गाने और एल्बम अपलोड करके, उन्हें YouTube Music लाइब्रेरी में अपने संगीत वाले सेक्शन में सेव करें. संगीत अपलोड करने के बाद, उसे YouTube Music से सुना जा सकता है.
Upload your music to YouTube Music
गाने अपलोड करने का तरीका
गाने को अपलोड करने के दो तरीके हैं. कंप्यूटर पर:
- अपनी फ़ाइलों को music.youtube.com के प्लैटफ़ॉर्म पर कहीं भी खींचें और छोड़ें.
- music.youtube.com पर जाएं और अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो संगीत अपलोड करें पर क्लिक करें.
FLAC, M4A, MP3, OGG, और WMA फ़ॉर्मैट वाली फ़ाइलें अपलोड की जा सकती हैं.
संगीत अपलोड करने पर, आपको एक प्रोग्रेस बार दिखेगा. इससे आपको संगीत अपलोड होने की जानकारी मिलेगी. साथ ही, सभी गाने अपलोड होने के बाद पुष्टि का मैसेज मिलेगा. अपलोड होने के बाद, संगीत को आपकी लाइब्रेरी में दिखने में कुछ समय लग सकता है.
ज़रूरी बातें:
- YouTube Music मोबाइल ऐप्लिकेशन से संगीत अपलोड नहीं किया जा सकता.
- YouTube Music लाइब्रेरी में ज़्यादा से ज़्यादा 1,00,000 गाने अपलोड किए जा सकते हैं.
- ब्रैंड खाते के किसी चैनल पर संगीत अपलोड नहीं किए जा सकते. अगर आपको संगीत अपलोड करने हैं, तो निजी खाते से अपने चैनल में स्विच किया जा सकता है.
अपलोड किए गए गाने देखना, मैनेज करना, और खोजना
अपलोड किए हुए गाने को देखने या उन्हें मैनेज करने के लिए, लाइब्रेरी गाने अपलोड किए गए गाने या लाइब्रेरी एल्बम अपलोड किए गए गाने पर जाएं. YouTube Music ऐप्लिकेशन में अपने अपलोड किए गए गाने को देखने के लिए, आपको YouTube मोबाइल का 3.51 या इसके बाद के वर्शन का इस्तेमाल करना होगा.
खोज के नतीजे दिखने के बाद, अपलोड किया गया कोई संगीत खोजने के लिए “अपलोड किए गए गाने” पर टैप या क्लिक करें.
संगीत अपलोड करने के बारे में क्या जानना ज़रूरी है:
- अपलोड किए गए आपके संगीत की वजह से, YouTube Music में संगीत के लिए मिलने वाले सुझावों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
- अपलोड किए गए संगीत को चलाने का विकल्प सिर्फ़ आपके पास है. YouTube Music इस्तेमाल करने वाले दूसरे लोग आपके अपलोड किए गए संगीत को ऐक्सेस नहीं कर पाएंगे.
- अगर आपने अपलोड किए गए संगीत की प्लेलिस्ट दूसरे लोगों को शेयर की है, तो वे लोग आपकी प्लेलिस्ट के गाने नहीं चला पाएंगे. Google या YouTube के फ़ैमिली प्लान के सदस्य भी उन गानों का आनंद नहीं ले पाएंगे.
- YouTube Music Premium की सदस्यता न होने के बावजूद भी, अपलोड किए गए गानों को बैकग्राउंड में, बिना विज्ञापन के, और ऑफ़लाइन सुना जा सकता है.
- YouTube Music Premium के सदस्य अपलोड किया गया संगीत कास्ट करके, उसे स्मार्ट स्पीकर और Sonos से भी सुन सकते हैं.
- YouTube Music का इस्तेमाल करने वाला हर व्यक्ति, YouTube Music से अपलोड किए गए संगीत और गानों वाली प्लेलिस्ट बना सकता है.
- सिर्फ़ ऑडियो फ़ाइलों और उनसे जुड़े मेटाडेटा और एल्बम आर्ट को अपलोड किया जा सकता है. वीडियो फ़ाइलें, PDF, और किसी तरह का कॉन्टेंट अपलोड नहीं किया जा सकता.
- अगर एक ही तरह का कॉन्टेंट कई बार अपलोड किया जाता है, तो YouTube Music आपकी लाइब्रेरी से, इसकी डुप्लीकेट कॉपी अपने-आप हटा देगा.