YouTube TV पर मल्टीव्यू मोड में एक स्क्रीन पर एक से ज़्यादा इवेंट देखना

YouTube TV पर मल्टीव्यू मोड में वीडियो देखते समय, एक ही स्क्रीन पर पहले से तय की गई चार लाइव स्ट्रीम साथ में देखी जा सकती हैं. इसके लिए, एक चैनल से दूसरे चैनल पर स्विच करने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

YouTube TV पर खेल-कूद देखने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

ध्यान रखें:
  • प्रोग्राम के शुरू और खत्म होने के समय के आधार पर, आपको दो से चार स्ट्रीम एक साथ दिख सकती हैं.
  • फ़िलहाल, YouTube TV के लिए मल्टीव्यू की सुविधा सिर्फ़ स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेयर पर उपलब्ध है.
  • फ़िलहाल, मल्टीव्यू की सुविधा वेब या मोबाइल डिवाइसों के लिए उपलब्ध नहीं है.

एक साथ कई चैनल देखने के लिए मल्टीव्यू की सुविधा चालू करना

स्मार्ट टीवी पर, YouTube TV ऐप्लिकेशन में अलग-अलग जगहों से, पहले से सेट मल्टीव्यू स्ट्रीम में से किसी एक को चुना जा सकता है:

  • होम टैब से, आपको “आपके लिए चुनिंदा सुझाव” या “मल्टीव्यू मोड में देखें“ लाइन में मल्टीव्यू स्ट्रीम के विकल्प दिख सकते हैं. कोई मल्टीव्यू स्ट्रीम खोलने के लिए उसे चुनें.
  • होम, लाइव या खोजें टैब से, किसी लाइव गेम को खोलने के लिए उसे चुनें. अगर उपलब्ध है, तो मल्टीव्यू मोड में देखें को चुनें.

मल्टीव्यू स्ट्रीम को बंद करने के लिए, वापस जाएं बटन को दबाएं.

मल्टीव्यू मोड में कॉन्टेंट देखते समय ऑडियो ट्रैक बदलना

एक से ज़्यादा लाइव प्रोग्राम देखते समय, ऑडियो सोर्स और कैप्शन के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है. इसके लिए, अपने रिमोट पर मौजूद डी-पैड का इस्तेमाल करें और उस व्यू को हाइलाइट करें जिसका ऑडियो आपको सुनना है. आपको उस व्यू के चारों तरफ़ एक सफ़ेद बॉर्डर दिखेगा जिसका ऑडियो मौजूदा समय में चल रहा होगा.

फ़ुलस्क्रीन पर स्विच करना

मल्टीव्यू मोड में एक से ज़्यादा स्ट्रीम देखने के दौरान, कभी भी किसी एक चैनल को फ़ुल स्क्रीन मोड में देखा जा सकता है. फ़ुल स्क्रीन मोड पर स्विच करने के लिए: 

  • जिस व्यू को आपको फ़ुलस्क्रीन मोड में देखना है उसे हाइलाइट करने के लिए, अपने रिमोट पर मौजूद डी-पैड का इस्तेमाल करें.
  • फ़ुलस्क्रीन मोड में देखने के लिए, अपने रिमोट पर चुनें बटन को दबाएं.
  • मल्टीव्यू मोड में वापस जाने के लिए, अपने रिमोट पर वापस जाएं बटन को दबाएं.

मल्टीव्यू मोड के लिए, वीडियो देखने का इतिहास मैनेज करना

YouTube TV देखने के इतिहास में जाकर, मल्टीव्यू मोड में देखे गए वीडियो ढूंढें. देखे गए हर वीडियो को अलग-अलग मैनेज किया जा सकता है या उसे मिटाया जा सकता है. पूरे मल्टीव्यू सेशन को मिटाने के लिए, मल्टीव्यू सेशन के दौरान चलाए गए सभी वीडियो हमेशा के लिए मिटाएं.

वीडियो देखने का इतिहास मिटाने का तरीका जानें.

मल्टीव्यू मोड में NFL Sunday Ticket देखना

NFL Sunday Ticket के सदस्य हर रविवार गेम शुरू होने से 30 मिनट पहले, मल्टीव्यू मोड में दिखने वाली अलग-अलग तरह की स्ट्रीम में से किसी एक को चुन सकते हैं.

  • NFL RedZone: अगर आपने NFL Sunday Ticket के साथ NFL RedZone के लिए साइन अप किया है, तो आपको मल्टीव्यू मोड में RedZone के साथ-साथ, उन गेम को भी देखने का विकल्प मिलेगा जो आपके इलाके में ब्रॉडकास्ट नहीं होते.
  • स्थानीय गेम: YouTube TV का बुनियादी प्लान खरीदने पर, आपको मल्टीव्यू मोड में NFL Sunday Ticket के चुनिंदा गेम के साथ-साथ, NFL के स्थानीय गेम के कुछ कॉम्बिनेशन भी देखने को मिलेंगे. आपके देश या इलाके के लिए ये कॉम्बिनेशन, एल्गोरिदम के आधार पर पहले से तय किए जाते हैं.

YouTube TV पर मल्टीव्यू मोड में NFL के गेम ढूंढने के लिए, आपको कुछ अलग-अलग विकल्प मिलेंगे:

  • होम टैब में सबसे ऊपर, “आपके लिए चुनिंदा सुझाव” लाइन में जाएं
  • होम टैब में नीचे जाकर “मल्टीव्यू मोड में देखें” लाइन में जाएं
  • NFL का कोई गेम या RedZone देखें. इसके लिए, रिमोट पर डाउन ऐरो वाला बटन दबाएं. इससे आपको मल्टीव्यू मोड में देखने के विकल्प दिखेंगे. विकल्प के तौर पर, आपको सिर्फ़ मौजूदा समय में देखा जा रहा गेम दिखेगा.

क्या मेरे पास मल्टीव्यू मोड में देखने के लिए कॉन्टेंट चुनने का विकल्प है?

नहीं. हमारा मकसद, टेलीविज़न देखने वाले सभी लोगों के लिए मल्टीव्यू की सुविधा उपलब्ध कराना है. ज़्यादातर डिवाइसों में, मल्टीव्यू की सुविधा इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी हार्डवेयर नहीं होता. इसलिए, हमें अपने सर्वर पर वीडियो फ़ीड खुद ही प्रोसेस करने पड़ते हैं, ताकि सभी लोग मल्टीव्यू की सुविधा का इस्तेमाल कर सकें.

इसका मतलब है कि मल्टीव्यू मोड में देखा जाने वाला हर खास कॉम्बिनेशन, सीमित डेटा सेंटर और कंप्यूटेशनल रिसॉर्स इस्तेमाल करता है. साथ ही, हर इलाके का अपना एक खास और स्थानीय कॉन्टेंट होता है. इसलिए, हम स्थानीय फ़ीड दिखाने वाले सीमित कॉम्बिनेशन ही बना सकते हैं. हम लोकप्रियता के आधार पर, सबसे अच्छे कॉम्बिनेशन चुनने और अपनी प्रोसेस में लगातार सुधार करने की कोशिश करते हैं.

हालांकि, अगर मल्टीव्यू मोड में देखने के लिए कई स्ट्रीम उपलब्ध हैं, तो मल्टीव्यू मोड सेट करें चुनें. इससे आपको पहले से चुने गए विकल्पों में आसानी से अपना पसंदीदा कॉम्बिनेशन ढूंढने में मदद मिलेगी.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2821526152429152473
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false