वीडियो देखने का इतिहास देखना, मिटाना या उसे रोकना

YouTube म्यूज़िक में 'देखने का इतिहास' देखने, मिटाने या रोकने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

वीडियो देखने का इतिहास रोकना

जब वीडियो देखने का इतिहास रोका जाता है, तो आपके देखे गए वीडियो आपके वीडियो देखने का इतिहास में नहीं दिखेंगे. इसके अलावा, आपको मिलने वाले सुझावों को बेहतर बनाने के लिए भी ये वीडियो इस्तेमाल नहीं किए जाएंगे. आपके हिसाब से सेट किए गए कुछ स्टेशन शायद आपको होम टैब में दिखाई न दें.  

वीडियो देखने का इतिहास रोकने या फिर से शुरू करने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  2. निजता और जगह की जानकारी चुनें.
  3. वीडियो देखने का इतिहास रोकें को चालू या बंद करें.

वीडियो देखने के इतिहास की सेटिंग YouTube और YouTube Music, दोनों के लिए एक जैसी होती हैं. अगर आपने YouTube में साइन इन करते समय वीडियो देखने का इतिहास रोक दिया है, तो उसी खाते से YouTube Music में साइन इन करने पर भी वीडियो देखने का इतिहास रोक दिया जाएगा. YouTube पर वीडियो देखने का इतिहास मैनेज करने का तरीका जानें.

देखने का इतिहास देखना या मिटाना

YouTube Music ऐप्लिकेशन से सेटिंग में जाकर, वीडियो देखने का इतिहास देखा और मिटाया जा सकता है.

वीडियो देखने का इतिहास देखने या मिटाने के लिए:

  1. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद सेटिंग  पर टैप करें.
  2. निजता और जगह की जानकारी उसके बाद वीडियो देखने का इतिहास मैनेज करें चुनें.
  3. जिस कॉन्टेंट को हटाना है उस पर मौजूद पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16789623896145302857
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false