ऑडियो की क्वालिटी बदलना

YouTube Music Premium के सदस्य, संगीत को स्ट्रीम और डाउनलोड करने के लिए, बिटरेट तय कर सकते हैं. अगर आपने क्वालिटी से जुड़ी कोई सेटिंग नहीं चुनी है, तो बिटरेट को आपकी जगह के मुताबिक अपने-आप “सामान्य” पर सेट कर दिया जाएगा.

स्ट्रीमिंग के लिए ऑडियो की क्वालिटी चुनना

वाई-फ़ाई पर ऑडियो की क्वालिटी

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. वीडियो चलाना और पाबंदियां पर टैप करें.
  4. वाई-फ़ाई पर ऑडियो की क्वालिटी पर टैप करें.
  5. यहां दिए गए विकल्पों में से कोई एक चुनें:
    • हल्की क्वालिटी
      • इसमें सबसे कम डेटा इस्तेमाल होता है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 48 केबीपीएस तक
    • सामान्य क्वालिटी
      • इसमें डिफ़ॉल्ट सेटिंग के हिसाब से डेटा इस्तेमाल होता है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 128 केबीपीएस तक
    • अच्छी क्वालिटी
      • इसमें ज़्यादा डेटा इस्तेमाल होता है 
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 256 केबीपीएस तक
    • हमेशा अच्छी क्वालिटी
      • इंटरनेट की स्पीड कम होने पर भी, इसमें ऑडियो की क्वालिटी लगातार अच्छी बनी रहती है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 256 केबीपीएस

मोबाइल नेटवर्क पर ऑडियो की क्वालिटी

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. वीडियो चलाना और पाबंदियां पर टैप करें.
  4. मोबाइल नेटवर्क पर ऑडियो की क्वालिटी पर टैप करें.
  5. यहां दिए गए विकल्पों में से कोई एक चुनें:
    • हल्की क्वालिटी
      • इसमें सबसे कम डेटा इस्तेमाल होता है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 48 केबीपीएस तक
    • सामान्य क्वालिटी
      • इसमें डिफ़ॉल्ट सेटिंग के हिसाब से डेटा इस्तेमाल होता है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 128 केबीपीएस तक
    • अच्छी क्वालिटी
      • इसमें ज़्यादा डेटा इस्तेमाल होता है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 256 केबीपीएस तक
    • हमेशा अच्छी क्वालिटी
      • इंटरनेट की स्पीड कम होने पर भी, इसमें ऑडियो की क्वालिटी लगातार अच्छी बनी रहती है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 256 केबीपीएस

डाउनलोड किए जाने वाले गानों के ऑडियो की क्वालिटी चुनना

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. डाउनलोड और डिवाइस की मेमोरी पर टैप करें.
  4. ऑडियो की क्वालिटी पर टैप करें.
  5. डाउनलोड किए जाने वाले गानों के ऑडियो की क्वालिटी चुनें:
    • हल्की क्वालिटी
      • इसमें डिवाइस का सबसे कम स्टोरेज इस्तेमाल होता है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 48 केबीपीएस
    • सामान्य क्वालिटी
      • इसमें डिफ़ॉल्ट सेटिंग के हिसाब से स्टोरेज इस्तेमाल होता है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 128 केबीपीएस
    • अच्छी क्वालिटी
      • अच्छी क्वालिटी वाला ऑडियो, आपके डिवाइस का ज़्यादा स्टोरेज इस्तेमाल करता है
      • बिटरेट: AAC और OPUS में 256 केबीपीएस

पहले से डाउनलोड किए गए गाने, उसी क्वालिटी में रहेंगे जिसमें उन्हें डाउनलोड किया गया था. उनकी क्वालिटी बदलने के लिए, आपको उन्हें फिर से डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड किए जाने वाले गानों के ऑडियो की क्वालिटी से जुड़ी सेटिंग बदलने पर, सिर्फ़ उन गानों की क्वालिटी में बदलाव होगा जो आने वाले समय में डाउनलोड किए जाएंगे.

मोबाइल पर वाई-फ़ाई का इस्तेमाल करके स्ट्रीम करना

अगर आपके मोबाइल डिवाइस पर YouTube Music का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो "सिर्फ़ वाई-फ़ाई से स्ट्रीम करें" सेटिंग को चालू किया जा सकता है.

"सिर्फ़ वाई-फ़ाई से स्ट्रीम करें" सेटिंग चालू करने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें
  2. सेटिंग को चुनें 
  3. "सिर्फ़ वाई-फ़ाई से स्ट्रीम करें" को चालू करें.
     

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2563496452116940981
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false