YouTube Kids पर प्रोफ़ाइल बनाना

अगर माता-पिता ने YouTube Kids पर साइन इन किया हुआ है, तो वे अपने हर बच्चे के लिए अलग प्रोफ़ाइल बना सकते हैं. हर प्रोफ़ाइल में, वीडियो देखने से जुड़ी पसंद और सुझावों का एक अलग सेट होता है. इस वजह से, एक से ज़्यादा बच्चे YouTube Kids ऐप्लिकेशन का पूरा फ़ायदा ले सकते हैं.

बच्चों की प्रोफ़ाइल ऐसे किसी भी डिवाइस पर बनाई जा सकती हैं जिसमें माता-पिता ने साइन इन किया हो और YouTube Kids ऐप्लिकेशन इंस्टॉल हो. ज़्यादा जानें.

प्रोफ़ाइल बनाने का तरीका

बच्चों की प्रोफ़ाइल सिर्फ़ YouTube Kids ऐप्लिकेशन में ही ऐक्सेस की जा सकती हैं. हालांकि, इसके लिए ज़रूरी है कि माता-पिता ने साइन इन किया हो. एक खाते में आठ प्रोफ़ाइल जोड़ी जा सकती हैं.

अगर आपने अभी YouTube Kids का इस्तेमाल शुरू किया है, तो

  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन खोलें और स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  2. कहे जाने पर, अपने जन्म का साल डालें.
  3. चुनें कि आपको ऐप्लिकेशन में साइन इन करना है या नहीं. साइन इन करने पर, ज़्यादा सुविधाएं और माता-पिता के कंट्रोल वाली सेटिंग का ऐक्सेस मिलता है.

साइन इन करने का विकल्प चुनने पर

  1. अगर आपके डिवाइस में पहले से ही Google खाता मौजूद है और आपको उसी खाते से साइन इन करना है, तो उसे चुनें और साइन इन करें पर टैप करें. अगर अब तक आपके पास Google खाता नहीं है, तो बताए गए निर्देशों का पालन करके Google खाता जोड़ें या बनाएं. खाता जोड़ने के बाद, साइन इन करें पर टैप करें.
  2. YouTube Kids में जाकर, माता-पिता की सहमति से जुड़ी जानकारी वाला पेज पढ़ें. अगर आप सहमत हैं, तो हो गया पर टैप करें और अपना पासवर्ड डालें.
  3. अपने बच्चे के लिए प्रोफ़ाइल सेट अप करें. हम आपके बच्चे की उम्र के मुताबिक कॉन्टेंट दिखाने की कोशिश करेंगे. बच्चे के जन्म का महीना डालने पर, ऐप्लिकेशन इसका इस्तेमाल बच्चे की उम्र के मुताबिक कॉन्टेंट दिखाने में करेगा. यह जानकारी सिर्फ़ आपको और आपके बच्चे को ही दिखेगी.
  4. चुनें कि आपके बच्चे को कैसा कॉन्टेंट दिखाया जाए. 
    • ​शिशुओं के लिए (उम्र 4 और उससे कम)
    • छोटे बच्चों के लिए (5 से 8 साल के बच्चों के लिए)
    • बड़े बच्चों के लिए (9 से 12 साल के बच्चों के लिए)
    • कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें
      • शिशुओं (चार साल और उससे छोटे बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे ऐसे वीडियो देख सकते हैं जो उनकी क्रिएटिविटी, मस्ती, सीखने की चाहत, और नई चीज़ों के लिए जिज्ञासा बढ़ाते हों. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में सिर्फ़ चार साल और उससे छोटे बच्चों के हिसाब से कॉन्टेंट दिखता है. हमारी कोशिश रहती है कि शिशुओं को ऐसे वीडियो न दिखें जो उनके लिए सही नहीं हैं. हालांकि, सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं की जाती है. अगर आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक कॉन्टेंट दिखता है जो हमसे गलती से छूट गया है, तो आपके पास उसे ब्लॉक करने का विकल्प है. इसके अलावा, कॉन्टेंट की शिकायत भी की जा सकती है, ताकि जल्द से जल्द समीक्षा शुरू हो सके. ज़्यादा जानें.
      • छोटे बच्चों (पांच से आठ साल के बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे गाने, कार्टून, क्राफ़्ट, और कई दूसरे वीडियो खोज और देख सकते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि छोटे बच्चों को ऐसा कॉन्टेंट न दिखे जो उनके लिए सही नहीं हैं. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं कर सकते. आपको कोई आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिल सकता है, जो हमसे गलती से छूट गया हो. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में आठ साल और उससे छोटे बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. अगर आपको खोजने की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करें. ज़्यादा जानें.
      • बड़े बच्चों (9 से 12 साल के बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे और कई तरह के वीडियो खोज और देख सकते हैं. इनमें संगीत, गेमिंग, विज्ञान, और कई दूसरे वीडियो शामिल होते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को मैच्योर कॉन्टेंट न दिखे. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं कर सकते. आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक वीडियो मिल सकता है जो हमसे गलती से छूट गया हो. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में सिर्फ़ 12 साल और उससे छोटे बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. कृपया ध्यान दें कि अगर आपको खोज के नतीजे पाने की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में दिए गए निर्देशों का पालन करें. ज़्यादा जानें.
      • कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें सेटिंग को चुनने पर, आपका बच्चा सिर्फ़ ऐसे वीडियो, चैनल या संग्रह देख सकता है जिन्हें आपने मंज़ूरी दी है. संग्रह, ऐसे वीडियो और चैनल होते हैं जिन्हें किसी विषय के आधार पर एक साथ रखा जाता है. जैसे, विज्ञान या संगीत. इस सेटिंग को चुनने पर, आपका बच्चा कोई वीडियो नहीं खोज पाएगा.
  5. इसके बाद, आपको YouTube Kids ऐप्लिकेशन में मौजूद, माता-पिता के लिए बनाई गई सुविधाएं दिखेंगी. इससे आपको पता चलेगा कि माता-पिता के कंट्रोल वाली सेटिंग कहां दिखेंगी. साथ ही, आपको वीडियो ब्लॉक करने और उनकी शिकायत करने का तरीका पता चलेगा.
  6. अब आपका बच्चा YouTube Kids का इस्तेमाल कर सकता है. शुरू करने के लिए, ऐप्लिकेशन में बच्चे की प्रोफ़ाइल चुनें. आप जब चाहें, सेटिंग में जाकर, माता-पिता के कंट्रोल से जुड़ी सेटिंग बदलें.

अगर आपको बिना साइन इन किए जारी रखना है, तो

  1. अपने हिसाब से कॉन्टेंट चुनें. यह अहम विकल्प है. आपने जो चुन है उससे ऐप्लिकेशन में मौजूद वीडियो पर असर पड़ता है.
    • शिशुओं के लिए (उम्र 4 और उससे कम)
    • छोटे बच्चों के लिए (5 से 8 साल के बच्चों के लिए)
    • बड़े बच्चों के लिए (9 से 12 साल के बच्चों के लिए)
    • कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें
      • शिशुओं (चार साल और उससे छोटे बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे ऐसे वीडियो देख सकते हैं जो उनकी क्रिएटिविटी, मस्ती, सीखने की चाहत, और नई चीज़ों के लिए जिज्ञासा बढ़ाते हों. हमारी कोशिश रहती है कि शिशुओं को ऐसा कॉन्टेंट न दिखे जो उनके लिए सही नहीं हैं. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं करते. अगर आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक कॉन्टेंट दिखता है जो हमसे गलती से छूट गया है, तो आपके पास उसे ब्लॉक करने का विकल्प है. इसके अलावा, कॉन्टेंट की शिकायत भी की जा सकती है, ताकि जल्द से जल्द समीक्षा शुरू हो सके. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में सिर्फ़ चार साल और उससे कम उम्र के बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. अगर आपको खोजने की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करें. ज़्यादा जानें.
      • छोटे बच्चों (पांच से आठ साल के बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे गाने, कार्टून, क्राफ़्ट, और कई दूसरे वीडियो खोज और देख सकते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि छोटे बच्चों को ऐसे वीडियो न दिखें जो उनके लिए सही नहीं हैं. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअ तौर पर समीक्षा नहीं कर सकते. आपको कोई आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिल सकता है, जो हमसे गलती से छूट गया हो. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में आठ साल और उससे कम उम्र के बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. अगर आपको खोजने की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करें. ज़्यादा जानें.
      • बड़े बच्चों (9 से 12 साल के बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे और कई तरह के वीडियो खोज और देख सकते हैं. इनमें संगीत, गेमिंग, विज्ञान, और कई दूसरे वीडियो शामिल होते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को मैच्योर कॉन्टेंट न दिखे. हालांकि, हम सभी वीडियो की मानवीय समीक्षा नहीं कर सकते. आपको कोई आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिल सकता है, जो हमसे गलती से छूट गया हो. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में सिर्फ़ 12 साल और उससे छोटे बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. अगर आपको Search की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में साइन अप करके ऐसा किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.
      • कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें चुनने पर, आपको साइन इन करने के लिए कहा जाएगा. ऐसा करने से, आपका बच्चा सिर्फ़ वही वीडियो, चैनल या संग्रह देख सकेगा जिन्हें आपने मंज़ूरी दी है. संग्रह, ऐसे वीडियो और चैनल होते हैं जिन्हें किसी विषय के आधार पर एक साथ रखा जाता है. जैसे, विज्ञान या संगीत. इस सेटिंग को चुनने पर, आपका बच्चा कोई वीडियो नहीं खोज पाएगा. अगर टीवी या कंप्यूटर पर YouTube Kids का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपके पास कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी देने का विकल्प होता है. हालांकि, इसके लिए आपको YouTube Kids का मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा.
  2. आप चाहें, तो 'माता-पिता के अन्य कंट्रोल' सेटिंग के लिए भी साइन इन किया जा सकता है. इनमें सिर्फ़ मंज़ूरी दिए गए कॉन्टेंट वाला मोड और वीडियो या चैनल को ब्लॉक करने की सेटिंग शामिल है.
  3. इसके बाद, आपको YouTube Kids ऐप्लिकेशन में मौजूद, माता-पिता के लिए बनाई गई सुविधाएं दिखेंगी. इससे आपको पता चलेगा कि 'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग कहां दिखेंगी और वीडियो की शिकायत करने का तरीका क्या है.
  4. माता-पिता के लिए निजता नोटिस पढ़ें. अगर आप सहमत हैं, तो “मैं सहमत हूं” को चुनें.
  5. अब आपका बच्चा YouTube Kids का इस्तेमाल कर सकता है. आप जब चाहें, सेटिंग में जाकर, 'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग में बदलाव करें या ज़्यादा विकल्प और कंट्रोल पाने के लिए, साइन इन करें.

अगर आपने अब तक YouTube Kids में साइन इन नहीं किया है (या YouTube Kids में साइन इन तो किया है, लेकिन अब तक कोई प्रोफ़ाइल नहीं बनाई है), तो

  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन खोलें. इसके बाद, ऊपर बाएं कोने में प्रोफ़ाइल पिकर पर टैप करें.
  2. एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जो आपको प्रोफ़ाइल बनाने के लिए कहेगा. शुरू करें पर टैप करें.
  3. अपने जन्म का साल डालें.
  4. उस Google खाते को चुनें जिससे आपको प्रोफ़ाइल बनानी है.
  5. अगर आपके खाते में सहमति दर्ज नहीं है, तो आपको माता-पिता की सहमति वाला फ़ॉर्म दिखेगा. इस फ़ॉर्म को पढ़ें. इसके बाद, अगर आप सहमत हैं, तो हो गया पर टैप करें और अपना पासवर्ड डालें. या फिर, अगर आपके खाते में सहमति दर्ज है, तो अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए पासवर्ड डालें.
  6. बच्चे की प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, उसका नाम (या कोई दूसरा नाम), उम्र, और जन्म का महीना (ज़रूरी नहीं) डालें. यह जानकारी सिर्फ़ आपको और आपके बच्चे को ही दिखेगी.
  7. इसके बाद, एक छोटा वीडियो देखें या ऐप्लिकेशन में वीडियो चुनने के तरीके के बारे में पढ़ें. साथ ही, यह भी देखें कि माता-पिता के तौर पर आपके लिए कौनसे विकल्प मौजूद हैं.
  8. चुनें कि आपके बच्चे को कैसा कॉन्टेंट दिखाया जाए. यह एक अहम विकल्प है. आपके चुने गए विकल्प से, ऐप्लिकेशन में बच्चे को दिखने वाले वीडियो पर असर पड़ता है. चार कॉन्टेंट सेटिंग में से कोई भी एक विकल्प चुना जा सकता है: 
    • शिशुओं के लिए (उम्र 4 और उससे कम)
    • छोटे बच्चों के लिए (5 से 8 साल के बच्चों के लिए)
    • बड़े बच्चों के लिए (9 से 12 साल के बच्चों के लिए)
    • कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें
      • शिशुओं (चार साल और उससे छोटे बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे ऐसे वीडियो देख सकते हैं जो उनकी क्रिएटिविटी, मस्ती, सीखने की चाहत, और नई चीज़ों के लिए जिज्ञासा बढ़ाते हों. हमारी कोशिश रहती है कि शिशुओं को ऐसा कॉन्टेंट न दिखे जो उनके लिए सही नहीं हैं. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं करते. अगर आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक कॉन्टेंट दिखता है जो हमसे गलती से छूट गया है, तो आपके पास उसे ब्लॉक करने का विकल्प है. इसके अलावा, कॉन्टेंट की शिकायत भी की जा सकती है, ताकि जल्द से जल्द समीक्षा शुरू हो सके. ज़्यादा जानें.
      • छोटे बच्चों (पांच से आठ साल के बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे गाने, कार्टून, क्राफ़्ट, और कई दूसरे वीडियो खोज और देख सकते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि छोटे बच्चों को ऐसे वीडियो न दिखें जो उनके लिए सही नहीं हैं. हालांकि, हम सभी वीडियो की मानवीय समीक्षा नहीं कर सकते. आपको कोई आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिल सकता है, जो हमसे गलती से छूट गया हो. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में आठ साल और उससे छोटे बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. अगर आपको खोजने की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करें. ज़्यादा जानें.
      • बड़े बच्चों (9 से 12 साल के बच्चे) के लिए कॉन्टेंट सेटिंग के तहत, बच्चे और कई तरह के वीडियो खोज और देख सकते हैं. इनमें संगीत, गेमिंग, विज्ञान, और कई दूसरे वीडियो शामिल होते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को मैच्योर कॉन्टेंट न दिखे. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं कर सकते. आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक कॉन्टेंट मिल सकता है जो हमसे गलती से छूट गया हो. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में सिर्फ़ 12 साल और उससे छोटे बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. अगर आपको Search की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में साइन अप करके ऐसा किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.
      • कॉन्टेंट को खुद मंज़ूरी दें सेटिंग को चुनने पर, आपका बच्चा सिर्फ़ ऐसे वीडियो, चैनल या संग्रह देख सकता है जिन्हें आपने मंज़ूरी दी है. संग्रह, ऐसे वीडियो और चैनल होते हैं जिन्हें किसी विषय के आधार पर एक साथ रखा जाता है. जैसे, विज्ञान या संगीत. इस सेटिंग को चुनने पर, आपका बच्चा कोई वीडियो नहीं खोज पाएगा.
  9. आपके बच्चे की प्रोफ़ाइल बना दी गई है.

    • दूसरी प्रोफ़ाइल बनाने के लिए, जोड़ें पर टैप करें.
    • आगे बढ़ने के लिए, राइट ऐरो पर टैप करें.
  10. इसके बाद, आपको YouTube Kids ऐप्लिकेशन में मौजूद, माता-पिता के लिए बनाई गई सुविधाएं दिखेंगी. इससे आपको पता चलेगा कि 'माता-पिता का कंट्रोल' सेटिंग कहां दिखेंगी और वीडियो की शिकायत करने का तरीका क्या है.
ध्यान दें: अधूरी प्रोफ़ाइलों को तीन दिनों के बाद मिटा दिया जाएगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14676925931383866070
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false