ऐसे नेटवर्क जो YouTube TV के बुनियादी प्लान के बिना नहीं खरीदे जा सकते

कुछ नेटवर्क, सिर्फ़ YouTube TV के बुनियादी प्लान की सदस्यता खरीदने पर उपलब्ध होते हैं. YouTube TV के जिन सदस्यों को ज़्यादा सुविधाएं चाहिए वे सभी ऑफ़र की सदस्यता लिए बिना कुछ खास नेटवर्क की सदस्यता ले सकते हैं.

इनमें से किसी भी ऐड-ऑन या पैकेज की सदस्यता लेने के लिए, आपको अपना बुनियादी प्लान चालू रखना होगा:

उन नेटवर्क को ढूंढना जिनकी सदस्यता YouTube TV के बुनियादी प्लान के बिना ली जा सकती है

ऐसे नेटवर्क देखने के लिए जिनकी सदस्यता बुनियादी प्लान के बिना ली जा सकती है, इसके लिए YouTube TV के खाते की सेटिंग पर जाएं:

  1. YouTube TV ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद सेटिंग पर जाएं.
  3. ऐड-ऑन नेटवर्क देखने के लिए, पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता को चुनें.
  4. जिस ऐड-ऑन नेटवर्क के लिए, YouTube TV के बुनियादी प्लान की सदस्यता ज़रूरी होती है उसके नीचे “इसके लिए, बुनियादी प्लान खरीदना ज़रूरी है” लिखा होगा. अगर किसी नेटवर्क पर “इसके लिए, बुनियादी प्लान खरीदना ज़रूरी है” नहीं लिखा है, तो नेटवर्क को अलग से खरीदा जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9346049761724917026
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1025958
false
false