संगीत और पॉडकास्ट शेयर करना

YouTube Music पर अपना पसंदीदा संगीत और पॉडकास्ट, दूसरे सोशल नेटवर्क पर या दोस्तों को साथ शेयर किए जा सकते हैं. इसके लिए, आपको कॉन्टेंट का लिंक कॉपी करके चिपकाना होगा. अगर कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करेगा, तो शेयर किया गया गाना या पॉडकास्ट YouTube Music में खुलेगा.

How to share music and podcasts in the YouTube Music app

YouTube Music से संगीत या पॉडकास्ट शेयर करना

संगीत या पॉडकास्ट शेयर करने के लिए:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर YouTube Music ऐप्लिकेशन खोलें या कंप्यूटर पर music.youtube.com पर जाएं.
  2. उस गाने, एल्बम, प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट पर टैप करें जिसे शेयर करना है.
  3. मेन्यू के विकल्प खोलने के लिए, तीन बिंदु वाले मेन्यू '' को चुनें.
  4. शेयर करें को चुनें.

आपको एक पैनल दिखेगा जिसमें शेयर करने के अलग-अलग विकल्प होंगे. अब उस प्लैटफ़ॉर्म के आइकॉन को चुनें जहां आपको गाना, एल्बम, प्लेलिस्ट या पॉडकास्ट शेयर करना है. लिंक को कॉपी करके, ईमेल, मैसेज वगैरह पर चिपकाकर भी शेयर किया जा सकता है. जब कोई व्यक्ति लिंक पर क्लिक करेगा, तो YouTube Music खुल जाएगा और शेयर किया गया आपका कॉन्टेंट चलने लगेगा.

सैंपल शेयर करना

सैंपल टैब में जाकर, आपको अपने हिसाब से संगीत वीडियो के कम अवधि वाले अनलिमिटेड सेगमेंट मिल सकते हैं. इसमें सैंपल के तौर पर, नए और पुराने वीडियो मिलेंगे.

अगर आपको अपनी पसंद का कोई सैंपल मिलता है, तो इस लिंक का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.

सैंपल शेयर करने के लिए:

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में, सैंपल टैब पर जाएं.
  2. वह सैंपल खोजें जिसे आपको शेयर करना है.
  3. स्क्रीन की दाईं ओर मौजूद, शेयर करें पर टैप करें.
उस प्लैटफ़ॉर्म के आइकॉन को चुनें जहां सैंपल शेयर करना है. किसी सैंपल के लिंक को कॉपी करके भी उसे शेयर किया जा सकता है. इस लिंक को कॉपी करने के लिए, कॉपी करें चुनें और इसे किसी ईमेल या मैसेज में चिपकाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12559009623586389082
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false