आप कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके YouTube Music ऐप्लिकेशन से प्लेलिस्ट शेयर कर सकते हैं. जब आप कोई प्लेलिस्ट शेयर करते हैं, तब एक लिंक बन जाता है. इसे आप किसी और को भेज सकते हैं. आप इस लिंक को Facebook और Twitter जैसे सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकते हैं.
अगर आपकी प्लेलिस्ट में ऐसे गाने हैं जिन्हें आपने YouTube Music पर अपलोड किया था, तो वे दूसरे लोगों को नहीं दिखेंगे. यहां तक कि ये गाने, Google या YouTube पर आपके फ़ैमिली प्लान के सदस्यों को भी नहीं दिखेंगे. YouTube Music में संगीत अपलोड करने के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
प्लेलिस्ट शेयर करने के लिए:
- वह प्लेलिस्ट खोलें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
- प्लेलिस्ट के आगे दिए गए मेन्यू
पर क्लिक करें.
- शेयर करें
पर क्लिक करें.
- यहां से, आप प्लेलिस्ट को किसी भी सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकते हैं या इसे ईमेल से भेज सकते हैं.
अगर आप बच्चों के लिए बना वीडियो, गाना या किसी कलाकार की जानकारी वाला पेज देख रहे हैं, तो उस पर मिलने वाले मेन्यू का विकल्प दूसरे वीडियो पर मिलने वाले विकल्प से अलग होगा. आप ऐसे वीडियो को किसी प्लेलिस्ट या पसंद किए गए गानों की सूची में नहीं जोड़ पाएंगे. इसके अलावा, आप इसे शेयर भी नहीं कर पाएंगे.