YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल और बच्चों के लिए बनाए गए Google खाते में क्या अंतर है

YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल

YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल क्या है?

YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल, माता-पिता के Google खाते से जुड़ी होती है. ये प्रोफ़ाइलें सिर्फ़ तब दिखती हैं, जब माता-पिता अपने Google खाते से YouTube Kids में साइन इन करते हैं. इस प्रोफ़ाइल के ज़रिए, बच्चे का 'वीडियो देखे और खोजे जाने का इतिहास' सेव किया जाता है. हालांकि, इस जानकारी का माता-पिता के 'खोज इतिहास', 'वीडियो देखने के इतिहास' या Google की अन्य सेवाओं में उन्हें मिलने वाले सुझावों पर कोई असर नहीं होता है.

इस प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल कब किया जा सकता है?

ये प्रोफ़ाइलें सिर्फ़ YouTube Kids पर काम करती हैं. अगर आपका बच्चा सिर्फ़ YouTube Kids का इस्तेमाल करता है, तो हम आपको ऐसी प्रोफ़ाइल बनाने का सुझाव देते हैं. अगर आपका बच्चा Google की कई सेवाएं इस्तेमाल करता है, तो हमारा सुझाव है कि आप 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Google खाता या आपके देश में कानूनी तौर पर बच्चों के लिए तय की गई उम्र के हिसाब से Google खाता बनाएं. यह खाता Family Link की मदद से मैनेज किया जाता है.
ध्यान दें कि 'बच्चों के लिए Google खाता' और YouTube Kids पर बनाई गई बच्चों की प्रोफ़ाइल बनाने की सुविधा, सिर्फ़ कुछ देशों में उपलब्ध है.

13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए Google खाता

'बच्चों के लिए Google खाता' का क्या मतलब होता है?

बच्चों के लिए Google खाता का मतलब ऐसे Google खाते से है जिसे आप यानी कि माता-पिता Family Link के ज़रिए बनाते हैं या मैनेज करते हैं. यह खाता 13 साल से कम उम्र के बच्चे या आपके देश में कानूनी तौर पर बच्चों के लिए तय की गई उम्र के हिसाब से बनाया जाता है.

इस प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल कब किया जा सकता है?

अगर अपने बच्चे को YouTube Kids के साथ-साथ, Google के अन्य प्रॉडक्ट, जैसे कि Search, Chrome, और Gmail का ऐक्सेस देना है, तो उनके लिए Google खाता बनाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2462790503622261327
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false