टीवी पर YouTube Kids का इस्तेमाल करना

YouTube Kids is moving: In July, the YouTube Kids app icon on your TV will be going away. But, you can still use YouTube Kids on your TV by going to your child’s profile in the YouTube app. 

To get started using this new experience, download the YouTube app on your smart TV, streaming device, or game console. Learn more about entering YouTube Kids through the YouTube app

स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल पर YouTube ऐप्लिकेशन में बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनकर, YouTube Kids का इस्तेमाल किया जा सकता है.

टीवी पर YouTube ऐप्लिकेशन में, YouTube Kids का इस्तेमाल शुरू करना

साइन इन रहकर वीडियो देखना

साइन इन रहकर, YouTube Kids का इस्तेमाल करने के कई फ़ायदे हैं. जैसे, अपने बच्चे को बेहतर अनुभव देने के लिए, सेवाओं को पसंद के मुताबिक बनाना और माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा सेट अप करना. अगर आपने किसी दूसरे स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल पर YouTube में साइन इन किया है, तो भी YouTube Kids पर बनी आपके बच्चे की प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

शुरू करने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और उस खाते से साइन इन करें जिसका इस्तेमाल करके आपने YouTube Kids पर अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल सेट अप की है. इसके बाद:

  1. स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन खोलते ही अगर आपको अपनी स्क्रीन पर “कौन देख रहा है?” पेज दिखता है, तो YouTube Kids का इस्तेमाल करने के लिए अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन में अगर पहले ही किसी दूसरे खाते से साइन इन किया हुआ है, तो:
    1. बाईं ओर मौजूद मेन्यू पर जाएं.
    2. खातों का पेज खोलने के लिए प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
    3. YouTube Kids पर स्विच करने के लिए, अपने बच्चे का खाता चुनें.
ध्यान दें: अगर आपने YouTube पर निगरानी में रखा गया खाता चुना है और उसे YouTube Kids के लिए सेट अप किया है, तो आपका बच्चा माता-पिता की निगरानी वाले मोड में YouTube का इस्तेमाल कर पाएगा.

अगर आपके पास YouTube Kids पर बनी एक ऐसी प्रोफ़ाइल है जिसे अब इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो उस प्रोफ़ाइल को सभी डिवाइसों से मिटाया जा सकता है.

साइन इन किए बिना वीडियो देखना 

YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने के बाद, आपका बच्चा साइन इन किए बिना YouTube Kids का इस्तेमाल कर सकता है. शुरू करने के लिए: 

  1. स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू पर जाएं.
  3. खातों का पेज खोलने के लिए प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  4. YouTube Kids सेट अप करें को चुनें.
  5. मेहमान खाता सेट अप करें को चुनें.
  6. स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं. इससे, ऐसी YouTube Kids प्रोफ़ाइल बनाई जा सकेगी जिसका इस्तेमाल करके, बच्चा साइन इन किए बिना भी YouTube Kids चला पाएगा.

ये चरण पूरे करने के बाद, आपको खातों का पेज या “कौन देख रहा है?” पेज पर, YouTube Kids पर प्रोफ़ाइल बनाने का विकल्प दिखेगा. उस प्रोफ़ाइल को चुनने पर, आपको YouTube Kids पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. 

अगर आपको किसी भी समय YouTube की मेहमान प्रोफ़ाइल को हटाना है, तो:

  1. स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू पर जाएं.
  3. खातों का पेज खोलने के लिए प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
  4. YouTube Kids प्रोफ़ाइल के नीचे मौजूद, खाते का मैनेजमेंट वाला बटन  को चुनें.
  5. इस डिवाइस से हटाएं को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7855252443906140637
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false