YouTube Music Premium
YouTube Music के उपयोगकर्ता पैसे देकर YouTube Music Premium की सदस्यता ले सकते हैं. यह सुविधा कई देशों/इलाकों में उपलब्ध है.
YouTube Music Premium की सदस्यता के फ़ायदे
- YouTube Music में बिना विज्ञापन के लाखों गाने और वीडियो का आनंद ले सकते हैं.
- बिना इंटरनेट, गाने सुनने और वीडियो देखने के लिए, उन्हें अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.
- बैकग्राउंड में चलाने की सुविधा की मदद से, दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हुए भी संगीत चला सकते हैं.
- Google Home या 'Chromecast ऑडियो' पर संगीत सुन सकते हैं.
YouTube Premium
आप पैसे देकर YouTube Premium की सदस्यता ले सकते हैं. इसकी मदद से आपको YouTube और YouTube के दूसरे ऐप्लिकेशन का बेहतर अनुभव मिलता है. यह सुविधा कई देशों/इलाकों में उपलब्ध है.
YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे
- आप YouTube पर बिना विज्ञापन के लाखों वीडियो देख सकते हैं.
- बिना इंटरनेट, वीडियो देखने के लिए, वीडियो और प्लेलिस्ट अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं.
- दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते समय या डिवाइस की स्क्रीन बंद होने पर भी मोबाइल डिवाइस पर वीडियो चलाना जारी रख सकते हैं.
- YouTube Originals की सभी सीरीज़ और फ़िल्में देख सकते हैं.
- YouTube Music Premium की सदस्यता मुफ़्त में पा सकते हैं.
- Google Home या 'Chromecast ऑडियो' पर संगीत सुन सकते हैं.
आप YouTube Premium की सदस्यता के साथ मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल YouTube, YouTube Kids, और YouTube Music पर कर सकते हैं.
पैसे देकर अपनी सदस्यता शुरू करना
YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता कैसे पाएं
YouTube Premium
YouTube, YouTube Music, और YouTube Kids के फ़ायदे पाने के लिए YouTube Premium के सदस्य बनें.
- अपने फ़ोन या टैबलेट पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
- उस Google खाते में साइन इन करें जिससे आप सदस्यता लेना चाहते हैं.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें
- मुफ़्त में आज़माना शुरू करें (अगर आप इससे जुड़ी शर्तें पूरी करते हैं). अगर आप इससे जुड़ी शर्तें पूरी नहीं करते हैं, तो YouTube Premium पाएं पर टैप करें.
अपनी सदस्यता के बारे में जानकारी पाने के लिए आप जब चाहें, youtube.com/paid_memberships पर जा सकते हैं.
YouTube Music Premium
बिना विज्ञापन के लाखों गानों और संगीत वीडियो का आनंद लेने के लिए YouTube Music Premium के सदस्य बनें. साथ ही, आप इंटरनेट के बिना मनपसंद वीडियो देखने और गाने सुनने के लिए उन्हें डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- अपने फ़ोन या टैबलेट पर YouTube Music ऐप्लिकेशन खोलें.
- उस Google खाते में साइन इन करें जिससे आप सदस्यता लेना चाहते हैं.
- अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
- मुफ़्त में आज़माना शुरू करें (अगर आप इससे जुड़ी शर्तें पूरी करते हैं). अगर आप इससे जुड़ी शर्तें पूरी नहीं करते हैं, तो Music Premium पाएं पर टैप करें.
अपनी सदस्यता के बारे में जानकारी पाने के लिए आप जब चाहें, youtube.com/paid_memberships पर जा सकते हैं.
पैसे चुकाने का दूसरा तरीका जोड़ें, ताकि पैसे चुकाने के मुख्य तरीके में कोई समस्या होने के बाद भी आप सदस्यता के फ़ायदे पाते रहें.