YouTube TV को उन डिवाइसों पर देखना जिन पर यह काम करता है

YouTube TV इन डिवाइसों पर देखा जा सकता है: कंप्यूटर, स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या मोबाइल डिवाइस. इसे कुछ फ़ोन और टैबलेट पर भी देखा जा सकता है.

स्मार्ट टीवी या स्ट्रीमिंग डिवाइस पर YouTube TV देखने का तरीका - सिर्फ़ अमेरिका में रहने वाले दर्शकों के लिए जानकारी

इस लेख में, YouTube TV देखने के लिए इस्तेमाल किए जा सकने वाले कुछ खास डिवाइसों और प्लैटफ़ॉर्म के बारे में बताया गया है. इसमें डिवाइसों के लिए सिस्टम से जुड़ी ज़रूरी शर्तों की जानकारी भी शामिल है.

YouTube TV देखने के लिए, इस्तेमाल किए जा सकने वाले डिवाइस

अपने टीवी पर YouTube TV देखने के लिए, चुनिंदा डिवाइसों पर YouTube TV ऐप्लिकेशन को डाउनलोड किया जा सकता है या उसे खोला जा सकता है:

गेम कंसोल
  • PlayStation 5
  • PlayStation 4
  • Xbox Series X
  • Xbox Series S
  • Xbox One X
  • Xbox One S
  • Xbox One
स्मार्ट टीवी Toshiba, Insignia, Element, और Westinghouse के बनाए गए Fire TV वाले स्मार्ट टीवी
Hisense स्मार्ट टीवी (चुनिंदा मॉडल)
LG स्मार्ट टीवी (सिर्फ़ साल 2016 या उसके बाद के मॉडल)
Roku टीवी (सभी मॉडल)
Samsung स्मार्ट टीवी (सिर्फ़ साल 2017 या उसके बाद के मॉडल)
Vizio SmartCast टीवी (चुनिंदा मॉडल)
स्ट्रीमिंग डिवाइस Android TV
(ध्यान दें: जिन टीवी पर Android का मोबाइल वर्शन काम करता हो उन पर शायद YouTube TV ऐप्लिकेशन काम न करे)
Apple TV (4th जनरेशन और 4K)
Chromecast with Google TV
  • Fire TV Stick (3rd Gen)
  • Fire TV Stick Lite
  • Fire TV Stick (2nd Gen)
  • Fire TV Stick 4K
  • Fire TV Cube
  • Fire TV Cube (1st Gen)
Google TV
(ध्यान दें: सभी Google TV और स्ट्रीमिंग मीडिया डिवाइस)
Peloton
  • Roku Smart Soundbar
  • Roku Ultra
  • Roku Ultra LT
  • Roku Streaming Stick+
  • Roku Streaming Stick+ HE
  • Roku Streaming Stick (3600x और उसके बाद के मॉडल)
  • Roku Express+
  • Roku Express
  • Roku Premiere+
  • Roku Premiere
  • Roku 4
  • Roku 3 (4200x, 4230x)
  • Roku 2 (4210x)
TiVo Stream 4K
Xfinity Flex के डिवाइस
टीवी पर YouTube TV देखने के लिए, इनका इस्तेमाल भी किया जा सकता है:
  • Chromecast डिवाइस.
    ध्यान दें: पहली पीढ़ी का Chromecast इस्तेमाल करने पर ज़्यादा गड़बड़ियां हो सकती हैं. साथ ही, इसे खुलने में 30 सेकंड लग सकते हैं.
  • Chromecast बिल्ट-इन टेक्नोलॉजी वाले टीवी
  • Apple TV के लिए AirPlay
  • Google के स्मार्ट डिसप्ले

सिस्टम से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

Android डिवाइसों के लिए सिस्टम से जुड़ी ज़रूरी शर्तें

  • YouTube TV ऐप्लिकेशन, ज़्यादातर Android L और इसके बाद के डिवाइसों पर काम करता है. इनमें फ़ोन और टैबलेट, दोनों शामिल हैं. 
  • आपके डिवाइस पर यह काम करता है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए Play Store से YouTube TV ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें. अगर आपके डिवाइस पर YouTube TV काम नहीं करता, तो ऐप्लिकेशन डाउनलोड नहीं होगा और आपको यह सूचना मिलेगी: "यह आइटम आपके डिवाइस पर काम नहीं करता." 

अपना डिवाइस अपडेट करना

वीडियो चलाने का बेहतर अनुभव पाने के लिए, अपने डिवाइस को Android के नए वर्शन पर अपडेट करें:

  1. अपने डिवाइस में, Settings पर जाएं.
  2. सिस्टम अपडेट चुनें.
  3. अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो डाउनलोड और इंस्टॉल करें पर टैप करें.

डिवाइस पर YouTube TV देखने में आने वाली समस्याएं हल करना 

मुझे ऑडियो सुनाई दे रहा है, लेकिन वीडियो नहीं दिख रहा.

अगर Safari या Chrome जैसे ब्राउज़र के ज़रिए कंप्यूटर पर वीडियो देखा जा रहा हो और ऑडियो चल रहा हो, लेकिन स्क्रीन काली दिख रही हो, तो बाहरी डिसप्ले डिवाइसों को डिसकनेक्ट करें.

मुझे Roku प्लेयर पर YouTube TV देखने में समस्याएं आ रही हैं.

अगर Roku प्लेयर पर एचडीसीपी वाली गड़बड़ी आ रही है, तो अपने टीवी पर एचडीएमआई की अल्ट्रा एचडी कलर वाली सेटिंग चालू करें.
अगर Roku प्लेयर पर वीडियो रुक-रुककर चल रहा है, तो प्लेयर की "Display type" सेटिंग में जाकर एचडीआर को बंद करें:
  1. Settings पर जाएं.
  2. Display type इसके बाद 4K 30 Hz TV, 4K 60 Hz TV या 4K HDR 60 Hz को चुनें.

मुझे Apple TV पर YouTube TV देखने में समस्याएं आ रही हैं.

Apple TV इस्तेमाल करने वाले जिन लोगों के पास ऐप्लिकेशन का 1.13.1 या इसके बाद का वर्शन है उन्हें चैनल बदलते समय या विज्ञापन ट्रांज़िशन के दौरान, खाली स्क्रीन या फ़्लिकर (रोशनी कम-ज़्यादा होना) जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
वीडियो दिखने में होने वाली देरी को कम करने के लिए, डिफ़ॉल्ट वीडियो फ़ॉर्मैट को SDR पर सेट करें और Match Dynamic Range को चालू रहने दें. इस सेटिंग में बदलाव करने के लिए:
  1. Settings पर जाएं.
  2. Video and Audio इसके बाद Format को चुनें इसके बाद (SDR का कोई विकल्प चुनें).

Apple TV पर ऑडियो और वीडियो की सेटिंग में बदलाव करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, अपने Apple TV पर “Match Dynamic Range” को बंद किया जा सकता है. डाइनैमिक रेंज मैचिंग की सुविधा बंद करने के लिए: 

  1. Settings पर जाएं.
  2. Video and Audio इसके बाद Match Content इसके बाद Match Dynamic Range इसके बाद Off को चुनें.

डाइनैमिक रेंज और फ़्रेम रेट को मैच करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8150983383904495602
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false