Google Podcasts की अपनी सदस्यताएं ट्रांसफ़र या एक्सपोर्ट करना

साल 2024 में Google Podcasts ऐप्लिकेशन को बंद कर दिया जाएगा. हमारे ब्लॉग में Google Podcasts की सेवा बंद होने के बारे में ज़्यादा जानें.

Google Podcasts इस्तेमाल करने वाले लोग अब अपने शो की सदस्यताओं को YouTube Music पर आसानी से ट्रांसफ़र कर सकते हैं या पॉडकास्ट की सुविधा देने वाले किसी अन्य ऐप्लिकेशन पर इस्तेमाल करने के लिए आसानी से एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

ध्यान दें:

  • अपनी सदस्यताएं सिर्फ़ वे लोग ट्रांसफ़र या एक्सपोर्ट कर पाएंगे जिन्होंने Google Podcasts की सदस्यता ली है.
  • बच्चे के खाते से ली गई सदस्यताएं, YouTube Music पर ट्रांसफ़र नहीं की जा सकेंगी.
  • YouTube Music पर सदस्यताओं को ट्रांसफ़र करने की सुविधा, उन ही देशों के लिए है जहां YouTube Music उपलब्ध है. दक्षिण कोरिया में, YouTube Music सिर्फ़ Premium के सदस्यों के लिए उपलब्ध है. ज़्यादा जानें.
  • Google Podcasts का आपका डेटा, एक साल तक Takeout में उपलब्ध रहेगा. इसके बाद, हम Google Podcasts में मौजूद लोगों का डेटा मिटाना शुरू कर देंगे. अगर आपको इससे पहले ही अपना डेटा हमेशा के लिए मिटाना है, तो मेरी गतिविधि पर जाएं.

अपनी सदस्यताएं ट्रांसफ़र करने से पहले, देख लें कि आपके मोबाइल डिवाइस पर YouTube Music इंस्टॉल हो और वह अप-टू-डेट हो.

अमेरिका से बाहर के लोग, जून 2024 के बीच से आखिर तक Google Podcasts का इस्तेमाल कर सकेंगे. दुनिया भर में Google Podcasts का इस्तेमाल करने वाले सभी लोग, अपनी सदस्यताओं को 29 जुलाई, 2024 तक माइग्रेट या एक्सपोर्ट कर पाएंगे.

Google Podcasts की सदस्यताओं को YouTube Music पर ट्रांसफ़र करना

अपनी सदस्यताओं को YouTube Music पर ट्रांसफ़र करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं. इसके बाद, अपनी लाइब्रेरी में अपनी सदस्यताएं ढूंढें.

  1. Google Podcasts ऐप्लिकेशन में, स्क्रीन के सबसे ऊपर मौजूद सदस्यताएं एक्सपोर्ट करें पर क्लिक करें.
  2. “YouTube Music पर एक्सपोर्ट करें” में जाकर, एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.
  3. इसके बाद, YouTube Music ऐप्लिकेशन पर जाएं और ट्रांसफ़र करें पर टैप करें.
    • ध्यान दें: अगर आपने YouTube Music इंस्टॉल नहीं किया होगा, तो आपसे ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा.
  4. जानकारी पढ़ें और जारी रखें पर टैप करें.

सदस्यताएं ट्रांसफ़र करने में कुछ मिनट लग सकते हैं. ट्रांसफ़र हो जाने के बाद, YouTube Music की होम स्क्रीन पर आपको पुष्टि वाला एक मैसेज दिखेगा. अपनी सदस्यताएं देखने के लिए, लाइब्रेरी पर जाएं पर टैप करें.

Google Podcasts से ट्रांसफ़र की गई पॉडकास्ट की सदस्यताओं को YouTube होस्ट नहीं करता है. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि ये सदस्यताएं YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक न हों. अगर आपको YouTube Music की अपनी लाइब्रेरी में और भी पॉडकास्ट जोड़ने हैं, तो YouTube Music में पॉडकास्ट ढूंढने या आरएसएस फ़ीड का इस्तेमाल करके अपनी लाइब्रेरी में पॉडकास्ट जोड़ने का तरीका जानें. कृपया ध्यान दें, ऐसा हो सकता है कि कुछ पॉडकास्ट, YouTube Music पर उपलब्ध न हों.

ध्यान दें: Google Podcasts से ट्रांसफ़र की गई पॉडकास्ट की सदस्यताओं और आरएसएस फ़ीड की मदद से आपकी लाइब्रेरी में जोड़े गए पॉडकास्ट पर आरएसएस बैज लगा होगा.

मेरी सदस्यताओं में एक शो गायब क्यों है?

YouTube Music पर सभी पॉडकास्ट उपलब्ध नहीं हैं. अगर Google Podcasts से सदस्यता ट्रांसफ़र करने के बाद, कोई शो उपलब्ध नहीं है, तो हम उस शो के टाइटल के आगे “कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं है” लिखा दिखाएंगे. लाइब्रेरी में जो पॉडकास्ट उपलब्ध नहीं हैं उन्हें हटाने के लिए:

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में अपनी लाइब्रेरी खोलें.
  2. आपको जिस पॉडकास्ट को हटाना है उसके बगल में मौजूद, '' पर टैप करें.
  3. लाइब्रेरी से हटाएं को चुनें.
अगर कोई पॉडकास्ट YouTube Music पर उपलब्ध नहीं है, तो भी उसे अपनी लाइब्रेरी में सेव किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, उस पॉडकास्ट के आरएसएस फ़ीड के लिंक का इस्तेमाल करें. आरएसएस फ़ीड के यूआरएल का इस्तेमाल करके पॉडकास्ट जोड़ने का तरीका जानें.

YouTube Music की मेरी लाइब्रेरी में एक ही शो, एक से ज़्यादा बार क्यों दिख रहा है?

अगर आपने YouTube Music में पहले ही किसी पॉडकास्ट की सदस्यता ली है, तो Google Podcasts से सदस्यताएं माइग्रेट करने की वजह से, आपकी लाइब्रेरी में डुप्लीकेट सदस्यताएं बन जाएंगी. अपनी लाइब्रेरी से डुप्लीकेट सदस्यताएं हटाने के लिए:

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में अपनी लाइब्रेरी खोलें.
  2. आपको जिस पॉडकास्ट को हटाना है उसके बगल में मौजूद, '' पर टैप करें.
  3. लाइब्रेरी से हटाएं को चुनें.

पॉडकास्ट की सुविधा देने वाले किसी अन्य ऐप्लिकेशन में इस्तेमाल करने के लिए, अपनी सदस्यताएं एक्सपोर्ट करना

पॉडकास्ट की अपनी सदस्यताओं को डाउनलोड करके उन्हें किसी ऐसे पॉडकास्ट ऐप्लिकेशन पर भी इंपोर्ट किया जा सकता है जो डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा देता है. Google Podcasts से पॉडकास्ट की अपनी सदस्यताएं डाउनलोड करने के लिए, इनमें से कोई एक तरीका अपनाएं.

अपनी सदस्यताओं के डेटा को OPML फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करना

यहां दिया गया तरीका अपनाकर, अपने पॉडकास्ट की सदस्यताओं की सूची के डेटा को OPML फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करें. इसके बाद, इस फ़ाइल का इस्तेमाल करके अपनी सदस्यताओं के डेटा को किसी ऐसे पॉडकास्ट ऐप्लिकेशन पर अपलोड करें जिसमें OPML फ़ाइल से डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध हो.
ध्यान दें: YouTube Music में OPML फ़ाइल से डेटा इंपोर्ट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अपनी सदस्यताओं को YouTube Music पर ट्रांसफ़र करने के लिए, ऊपर बताया गया तरीका अपनाएं.

OPML फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए,

  1. Google Podcasts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. स्क्रीन के सबसे ऊपर, सदस्यताएं एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.
  3. “किसी दूसरे ऐप्लिकेशन पर एक्सपोर्ट करें” में जाकर, डाउनलोड करें पर टैप करें.

डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद, आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे एक सूचना दिखेगी.

Google Takeout की मदद से अपना डेटा डाउनलोड करना

Google Takeout की मदद से, अपने डेटा की कॉपी डाउनलोड की जा सकती है. इसमें, पॉडकास्ट की सदस्यताओं की सूची को OPML फ़ाइल के तौर पर डाउनलोड करना भी शामिल है. डाउनलोड की गई इस कॉपी का इस्तेमाल, Google के प्रॉडक्ट के अलावा अन्य प्रॉडक्ट पर किया जा सकता है. Google Takeout से, पॉडकास्ट का डेटा डाउनलोड करने के लिए:

  1. https://takeout.google.com/ पर जाएं.
  2. “नया एक्सपोर्ट बनाएं” पर मौजूद, सभी से चुने हुए का निशान हटाएं पर टैप करें.
  3. मेरी गतिविधि उसके बाद गतिविधि का पूरा डेटा शामिल करें पर टैप करें.
  4. दिए गए विकल्पों में से, Google Podcasts को चुनें.
  5. ठीक है उसके बाद अगले चरण पर टैप करें.
  6. फ़ाइल टाइप और फ़्रीक्वेंसी चुनें.
  7. डाउनलोड करें पर टैप करें.

डेटा माइग्रेट करने और एक्सपोर्ट करने के बारे में जानकारी

आप कोई भी एपिसोड देखने से न चूकें, इसके लिए ऊपर कुछ विकल्प दिए गए हैं. इनसे, पॉडकास्ट की मौजूदा सदस्यताओं को नए पॉडकास्ट ऐप्लिकेशन पर माइग्रेट या एक्सपोर्ट करने में मदद मिलती है. डेटा माइग्रेट या एक्सपोर्ट करने पर, YouTube किसी भी तरह की अतिरिक्त जानकारी माइग्रेट नहीं करेगा. जैसे, एपिसोड सुनने की आपकी प्रोग्रेस या चलाए गए एपिसोड की संख्या.

YouTube Music पर माइग्रेट किए गए पॉडकास्ट सुनते समय, पॉडकास्ट होस्ट करने वाले व्यक्ति को आपका आईपी पता दिखेगा. यह ठीक वैसे ही दिखेगा जैसे तीसरे पक्ष के होस्ट किए गए पॉडकास्ट सुनते समय दिखता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2692975180471902570
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false