आप YouTube Music के ज़रिए अपने सभी डिवाइसों पर संगीत का आनंद ले सकते हैं. YouTube Music पर आप हाल में आए हिट गाने सुन सकते हैं, अपने पसंदीदा कलाकारों से जुड़े रह सकते हैं, और बहुत सारा नया संगीत खोजकर सुन सकते हैं.
'YouTube म्यूज़िक' के दो वर्शन हैं:
- YouTube Music की हमारी मुफ़्त सेवा जिसमें विज्ञापन हैं.
- हमारी प्रीमियम संगीत सेवा, YouTube Music Premium जिसमें बैकग्राउंड में संगीत चलाने, बिना विज्ञापन के संगीत चलाने, और सिर्फ़ ऑडियो वाला मोड जैसे फ़ायदे शामिल हैं.
YouTube Music: इसमें क्या खास है?
YouTube Music फ़िलहाल इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है. YouTube Music इस्तेमाल करने और YouTube Music Premium के लिए साइन अप करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.
'YouTube म्यूज़िक' का इस्तेमाल करना
ऐप्लिकेशन की अलग-अलग सुविधाओं के बारे में जानें
- होम पेज
: अपने मौजूदा मिज़ाज, गतिविधि या गाने सुनने के इतिहास के हिसाब से अपनी पसंद के मुताबिक स्टेशन और सुझाव देखें. जब आप अपने Google खाते से YouTube Music में साइन इन करते हैं, तब आपको उस संगीत के हिसाब से भी सुझाव दिखेंगे जिसे आपने YouTube पर सुना है.
- और जानें
: 'और जानें' टैब की मदद से YouTube Music पर, रिलीज़ हुए नए गाने ब्राउज़ करें या आपके मिज़ाज के हिसाब से बनाई गई प्लेलिस्ट चुनें.
- लाइब्रेरी
: वे गाने, प्लेलिस्ट, और एल्बम देखें जिन्हें आपने अपनी लाइब्रेरी में जोड़ा है. YouTube Music Premium के सदस्य के तौर पर, आप हाल ही में सुने गए गानों और प्लेलिस्ट को भी देख सकते हैं. साथ ही, आप डाउनलोड किया गया कोई भी संगीत वीडियो देख सकते हैं.
अपनी लाइब्रेरी में संगीत वीडियो जोड़ना
संगीत के सुझावों को प्रबंधित करना
- अपने Google खाते से YouTube Music में साइन इन करें. ऐसा करने पर आपको YouTube Music और YouTube पर सुने गए संगीत के आधार पर सुझाव दिखाई देंगे. अपने 'देखने का इतिहास' देखने, रोकने या मिटाने के तरीके बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने डिवाइस की सेटिंग में जाकर, YouTube Music के लिए 'जगह की जानकारी से जुड़ी अनुमतियां' सुविधा चालू करें. आपकी जगह की जानकारी चालू होने पर YouTube Music आपकी मौजूदा गतिविधि (जैसे, "कसरत"), जगह की जानकारी, और दूसरी चीज़ों के मुताबिक खास आपके लिए संगीत के सुझाव दे सकता है.
मोबाइल पर वाई-फ़ाई के ज़रिए स्ट्रीम करना
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
- सेटिंग
चुनें.
- "सिर्फ़ वाई-फ़ाई के ज़रिए स्ट्रीम करें" पर टॉगल करें.
YouTube Music Premium
YouTube Music Premium की सदस्यता लेने पर आपको बिना विज्ञापन के संगीत सुनने, बैकग्राउंड में संगीत चलाने, सिर्फ़-ऑडियो वाला मोड का इस्तेमाल करके गाने सुनने जैसे फ़ायदे मिलते हैं. साथ ही, आप डाउनलोड किए गए गाने, इंटरनेट के बिना सुन सकते हैं. YouTube Music Premium के फ़ायदों के बारे में ज़्यादा जानें और इसे मुफ़्त में आज़माना शुरू करें.