Family Link ऐप्लिकेशन की मदद से, YouTube Kids के लिए कॉन्टेंट लेवल सेट करना

जब आपका बच्चा अपने Google खाते से YouTube Kids का इस्तेमाल करता है, तब अपने डिवाइस पर Family Link ऐप्लिकेशन में जाकर, उसके खाते की कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

YouTube Kids में कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग

प्रीस्कूल वाले बच्चों के लिए कॉन्टेंट लेवल सेटिंग

प्रीस्कूल वाले बच्चों (4 साल और उससे कम उम्र के बच्चों) के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट सेटिंग चुनने पर, बच्चे ऐसे वीडियो देख पाएंगे जो उनकी क्रिएटिविटी, सीखने की चाहत, और नई चीज़ों को जानने की दिलचस्पी को बढ़ाते हों. प्रीस्कूल वाले बच्चों के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट सेटिंग चुनने पर, खोज के नतीजों में सिर्फ़ 4 साल या उससे कम उम्र के बच्चों के लिए सुझाया गया कॉन्टेंट दिखता है. हमारी कोशिश रहती है कि प्रीस्कूल वाले बच्चों को ऐसा कॉन्टेंट न दिखे जो उनके लिए सही नहीं है. हालांकि, सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं की जाती. अगर आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक वीडियो मिलता है जो हमसे छूट गया हो, तो आपके पास उसे ब्लॉक करने का विकल्प है. इसके अलावा, उसकी शिकायत करके उसे तुरंत समीक्षा के लिए भी भेजा जा सकता है. ज़्यादा जानें.

छोटे बच्चों के लिए कॉन्टेंट लेवल सेटिंग

छोटे बच्चों (5 से 8 साल की उम्र के बच्चों) के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट सेटिंग चुनने पर, बच्चे गाने, कार्टून, क्राफ़्ट के अलावा, कई अन्य विषयों पर बने वीडियो खोज और देख सकते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि छोटे बच्चों को ऐसा कॉन्टेंट न दिखे जो उनके लिए सही नहीं हैं. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं कर सकते. आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक वीडियो मिल सकता है जो हमसे गलती से छूट गया हो. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में आठ साल और उससे कम उम्र के बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. अगर आपको खोजने की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में जाकर दिए गए निर्देशों का पालन करें. ज़्यादा जानें.

बड़े बच्चों के लिए कॉन्टेंट लेवल सेटिंग

बड़े बच्चों (9 से 12 साल के बच्चों) के लिए उपलब्ध कॉन्टेंट सेटिंग चुनने पर, बच्चे ज़्यादा तरह के वीडियो खोज और देख सकते हैं. इनमें संगीत, गेमिंग, विज्ञान, और कई दूसरे वीडियो शामिल होते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि बच्चों को वह कॉन्टेट न दिखे जो वयस्कों के लिए बनाया गया है. हालांकि, हम सभी वीडियो की मैन्युअल तौर पर समीक्षा नहीं कर सकते. आपको कोई ऐसा आपत्तिजनक वीडियो मिल सकता है जो हमसे गलती से छूट गया हो. इस सेटिंग को चुनने पर, खोज के नतीजों में सिर्फ़ 12 साल और उससे छोटे बच्चों के मुताबिक कॉन्टेंट दिखता है. कृपया ध्यान दें कि अगर आपको खोज के नतीजे पाने की सुविधा बंद करनी है, तो 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में दिए गए निर्देशों का पालन करें. ज़्यादा जानें.

ये सेटिंग किसी भी समय बदली जा सकती हैं. अगर आपका बच्चा अपने Google खाते से YouTube Kids का इस्तेमाल करता है, तो आपके पास YouTube Kids ऐप्लिकेशन की सेटिंग में बदलाव करने का विकल्प है:

  • अपने डिवाइस पर Family Link ऐप्लिकेशन में या
  • लिंक किए गए माता-पिता के खाते से, YouTube सेटिंग में जाकर

माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग में बदलाव करने के तरीके बारे में ज़्यादा जानें.

Family Link ऐप्लिकेशन में कॉन्टेंट लेवल चुनना

 

  1. अपने डिवाइस पर, Family Link ऐप्लिकेशन Family Link खोलें.
  2. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  3. कंट्रोल इसके बाद कॉन्टेंट पर पाबंदियां इसके बाद YouTube पर टैप करें.
  4. “YouTube Kids सेटिंग” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • कॉन्टेंट लेवल की सेटिंग अपडेट करना.
    • Search को चालू या बंद करना.
    • YouTube Kids का ऐक्सेस हटाना.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5239891219113198636
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false