एसडी कार्ड में गाने डाउनलोड करना

YouTube Music ऐप्लिकेशन से, एसडी कार्ड में गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं. फ़ोन की मेमोरी में भी गाने डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके लिए, 'डाउनलोड करें' बटन का इस्तेमाल करें.

How to download songs to an SD card with YouTube Music

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

फ़ोन के एसडी कार्ड में गाने डाउनलोड करना

डाउनलोड किए गए गाने एसडी कार्ड में सेव करने के लिए, ज़रूरी है कि आप फ़ोन में एसडी कार्ड डालें.

डिफ़ॉल्ट रूप से गानों को एसडी कार्ड में सेव करना

  1. स्क्रीन पर सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग पर टैप करें.
  3. डाउनलोड किए गए गाने चुनें.
  4. एसडी कार्ड इस्तेमाल करें (एसडी कार्ड में गाने सेव करें) को चालू करें.
एसडी कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प चालू न करने पर, गाने फ़ोन की मेमोरी में सेव होंगे. यह देख लें कि एसडी कार्ड की मेमोरी में गाने सेव करने के लिए ज़रूरी जगह मौजूद हो.

एसडी कार्ड में वीडियो डाउनलोड करना

अगर वीडियो डाउनलोड करते समय डिवाइस इंटरनेट से डिसकनेक्ट हो जाता है, तो दोबारा कनेक्ट होने पर डाउनलोड की प्रोसेस फिर से शुरू हो जाएगी.
  1. उस गाने पर जाएं जिसे आपको एसडी कार्ड में सेव करना है.
  2. वीडियो के नीचे मौजूद, 'डाउनलोड करें' बटन पर टैप करें या वीडियो के मेन्यू Three-dot menu vertical में जाकर डाउनलोड करें का विकल्प चुनें. वीडियो डाउनलोड होने के बाद, उसके नीचे 'डाउनलोड करें' बटन नीले रंग का दिखेगा.

अगर वीडियो डाउनलोड करते समय डिवाइस इंटरनेट से डिसकनेक्ट हो जाता है, तो दोबारा कनेक्ट होने पर डाउनलोड की प्रोसेस फिर से शुरू हो जाएगी.

एसडी कार्ड के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फ़ोन की मेमोरी में डाउनलोड किए गए गाने को एसडी कार्ड में ले जाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

डाउनलोड किए गए गानों को सीधे एक जगह से दूसरी जगह नहीं भेजा जा सकता. फ़ोन की मेमोरी में डाउनलोड किए गए गाने को एसडी कार्ड में ले जाने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
  1. फ़ोन की मेमोरी से गाना मिटाएं.
  2. गाना सेव करने की जगह बदलकर, एसडी कार्ड में सेव करने का विकल्प चुनें.
  3. गाना फिर से डाउनलोड करें.

एसडी कार्ड में डाउनलोड किए गए गाने को फ़ोन की मेमोरी में ले जाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

डाउनलोड किए गए गानों को सीधे एक जगह से दूसरी जगह नहीं भेजा जा सकता. डाउनलोड किए गए गाने को एसडी कार्ड से फ़ोन की मेमोरी में ले जाने के लिए, यह तरीका अपनाएं.
  1. एसडी कार्ड से गाना मिटाएं.
  2. गाना सेव करने की जगह बदलकर, फ़ोन की मेमोरी में सेव करने का विकल्प चुनें.
  3. गाना फिर से डाउनलोड करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7708938507278790772
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false