वीडियो खोजने और देखने का इतिहास मैनेज करना

YouTube TV पर खोजने और देखने के इतिहास की मदद से, हाल ही में देखे गए वीडियो ढूंढे जा सकते हैं. साथ ही, इससे YouTube TV पर आपको दिए जाने वाले वीडियो के सुझावों को बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है. आपके पास अपने इतिहास से वीडियो हटाने के लिए, 'खोजने और देखने का इतिहास' मिटाने या उसे रोकने का विकल्प होता है.

वीडियो खोजने और देखने का इतिहास रोकना

अगर आपको लगता है कि आपके देखने या खोजने के इतिहास का असर, आपको मिलने वाले सुझावों और खोज नतीजों पर न पड़े, तो आपके पास 'खोजने और देखने का इतिहास' रोकने का विकल्प होता है. उदाहरण के लिए, आपने स्कूल से जुड़े किसी प्रोजेक्ट के लिए ऐसे विषय पर खोज की जिसमें व्यक्तिगत तौर पर आपकी कोई दिलचस्पी नहीं है. ऐसा कोई काम पूरा हो जाने के बाद, वीडियो खोजने और देखने के इतिहास को फिर से चालू करना न भूलें.

खोज इतिहास को रोकना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद सेटिंग  को चुनें.
  2. निजता  को चुनें.
  3. खोज इतिहास रोकें को टॉगल करें.
ध्यान दें: खोज इतिहास रोकने का असर, YouTube TV और YouTube, दोनों से जुड़े आपके खोज इतिहास पर पड़ेगा.

वीडियो देखने का इतिहास रोकना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद सेटिंग  को चुनें.
  2. निजता  को चुनें.
  3. देखने का इतिहास रोकें को टॉगल करें.

ध्यान दें: वीडियो देखने का इतिहास रोकने पर, आपके देखे गए किसी भी वीडियो को इतिहास में नहीं दिखाया जाएगा और न ही उनका इस्तेमाल आपको दिए जाने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा. आपके पास वीडियो देखे जाने के इतिहास पर लगी रोक हटाने का विकल्प होता है. इसकी मदद से, आपके देखे हुए वीडियो इसमें फिर से दिखने होने लगेंगे. वीडियो देखने का इतिहास रोकने से, सिर्फ़ YouTube TV पर असर पड़ेगा. हालांकि, इससे YouTube देखने के इतिहास पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

वीडियो खोजने और देखने का इतिहास मिटाना

अगर आपको पसंद के मुताबिक सुझाव नहीं मिल रहे हैं, तो आपके पास वीडियो खोजने और देखने का इतिहास मिटाने का विकल्प है. 

खोज इतिहास मिटाना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद सेटिंग  को चुनें.
  2. निजता  को चुनें.
  3. खोज इतिहास मैनेज करें को चुनें.
  4. आपको Google के निजता पेज पर ले जाया जाएगा.
    • वेब ब्राउज़र पर, यह एक अलग टैब में खुलेगा.
    • मोबाइल डिवाइस पर, यह YouTube ऐप्लिकेशन में खुलेगा.
    • यहां आपको YouTube TV और YouTube, दोनों पर आपका खोज इतिहास दिखेगा.
  5. किसी आइटम को मिटाने के लिए, मिटाएं  को चुनें.
  6. आपको जिन आइटम को मिटाना है उन्हें तारीख की सीमा के मुताबिक खोजा जा सकता है. साथ ही, उन्हें फ़िल्टर करने के लिए भी तारीख की सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है. तारीख के मुताबिक फ़िल्टर करने के लिए:
    • मोबाइल डिवाइस पर, तारीख के मुताबिक फ़िल्टर करें पर टैप करें. इसके बाद, तारीख की सीमा के मुताबिक खोज करें.

ध्यान देंmyactivity.google.com पर जाकर, सभी Google प्रॉडक्ट से भी अपना खोज इतिहास मिटाया जा सकता है. गतिविधि से जुड़ी जानकारी को मैन्युअल तरीके से मिटाने का तरीका जानें या जानकारी अपने-आप मिटने की सुविधा सेट अप करें.

खोज इतिहास से किसी क्वेरी को हटाना: अगर आपको किसी ऐसे विषय पर सुझाव दिखते हैं जिसमें आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो उस विषय पर पहले की गई सर्च क्वेरी मिटाने से, आने वाले समय में इस तरह के सुझाव मिलने की संभावना कम हो जाएगी.

वीडियो देखने का इतिहास मिटाना

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद सेटिंग  को चुनें.
  2. निजता  को चुनें.
  3. वीडियो देखे जाने का इतिहास मैनेज करें को चुनें.
  4. आपको Google के निजता पेज पर ले जाया जाएगा.
    • वेब ब्राउज़र पर, यह एक अलग टैब में खुलेगा.
    • मोबाइल डिवाइस पर, यह YouTube ऐप्लिकेशन में खुलेगा.
    • यहां आपको YouTube TV और YouTube, दोनों पर वीडियो देखने का इतिहास दिखेगा.
  5. किसी आइटम को मिटाने के लिए, मिटाएं  को चुनें.
  6. आपको जिन आइटम को मिटाना है उन्हें तारीख की सीमा के मुताबिक खोजा जा सकता है. साथ ही, उन्हें फ़िल्टर करने के लिए भी तारीख की सीमा का इस्तेमाल किया जा सकता है. तारीख के मुताबिक फ़िल्टर करने के लिए:
    • वेब ब्राउज़र पर, इसके मुताबिक गतिविधि मिटाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, तारीख की सीमा के मुताबिक खोज करें.
    • मोबाइल डिवाइस पर, तारीख के मुताबिक फ़िल्टर करें पर टैप करें. इसके बाद, तारीख की सीमा के मुताबिक खोज करें.

ध्यान देंmyactivity.google.com पर जाकर, सभी Google प्रॉडक्ट से भी अपना खोज इतिहास मिटाया जा सकता है. गतिविधि से जुड़ी जानकारी को मैन्युअल तरीके से मिटाने का तरीका जानें या जानकारी अपने-आप मिटने की सुविधा सेट अप करें.

देखने के इतिहास से किसी वीडियो को हटाना: अगर आपको किसी ऐसे विषय पर सुझाव दिखते हैं जिसमें आपकी दिलचस्पी नहीं है, तो उस विषय पर पहले देखा गया वीडियो मिटाने से, आने वाले समय में इस तरह के सुझाव मिलने की संभावना कम हो जाएगी.

वीडियो को 'देखा गया' के तौर पर मार्क करना

अगर आपको मिलने वाले सुझावों और खोज के नतीजों को बेहतर बनाना है, तो टीवी शो के एपिसोड को 'देखा गया' के तौर पर मार्क किया जा सकता है. 'देखा गया' के तौर पर मार्क किए गए सभी एपिसोड, वीडियो देखने के इतिहास में अपने-आप जुड़ जाएंगे.

अगर आपने वीडियो देखने का इतिहास रोका है, तो शो को 'देखा गया' के तौर पर मार्क नहीं किया जा सकता. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, वीडियो देखने का इतिहास सेव करने की सेटिंग कभी भी फिर से चालू की जा सकती है.

मोबाइल डिवाइस पर, किसी वीडियो को 'देखा गया' के तौर पर मार्क करने के लिए:

  1. टीवी शो का वह एपिसोड ढूंढें जिसे आपको 'देखा गया' के तौर पर मार्क करना है.
  2. उस एपिसोड को दबाकर रखें.
  3. इसके बाद, दिख रहे मेन्यू में, 'देखा गया' के तौर पर मार्क करें पर टैप करें.

कंप्यूटर पर, किसी वीडियो को 'देखा गया' के तौर पर मार्क करने के लिए:​

  1. टीवी शो का वह एपिसोड ढूंढें जिसे आपको 'देखा गया' के तौर पर मार्क करना है.
  2. एपिसोड के बगल में मौजूद, ज़्यादा '' पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद, दिख रहे मेन्यू में, एपिसोड को 'देखा गया' के तौर पर मार्क करें को चुनें.
ध्यान दें: फ़िलहाल, किसी वीडियो को सिर्फ़ मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर पर 'देखा गया' के तौर पर मार्क किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
353541941477859475
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false