YouTube Music में अपनी पसंद के मुताबिक प्लेलिस्ट बनाएं और कभी भी अपने पसंदीदा संगीत वीडियो देखें.
How to create and edit playlists in YouTube Music
आपकी प्लेलिस्ट YouTube Music और YouTube ऐप्लिकेशन, दोनों के लाइब्रेरी टैब में दिखेंगी.
अगर आप बच्चों के लिए बना वीडियो, गाना या किसी कलाकार की जानकारी वाला पेज देख रहे हैं, तो उस पर मिलने वाले मेन्यू का विकल्प दूसरे वीडियो पर मिलने वाले विकल्प से अलग होगा. आप ऐसे वीडियो को किसी प्लेलिस्ट या पसंद किए गए गानों की सूची में नहीं जोड़ पाएंगे. इसके अलावा, आप इसे शेयर भी नहीं कर पाएंगे.
नई प्लेलिस्ट बनाना या प्लेलिस्ट में कोई गाना जोड़ना
आप नई प्लेलिस्ट बनाने या मौजूदा प्लेलिस्ट में गाने जोड़ने के लिए नीचे दिए गए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
YouTube Music पर मौजूद किसी भी गाने को प्लेलिस्ट में जोड़ने के लिए:
- आप जिस गाने को सुन रहे हैं उसके कवर आर्ट या मेन्यू
पर टैप करें.
- शेयर करें
पर टैप करें.
- नई प्लेलिस्ट चुनें या पहले से मौजूद कोई प्लेलिस्ट चुनें.
लाइब्रेरी से प्लेलिस्ट में गाने जोड़ने के लिए:
- प्लेलिस्ट टैब पर जाएं.
- नई प्लेलिस्ट चुनें.
'मिलते-जुलते' टैब को चुनकर:
- किसी भी गाने के प्लेयर पेज पर, मिलते-जुलते पर टैप करें.
- मेन्यू
पर टैप करें.
- प्लेलिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.
- नईप्लेलिस्ट पर टैप करें या अपनी पसंदीदा प्लेलिस्ट चुनें.
प्लेलिस्ट या म्यूज़िक स्टेशन में आने वाले किसी गाने को चुनकर:
- किसी भी गाने के प्लेयर पेज पर, अगला वीडियो पर टैप करें.
- गाने के नाम वाले आइकॉन को दबाकर रखें.
- उसके बाद दिखने वाले मेन्यू में, प्लेलिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.
- नईप्लेलिस्ट पर टैप करें या पहले से मौजूद कोई प्लेलिस्ट चुनें.
प्लेलिस्ट में बदलाव करना
अपनी बनाई गई प्लेलिस्ट में बदलाव करने के लिए:
- लाइब्रेरी
प्लेलिस्ट चुनें.
- अपनी बनाई वह प्लेलिस्ट चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- अपनी प्लेलिस्ट का शीर्षक बदलने, उसके बारे में जानकारी जोड़ने या निजता से जुड़ी सेटिंग में बदलाव करने के लिए, ज़्यादा
बदलाव करें पर टैप करें.
- गानों का क्रम बदलने के लिए अपनी बनाई गई वह प्लेलिस्ट चुनें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- गानों को अपने पसंदीदा क्रम में खींचें और छोड़ें.
प्लेलिस्ट मिटाना
प्लेलिस्ट मिटाने के लिए:
- अपनी लाइब्रेरी में वह प्लेलिस्ट ढूंढें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
- ज़्यादा
प्लेलिस्ट मिटाएं को चुनें.