डुप्लीकेट सदस्यताएं मैनेज करना

हम YouTube की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता के कई विकल्प देते हैं. सदस्यता को अपग्रेड करने या एक प्लान से दूसरे प्लान पर जाने के बाद, शायद आपको लगे कि आपसे दो बार पैसे लिए जा रहे हैं. पैसे चुकाकर ली जाने वाली कुछ सदस्यताएं ऐसी होती हैं जिनसे दूसरी सदस्यताओं का ऐक्सेस अपने-आप मिल जाता है. इस तरह, कम फ़ायदों वाली सदस्यता रद्द करके पैसे बचाए जा सकते हैं.

जानें कि पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं एक-दूसरे से कैसे जुड़ी होती हैं. साथ ही, दोहरी सदस्यता की समस्या को हल करने या इससे बचने का तरीका भी जानें.

अगर आपको बिलिंग में डुप्लीकेट शुल्क दिखता है, जो आपके मुताबिक एक से ज़्यादा सदस्यता होने की वजह से नहीं है, तो कृपया इस पेज पर जाएं. बिलिंग में, पैसों के इस्तेमाल पर थोड़े समय के लिए लगी रोक, रुका हुआ लेन-देन या कोई ऐसा शुल्क दिख सकता है जिसके बारे में आपको जानकारी न हो.

सदस्यता के विकल्प और बिलिंग

YouTube Premium:

  • इसमें आपको YouTube Premium और YouTube Music Premium के सभी फ़ायदे मिलते हैं.
  • इसका बिल YouTube या Apple (अगर आपने iOS पर साइन अप किया था) से भेजा जाता है.

YouTube Music Premium:

  • इसमें आपको YouTube Music Premium के सभी फ़ायदे मिलते हैं.
  • इसका बिल YouTube या Apple (अगर आपने iOS पर साइन अप किया था) से भेजा जाता है.

डुप्लीकेट सदस्यता की समस्या हल करने का तरीका

अगर आपने गलती से YouTube Premium और YouTube Music Premium, दोनों के लिए साइन अप किया है, तो YouTube Music की सदस्यता रद्द करके पैसे बचाए जा सकते हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि YouTube Premium की सदस्यता लेने पर, YouTube Music का ऐक्सेस भी मिलता है. अगर आपने Apple से YouTube Music Premium के लिए साइन अप किया है, तो अपनी सदस्यता Apple के ज़रिए रद्द करें. अगर आपने YouTube से साइन अप किया है, तो सदस्यता रद्द करने का तरीका जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2301446203084207484
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false