अपनी प्लेलिस्ट को YouTube Music की लाइब्रेरी में ट्रांसफ़र करें और एक ही जगह पर अपने पसंदीदा संगीत का आनंद लें. प्लेलिस्ट ट्रांसफ़र करने के बावजूद, दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर भी आपका संगीत मौजूद रहेगा. हालांकि, YouTube Music में किए गए बदलाव, दोनों प्लैटफ़ॉर्म के बीच अपने-आप सिंक नहीं होंगे.
अगर आपको अपना संगीत दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर एक्सपोर्ट करना है, तो इस बारे में यहां ज़्यादा जानें.
किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म से अपना संगीत ट्रांसफ़र करना
यहां दी गई सेवाओं का इस्तेमाल करके, किसी दूसरे प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद प्लेलिस्ट को सीधे YouTube Music में ट्रांसफ़र किया जा सकता है.
Apple Music
अगर आपके पास Apple Music है, तो अपनी प्लेलिस्ट को Apple Music से YouTube Music में ट्रांसफ़र करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं.
- Apple Music में साइन इन करें.
- Request to transfer a copy of your data पर क्लिक करें.
- Apple Music playlists Continue पर क्लिक करें.
- अपना Google खाता चुनें या किसी दूसरे खाते से साइन इन करें.
- ट्रांसफ़र की प्रोसेस शुरू करने के लिए, Confirm Export पर क्लिक करें.
अगर आपके पास कई प्लेलिस्ट हैं, तो ट्रांसफ़र की प्रोसेस पूरी होने में कई घंटे लग सकते हैं.
संगीत के अन्य प्लैटफ़ॉर्म
अगर आपके पास कई प्लेलिस्ट हैं, तो ट्रांसफ़र की प्रोसेस पूरी होने में कई घंटे लग सकते हैं. अगर इस प्रोसेस के दौरान गाने मेल नहीं खाते, तो सेवा देने वाली कंपनी आपको इसकी जानकारी देगी.