आरएसएस फ़ीड की मदद से अपनी लाइब्रेरी में पॉडकास्ट जोड़ना

अगर कोई पॉडकास्ट YouTube Music पर उपलब्ध नहीं है, तब भी उसे अपनी लाइब्रेरी में सेव किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, उस पॉडकास्ट के आरएसएस फ़ीड के लिंक का इस्तेमाल करें. अपनी लाइब्रेरी में पॉडकास्ट जोड़ने का तरीका नीचे बताया गया है.

यह सुविधा कैसे काम करती है

शुरू करने से पहले, YouTube Music ऐप्लिकेशन में 18 साल से ज़्यादा उम्र वाले किसी वयस्क व्यक्ति के खाते का इस्तेमाल करके लॉग इन करें. किसी आरएसएस फ़ीड से होस्ट किया गया पॉडकास्ट सुनने पर, उस आरएसएस फ़ीड का होस्ट आपके आईपी पते को ऐक्सेस कर सकता है. 

यूआरएल की मदद से पॉडकास्ट जोड़ने पर, उसमें वे सभी सुविधाएं मिलेंगी जो YouTube Music ऐप्लिकेशन में पॉडकास्ट सुनने पर मिलती हैं. हालांकि, आपको कुछ सुविधाएं नहीं मिलेंगी. जैसे:

  • ऑडियो और वीडियो के बीच स्विच करना
  • कॉन्टेंट को पसंद या नापसंद करना
  • पॉडकास्ट के शो या एपिसोड शेयर करना
  • पॉडकास्ट का चैनल पेज देखना
  • शो या एपिसोड की शिकायत करना
  • कैप्शन देखना

आरएसएस फ़ीड की मदद से अपनी लाइब्रेरी में पॉडकास्ट जोड़ना

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में जाएं और लाइब्रेरी पर टैप करें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर मौजूद, पॉडकास्ट पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे दाएं कोने में मौजूद, पॉडकास्ट जोड़ें को चुनें.
  4. आरएसएस फ़ीड की मदद से पॉडकास्ट जोड़ें को चुनें.
  5. डिसक्लेमर को पढ़ें और स्वीकार करें.
  6. जब आपसे कहा जाए, तब उस आरएसएस फ़ीड का यूआरएल डालें जिसे आपको YouTube Music की अपनी लाइब्रेरी में जोड़ना है.
  7. लाइब्रेरी में पॉडकास्ट को सेव करने के लिए, जोड़ें पर टैप करें. 

ज़्यादातर पॉडकास्ट कुछ ही मिनट में लाइब्रेरी में उपलब्ध हो जाएंगे, लेकिन कुछ पॉडकास्ट को दिखने में ज़्यादा समय लग सकता है. आपकी लाइब्रेरी में, जो पॉडकास्ट आरएसएस फ़ीड के यूआरएल की मदद से जोड़े जाते हैं उनके टाइटल के बगल में एक बैज दिखता है.

ध्यान दें: मुमकिन है कि आरएसएस फ़ीड के लिंक की मदद से जोड़े गए पॉडकास्ट, YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक न हों. अगर आपको किसी ऐसे आपत्तिजनक पॉडकास्ट की शिकायत करनी है जिसे ऊपर बताए गए तरीके से जोड़ा गया है, तो कॉन्टेंट के पब्लिशर से संपर्क करें.

अपनी लाइब्रेरी से पॉडकास्ट के यूआरएल फ़ीड को हटाना 

आरएसएस फ़ीड के यूआरएल की मदद से लाइब्रेरी में जोड़े गए पॉडकास्ट, YouTube Music में उपलब्ध पॉडकास्ट से अलग होते हैं. अगर कोई पॉडकास्ट YouTube Music में उपलब्ध हो जाता है, तो अपनी लाइब्रेरी से उस पॉडकास्ट का यूआरएल फ़ीड हटाया जा सकता है. 

अपनी लाइब्रेरी से पॉडकास्ट का यूआरएल फ़ीड हटाने के लिए:

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में, लाइब्रेरी पर जाएं.
  2. आपको जिस पॉडकास्ट को हटाना है उसके बगल में मौजूद, मेन्यू '' पर टैप करें.
  3. लाइब्रेरी से हटाएं को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12367565235450898382
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false