सैंपल की सुविधा से नया संगीत खोजना

सैंपल, YouTube Music ऐप्लिकेशन में एक नई सुविधा है. इससे मज़ेदार, आसान, और दिलचस्प तरीके से संगीत खोजा जा सकता है. सैंपल टैब में जाकर, आपको अपने हिसाब से संगीत वीडियो के कम अवधि वाले अनलिमिटेड सेगमेंट मिल सकते हैं. इसमें सैंपल के तौर पर, नए और पुराने वीडियो मिलेंगे.

सैंपल की सुविधा से:

  • नया संगीत खोजें
  • अपनी लाइब्रेरी या प्लेलिस्ट में गाने सेव करें
  • दोस्तों के साथ संगीत शेयर करें
  • पूरा वीडियो देखें
  • जिन वीडियो में गाने का इस्तेमाल हुआ है उन्हें देखें

YouTube Music ऐप्लिकेशन में सैंपल देखने के लिए, सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में सैंपल पर टैप करें.

सैंपल की सुविधा से नया संगीत खोजना

YouTube Music ऐप्लिकेशन में सैंपल देखने के लिए, सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में सैंपल पर टैप करें.

  • किसी सैंपल को शुरू करने या रोकने के लिए, सीधे उस पर टैप करें.
  • अगले सैंपल पर जाने के लिए, नीचे की ओर स्वाइप करें.
  • पिछले सैंपल पर वापस जाने के लिए, ऊपर की ओर स्वाइप करें.

अपनी पसंद या प्लेलिस्ट में कोई गाना सेव करना

सैंपल देखने के लिए:

  • अपनी लाइब्रेरी में कोई गाना सेव करने के लिए, पसंद करें पर टैप करें
  • प्लेलिस्ट में कोई गाना सेव करने के लिए, सेव करें  पर टैप करें. कोई दूसरी प्लेलिस्ट चुनने के लिए, बदलें पर टैप करें.

इस गाने का इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो देखना

सैंपल के तौर पर उपलब्ध गानों का इस्तेमाल करके बनाए गए शॉर्ट वीडियो देखकर, आप भी अपनी क्रिएटिविटी दिखाएं. सैंपल फ़ीड में, स्क्रीन पर दाईं ओर मौजूद शॉर्ट वीडियो पर क्लिक करें. इससे आपको YouTube ऐप्लिकेशन में उन शार्ट वीडियो पर रीडायरेक्ट किया जाएगा जो किसी और ने बनाए हैं.

गाने का इस्तेमाल करके अपना शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए, इस साउंड का इस्तेमाल करें पर टैप करें.

ध्यान दें: कुछ गानों का इस्तेमाल, शॉर्ट वीडियो में नहीं किया जा सकता. अगर आपको, सैंपल के आगे मौजूद इस साउंड का इस्तेमाल करें का विकल्प नहीं दिखता है, तो अपने शॉर्ट वीडियो में सेव करने के लिए कोई दूसरा गाना चुनें.

दोस्तों के साथ सैंपल शेयर करना

अगर आपको अपनी पसंद का कोई सैंपल मिलता है, तो इस लिंक का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों के साथ शेयर करें या सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.

सैंपल शेयर करने के लिए:

  1. YouTube Music ऐप्लिकेशन में, सैंपल टैब पर जाएं.
  2. वह सैंपल खोजें जिसे आपको शेयर करना है.
  3. स्क्रीन की दाईं ओर मौजूद, शेयर करें पर टैप करें.
उस प्लैटफ़ॉर्म के आइकॉन को चुनें जहां सैंपल शेयर करना है. किसी सैंपल के लिंक को कॉपी करके भी उसे शेयर किया जा सकता है. इस लिंक को कॉपी करने के लिए, कॉपी करें चुनें और इसे किसी ईमेल या मैसेज में चिपकाएं.

पूरा वीडियो देखना

अपनी पसंद के सैंपल का पूरा वीडियो देखने के लिए, चलाएं को दबाकर रखें. YouTube Music ऐप्लिकेशन में पूरा वीडियो चलना शुरू हो जाएगा.

अन्य कार्रवाइयां

किसी भी सैंपल पर जाकर, ज़्यादा पर टैप करके, आपको ये विकल्प मिलेंगे:

  • गाने के हिसाब से रेडियो स्टेशन शुरू करें
  • अगला गाना चलाएं
  • सूची में गाना जोड़ें
  • एल्बम या कलाकार पेज पर जाएं

एल्बम आर्ट पर टैप करने से, आपको एल्बम पेज पर रीडायरेक्ट किया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9929983003254734953
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5030828
false
false