YouTube Premium की व्यक्तिगत सदस्यताएं

Premium की सदस्यता लेकर, YouTube पर वीडियो देखने और संगीत सुनने का बेहतर अनुभव पाएं. पैसे चुकाकर व्यक्तिगत सदस्यता लेने का तरीका जानें.
क्या आपको YouTube पर छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सदस्यता लेनी है? यहां ज़्यादा जानें.

YouTube Music Premium

YouTube Music इस्तेमाल करने वाले लोग, पैसे चुकाकर YouTube Music Premium की सदस्यता ले सकते हैं. यह सुविधा कई देशों/इलाकों में उपलब्ध है.

YouTube Music Premium की सदस्यता के फ़ायदे

YouTube Music Premium की सदस्यता लेने पर आपको क्या सुविधाएं मिलती हैं?

  • YouTube Music में बिना विज्ञापन के लाखों गानों और वीडियो का आनंद लिया जा सकता है.
  • YouTube Music ऐप्लिकेशन पर संगीत डाउनलोड करके, उन्हें बिना इंटरनेट के सुना जा सकता है.
  • बैकग्राउंड में संगीत चलाने की सुविधा की मदद से, दूसरे ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के साथ-साथ संगीत और पॉडकास्ट चलाए जा सकते हैं.
  • Google Home या Chromecast Audio पर संगीत और पॉडकास्ट सुने जा सकते हैं.

अगर क्रिएटर ने पॉडकास्ट में ब्रैंडिंग या प्रमोशन वाला कोई कॉन्टेंट शामिल किया है, तो वह अब भी YouTube Music Premium और YouTube Premium के सदस्यों को दिख सकता है. अगर क्रिएटर ने कोई कॉन्टेंट जोड़ा है या इस सुविधा को चालू किया है, तो आपको पॉडकास्ट में प्रमोशन वाले लिंक, शेल्फ़, और दूसरी सुविधाएं भी दिख सकती हैं.

ध्यान दें: चुनिंदा देशों/इलाकों में लोगों को प्रॉडक्ट का अलग-अलग अनुभव मिल सकता है.

YouTube Premium

पैसे चुकाकर YouTube Premium की सदस्यता ली जा सकती है. इससे आपको YouTube और इसके दूसरे ऐप्लिकेशन के इस्तेमाल का बेहतर अनुभव मिलता है. यह सुविधा कई देशों/इलाकों में उपलब्ध है.

YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे

YouTube Premium की सदस्यता लेने पर आपको ये सुविधाएं मिलती हैंः

  • YouTube पर बिना विज्ञापन के लाखों वीडियो देखे जा सकते हैं. 
  • अपने मोबाइल डिवाइस पर वीडियो और प्लेलिस्ट डाउनलोड करके, उन्हें बिना इंटरनेट के देखा जा सकता है.
  • मोबाइल डिवाइस पर दूसरे ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के दौरान या स्क्रीन बंद होने के बावजूद भी वीडियो चलाए जा सकते हैं.
  • बिना किसी शुल्क के YouTube Music Premium की सदस्यता मिलती है.
  • Google Home या Chromecast Audio पर संगीत और पॉडकास्ट सुना जा सकता है.

आपको YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे इन ऐप्लिकेशन पर मिलेंगे:

  • YouTube
  • YouTube Kids
  • YouTube Music

अगर क्रिएटर ने पॉडकास्ट में ब्रैंडिंग या प्रमोशन वाला कोई कॉन्टेंट शामिल किया है, तो वह अब भी YouTube Music Premium और YouTube Premium के सदस्यों को दिख सकता है. अगर क्रिएटर ने कोई कॉन्टेंट जोड़ा है या इस सुविधा को चालू किया है, तो आपको पॉडकास्ट में प्रमोशन वाले लिंक, शेल्फ़, और दूसरी सुविधाएं भी दिख सकती हैं.

पैसे चुकाकर सदस्यता लेना

अहम जानकारी: Google Workspace खाते का इस्तेमाल करके, YouTube Premium या YouTube Music Premium की सदस्यता नहीं ली जा सकती. अगर आपको Premium की सदस्यता के लिए साइन अप करना है, तो सामान्य Google खाता बनाएं या पहले से मौजूद खाते में साइन इन करें.

YouTube Premium

YouTube Premium की सदस्यता लेकर, बिना विज्ञापन के लाखों गानों और संगीत वीडियो का आनंद लें. ऑफ़लाइन सुनने के लिए पसंदीदा कॉन्टेंट को भी डाउनलोड किया जा सकता है.

YouTube Premium में साइन अप करने के लिए,

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर, YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस Google खाते में साइन इन करें जिससे आपको सदस्यता लेनी है.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  4. अगर आपने ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो मुफ़्त में आज़माना शुरू करें. अगर ऐसा नहीं है, तो YouTube Premium की सदस्यता लें पर टैप करें.

अपनी सदस्यता के बारे में जानने के लिए, जब चाहें youtube.com/paid_memberships पर जाएं.

YouTube Music Premium

YouTube Music Premium की सदस्यता लेकर, बिना विज्ञापन के लाखों गानों और संगीत वीडियो का आनंद लें. ऑफ़लाइन सुनने के लिए गाने, वीडियो, और पॉडकास्ट एपिसोड भी डाउनलोड किए जा सकते हैं.

ध्यान दें: पॉडकास्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके पास Premium की सदस्यता है या नहीं. ऐसा हो सकता है कि कुछ एपिसोड या शो, सिर्फ़ ऑडियो डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध न हों.

YouTube Music Premium में साइन अप करने के लिए,

  1. अपने फ़ोन या टैबलेट पर YouTube Music ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस Google खाते में साइन इन करें जिससे आपको सदस्यता लेनी है.
  3. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  4. अगर आपने ज़रूरी शर्तें पूरी की हैं, तो मुफ़्त में आज़माना शुरू करें. अगर ऐसा नहीं है, तो Music Premium की सदस्यता लें पर टैप करें.

अपनी सदस्यता के बारे में जानने के लिए, जब चाहें youtube.com/paid_memberships पर जाएं.

पैसे चुकाने का दूसरा तरीका जोड़ें, ताकि पैसे चुकाने के मुख्य तरीके में कोई समस्या होने पर भी आपको सदस्यता के फ़ायदे मिलते रहें.

क्या आपको YouTube TV के बारे में जानना है? YouTube TV की पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यता और दूसरे विषयों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, YouTube TV के सहायता केंद्र पर जाएं. यहां आपको इस बारे में भी जानकारी मिलेगी कि यह सेवा किन जगहों पर उपलब्ध है.
अगर आपको Pixel Pass के ज़रिए YouTube Premium की सदस्यता मिली है, तो अपने खाते को मैनेज करने के तरीके के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: साल 2022 की शुरुआत से, Android डिवाइसों से YouTube Premium और Music Premium के लिए साइन अप करने वाले नए सदस्यों को Google Play के ज़रिए बिल भेजा जाएगा. इस बदलाव से मौजूदा सदस्यों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. हाल ही के शुल्क देखने के लिए, payments.google.com पर जाएं. यह भी देखें कि आपको बिल कैसे भेजा जाता है. Google Play से की गई खरीदारी का रिफ़ंड पाने का अनुरोध करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1006322294425520197
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false