैप करें.
  3. सिर्फ़ TV-Y, TV-G, G, और PG रेटिंग वाले प्रोग्राम को अनुमति दें सेटिंग को चालू करें.
ध्यान दें: यह सेटिंग, फ़िल्टर को सिर्फ़ एक डिवाइस के लिए चालू करती है. हालांकि, एक से ज़्यादा सदस्यों के लिए, "सिर्फ़ TV-Y, TV-Y7, TV-G, G, और PG रेटिंग वाले प्रोग्राम को अनुमति दें" सेटिंग चालू की जा सकती है. इसके लिए, इसे किसी खाते से जुड़े हर डिवाइस पर चालू करें.

टीवी पर

टीवी पर YouTube TV में इस सेटिंग को चालू करने के लिए:
  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो को चुनें.
  2. सेटिंग  उसके बाद फ़िल्टर करें पर टैप करें.
  3. सिर्फ़ TV-Y, TV-G, G, और PG रेटिंग वाले प्रोग्राम को अनुमति दें सेटिंग को चालू करें.

YouTube TV पर आपको कौन-कौनसे प्रोग्राम दिखेंगे

इस सेटिंग को चालू करने पर:

  • वे प्रोग्राम उपलब्ध नहीं होंगे जिनकी रेटिंग TV-Y, TV-Y7, YT-Y7-FV, G, और PG है. इनमें नेटवर्क के कुछ टीवी शो और YouTube के सभी शो शामिल हैं.
  • वे प्रोग्राम खोज नतीजों या प्रोग्राम पेज पर "अगला वीडियो"/"सुझाए गए वीडियो" में नहीं दिखेंगे जिनकी रेटिंग TV-Y, TV-Y7, YT-Y7-FV, G, और PG है.
  • होम टैब और लाइब्रेरी टैब से वे प्रोग्राम हटा दिए जाएंगे जिनकी रेटिंग TV-Y, TV-Y7, YT-Y7-FV, G, और PG है. ऐसा हो सकता है कि लाइव टैब पर कोई चैनल अब भी दिखे. हालांकि, उसका कॉन्टेंट नहीं चलेगा और उसकी झलक भी नहीं देखी जा सकेगी. इस बारे में ज़्यादा जानें कि YouTube TV पर किस तरह का कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं होगा.
ध्यान दें: यह सेटिंग, फ़िल्टर को सिर्फ़ एक डिवाइस के लिए चालू करती है. हालांकि, एक से ज़्यादा सदस्यों के लिए, "TV-Y, TV-Y7, G, और PG रेटिंग वाले प्रोग्राम को अनुमति दें" सेटिंग चालू की जा सकती है. इसके लिए, इसे किसी खाते से जुड़े हर डिवाइस पर चालू करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10953657621048376866
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false