दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से अपनी प्लेलिस्ट इंपोर्ट करना

अपनी प्लेलिस्ट को YouTube Music की लाइब्रेरी में ट्रांसफ़र करें और एक ही जगह पर अपने पसंदीदा संगीत का आनंद लें. प्लेलिस्ट ट्रांसफ़र करने के बावजूद, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर भी आपका संगीत मौजूद रहेगा. हालांकि, YouTube Music में किए गए बदलाव, दोनों प्लैटफ़ॉर्म के बीच अपने-आप सिंक नहीं होंगे.

अगर आपको अपना संगीत दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर एक्सपोर्ट करना है, तो इस बारे में यहां ज़्यादा जानें.

ध्यान दें: YouTube Music में, पॉडकास्ट को इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से अपना संगीत ट्रांसफ़र करना

यहां दी गई सेवाओं का इस्तेमाल करके, किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद प्लेलिस्ट को सीधे YouTube Music में ट्रांसफ़र किया जा सकता है.

Apple Music

अगर आपके पास Apple Music है, तो अपनी प्लेलिस्ट को Apple Music से YouTube Music में ट्रांसफ़र करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं.

  1. Apple Music में साइन इन करें.
  2. Request to transfer a copy of your data पर क्लिक करें.
  3. Apple Music playlists उसके बाद Continue पर क्लिक करें.
  4. अपना Google खाता चुनें या किसी दूसरे खाते से साइन इन करें.
  5. ट्रांसफ़र की प्रोसेस शुरू करने के लिए, Confirm Export पर क्लिक करें.

अगर आपके पास कई प्लेलिस्ट हैं, तो ट्रांसफ़र की प्रोसेस पूरी होने में कई घंटे लग सकते हैं.

संगीत के अन्य प्लैटफ़ॉर्म

अगर आपके पास Spotify या Amazon Music जैसी कोई स्ट्रीमिंग सेवा है और उस पर प्लेलिस्ट को सीधे ट्रांसफ़र करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो हो सकता है कि आपको किसी प्लेलिस्ट, एल्बम, कलाकार, और ट्रैक को इंपोर्ट या एक्सपोर्ट करने के लिए तीसरे पक्ष की किसी सेवा का इस्तेमाल करना पड़े. तीसरे पक्ष की कुछ सेवाएं यहां दी गई हैं:

अगर आपके पास कई प्लेलिस्ट हैं, तो ट्रांसफ़र की प्रोसेस पूरी होने में कई घंटे लग सकते हैं. अगर इस प्रोसेस के दौरान गाने मेल नहीं खाते, तो सेवा देने वाली कंपनी आपको इसकी जानकारी देगी.

ध्यान दें: इस सूची में जिन सेवाओं का ज़िक्र है उन्हें तीसरा पक्ष उपलब्ध कराता है. Google इन सेवाओं की क्वालिटी की गारंटी नहीं देता. साथ ही, आपके और सेवा देने वाली कंपनी बीच किसी तरह का विवाद होने पर, Google मदद नहीं कर पाएगा. हम यह भी बताना चाहते हैं कि इस सूची में सभी कंपनियों के नाम नहीं दिए गए हैं. साथ ही, जो कंपनियां यहां दी गई हैं उनके साथ Google का कोई औपचारिक संबंध नहीं है. हमारा सुझाव है कि तीसरे पक्ष की किसी भी वेबसाइट और ऑनलाइन सेवा का इस्तेमाल करने से पहले, आप उसकी शर्तों और निजता नीति को ध्यान से पढ़ लें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16661480431358448910
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false