YouTube Kids पर कॉन्टेंट को ब्लॉक और शेयर करना और वीडियो क्वालिटी की सेटिंग बदलना

चैनलों और वीडियो को ब्लॉक करने या वीडियो क्वालिटी की सेटिंग में बदलाव करने के लिए, YouTube Kids ऐप्लिकेशन में साइन इन किया जा सकता है. YouTube Kids से लिंक किए गए, माता-पिता या अभिभावक के खाते से भी YouTube में साइन इन करके, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने बच्चे की YouTube Kids प्रोफ़ाइल पर मौजूद वीडियो को ब्लॉक करना.
  • YouTube पर मौजूद कॉन्टेंट को अपने बच्चे की YouTube Kids प्रोफ़ाइल पर शेयर करना.

चैनल और वीडियो शेयर करना

YouTube ऐप्लिकेशन से बच्चे के YouTube Kids खाते में चैनल और वीडियो शेयर किए जा सकते हैं. YouTube ऐप्लिकेशन से वीडियो शेयर करने पर, आपका बच्चा ऐसे वीडियो देख सकता है जो आम तौर पर YouTube Kids पर उपलब्ध नहीं होते. जिस कॉन्टेंट को अपने बच्चे को दिखाना है उसे हाइलाइट करने के लिए, शेयर करना भी एक बेहतरीन विकल्प है. शेयर किया गया कॉन्टेंट आपके बच्चे की होम स्क्रीन पर तब तक दिखेगा, जब तक उसे शेयर करना बंद नहीं किया जाता या ब्लॉक नहीं किया जाता.

YouTube पर मौजूद कॉन्टेंट को अपने बच्चे की YouTube Kids प्रोफ़ाइल पर शेयर करना

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

ध्यान दें: शेयर करने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, आपको उस Google खाते से साइन इन करना होगा जो आपके बच्चे की YouTube Kids प्रोफ़ाइल से जुड़ा है. यह सुविधा सिर्फ़ मोबाइल डिवाइसों में YouTube ऐप्लिकेशन पर उपलब्ध है.

YouTube Kids से लिंक किया गया, माता-पिता का खाता इस्तेमाल करके YouTube से कॉन्टेंट शेयर करना

YouTube ऐप्लिकेशन से कॉन्टेंट शेयर करने के लिए:

  1. आपको जो वीडियो या चैनल पेज शेयर करना है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा '' पर टैप करें. इसके अलावा, वीडियो प्लेयर के नीचे मौजूद, शेयर करें पर टैप करें.
  2. डायलॉग बॉक्स में, Kids के साथ पर टैप करें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपका खाता YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल या निगरानी में रखे गए Google खाते से लिंक हो.
  3. आपको जिस प्रोफ़ाइल के साथ वीडियो शेयर करना है उसके आगे मौजूद, शेयर करें बटन पर टैप करें. शेयर करें पर टैप करने के बाद, बटन शेयर करना बंद करें में बदल जाएगा. 
  4. हो गया पर टैप करें. 

YouTube Kids की होम स्क्रीन पर मौजूद शेयर किए गए टैब में जाकर, आपका बच्चा शेयर किया गया कॉन्टेंट देख सकता है.

कुछ ऐसे वीडियो या चैनल हैं जिन्हें बच्चे के खाते के साथ शेयर नहीं किया जा सकता:

  • उम्र से जुड़ी पाबंदी वाले वीडियो.
  • पेड प्रॉडक्ट प्लेसमेंट वाले वीडियो.
  • लाइव वीडियो (लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद शेयर करने के लिए उपलब्ध).
  • खरीदा गया कॉन्टेंट.
  • ऐसे वीडियो और चैनल जिन्हें आपने उस बच्चे के लिए, YouTube Kids पर पहले ब्लॉक किया था.
  • शॉर्ट वीडियो.

अपने बच्चे के साथ पहले शेयर किए गए कॉन्टेंट को हटाना

अपने बच्चे के साथ पहले शेयर किया गया कॉन्टेंट हटाने के लिए:
  1. YouTube Kids में साइन इन करें.
  2. शेयर किए गए टैब पर क्लिक या टैप करें. इस टैब पर, बच्चे के साथ पहले से शेयर किया गया कॉन्टेंट दिखेगा.
  3. शेयर किए गए वीडियो के बगल में, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  4. 'शेयर किया गया कॉन्टेंट' कैटगरी से हटाएं पर टैप करें.

या

  1. YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. बच्चे के साथ पहले शेयर किए गए किसी खास चैनल या वीडियो पर जाएं.
  3. वीडियो या चैनल के आगे मौजूद, ज़्यादा '' पर टैप करें या
    1. वीडियो प्लेयर के नीचे, शेयर करें पर टैप करें.
  4. डायलॉग बॉक्स में, Kids के साथ पर टैप करें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब आपका खाता YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल या निगरानी में रखे गए Google खाते से लिंक हो.
  5. जिस बच्चे के साथ वीडियो को शेयर नहीं करना है उसकी प्रोफ़ाइल के बगल में मौजूद, शेयर करना बंद करें बटन पर टैप करें.
  6. जब “शेयर करें” बटन दिखने लगे, तब हो गया पर टैप करके डायलॉग बॉक्स बंद करें.

YouTube Kids पर अपने बच्चे के साथ पहले शेयर किया गया सारा कॉन्टेंट मिटाने के लिए:

  1. YouTube Kids में साइन इन करें.
  2. माता-पिता के लिए सेटिंग पर टैप करें.
  3. बच्चे की प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  4. "शेयर किया गया कॉन्टेंट हटाएं" में जाकर, शेयर किया गया कॉन्टेंट हटाएं पर टैप करें.

चैनल और वीडियो ब्लॉक करना 

अगर आपने YouTube Kids से लिंक किए गए, माता-पिता या अभिभावक के खाते से, बच्चे की YouTube Kids प्रोफ़ाइल के लिए कोई चैनल ब्लॉक किया है, तो आपको YouTube Kids पर वह चैनल नहीं दिखेगा. सीधे YouTube Kids पर किसी वीडियो या चैनल को ब्लॉक भी किया जा सकता है. अगर साइन आउट होने के दौरान, किसी वीडियो को ब्लॉक करने की कोशिश की जाती है, तो एक मैसेज दिखेगा, जिसमें आपको साइन इन करने के लिए कहा जाएगा. 

निगरानी में रखे गए खातों पर YouTube चैनलों को ब्लॉक करना

अगर आपको कोई वीडियो या चैनल अनब्लॉक करना है, तो ऐसा किया जा सकता है. YouTube Kids से साइन आउट करने पर, वह कॉन्टेंट उपलब्ध हो जाएगा जो साइन इन होने के दौरान ब्लॉक किया गया था.

YouTube Kids पर मौजूद ऐसे वीडियो की शिकायत भी की जा सकती है जो आपके मुताबिक बच्चों के लिए सही नहीं हैं. इसके बाद, YouTube की नीति टीम उन वीडियो की समीक्षा करेगी.

ध्यान दें:

  • अगर आपका बच्चा YouTube और YouTube Kids के लिए एक ही Google खाते का इस्तेमाल करता है, तो किसी चैनल को YouTube पर ब्लॉक करने से, वह YouTube Kids पर भी ब्लॉक हो जाएगा.
  • किसी चैनल को ब्लॉक करने से, सिर्फ़ उस चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो ब्लॉक होंगे. इससे, दूसरे चैनलों पर दोबारा अपलोड किए गए वही वीडियो या इसी तरह के चैनलों पर ऐसे ही मिलते-जुलते वीडियो ब्लॉक नहीं होंगे.

YouTube Kids से जुड़े माता-पिता के खाते का इस्तेमाल करके, YouTube पर कुछ खास चैनलों को ब्लॉक करना

कंप्यूटर से, YouTube पर किसी खास चैनल को ब्लॉक करने के लिए:

  1. किसी YouTube चैनल को ब्लॉक करने के लिए, उसके चैनल पेज पर जाएं.
  2. चैनल पेज पर इसके बारे में जानकारी टैब पर जाएं.
  3. उपयोगकर्ता की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  4. यह चैनल बच्चों के लिए ब्लॉक करें को चुनें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब YouTube Kids से जुड़े अभिभावक वाले खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  5. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है, जो इस बात की सूचना देगा कि ब्लॉक किए गए चैनलों पर मौजूद वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो, दूसरे चैनलों पर अब भी दिख सकते हैं. जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. आपको जिस बच्चे के लिए यह चैनल ब्लॉक करना है उसके नाम के आगे मौजूद, ब्लॉक करें को चुनें.
  7. इससे ब्लॉक करें बटन अनब्लॉक करें में बदल जाएगा, ताकि चैनल को कभी भी अनब्लॉक किया जा सके.
  8. हो गया पर क्लिक करें.

YouTube ऐप्लिकेशन से किसी खास चैनल को ब्लॉक करने के लिए:

  1. किसी YouTube चैनल को ब्लॉक करने के लिए, उसके चैनल पेज पर जाएं.
  2. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. यह चैनल बच्चों के लिए ब्लॉक करें पर टैप करें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब YouTube Kids से जुड़े अभिभावक वाले खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  4. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है, जो इस बात की सूचना देगा कि ब्लॉक किए गए चैनलों पर मौजूद वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो, दूसरे चैनलों पर अब भी दिख सकते हैं. जारी रखें पर टैप करें.
  5. आपको जिस बच्चे के लिए यह चैनल ब्लॉक करना है उसके नाम के आगे मौजूद, ब्लॉक करें पर टैप करें.
  6. इससे ब्लॉक करें बटन अनब्लॉक करें में बदल जाएगा, ताकि चैनल को कभी भी अनब्लॉक किया जा सके.
  7. हो गया पर टैप करें.

आपके पास, बच्चे के डिवाइस से सीधे YouTube Kids पर कॉन्टेंट को ब्लॉक करने का विकल्प भी है.

YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर कॉन्टेंट को ब्लॉक करना

होम स्क्रीन से किसी वीडियो को ब्लॉक करने के लिए:
  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. वीडियो के बगल में, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. इस वीडियो को ब्लॉक करें पर टैप करें.
  4. स्क्रीन पर दिखने वाले नंबर डालें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.

वॉच पेज पर जाकर, किसी वीडियो को ब्लॉक करने के लिए:

  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में साइन इन करें. 
  2. वीडियो में सबसे ऊपर, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. ब्लॉक करें पर टैप करें.
  4. डायलॉग बॉक्स में, सिर्फ़ इस वीडियो को ब्लॉक करें चुनें. इसके अलावा, जिस चैनल पर यह वीडियो दिख रहा है उसे ब्लॉक करने के लिए, पूरे चैनल को ब्लॉक करें चुनें.
  5. ब्लॉक करें पर टैप करें.
  6. स्क्रीन पर दिखने वाले नंबर डालें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.

YouTube Kids से लिंक किया गया, माता-पिता का खाता इस्तेमाल करके, YouTube पर अलग-अलग चैनलों को अनब्लॉक करना

YouTube Kids से लिंक किया गया, माता-पिता का खाता इस्तेमाल करके YouTube पर अलग-अलग चैनल अनब्लॉक करने के लिए:

​कंप्यूटर पर:

  1. किसी YouTube चैनल को अनब्लॉक करने के लिए, उसके चैनल पेज पर जाएं.
  2. चैनल पेज पर इसके बारे में जानकारी टैब पर जाएं.
  3. उपयोगकर्ता की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  4. यह चैनल बच्चों के लिए ब्लॉक करें को चुनें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब YouTube Kids से जुड़े अभिभावक वाले खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  5. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है, जो इस बात की सूचना देगा कि ब्लॉक किए गए चैनलों पर मौजूद वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो, दूसरे चैनलों पर अब भी दिख सकते हैं. जारी रखें पर क्लिक करें.
  6. आपको जिस बच्चे के लिए यह चैनल अनब्लॉक करना है उसके नाम के बगल में मौजूद, अनब्लॉक करें को चुनें.
  7. इससे अनब्लॉक करें बटन ब्लॉक करें में बदल जाएगा, ताकि चैनल को दोबारा ब्लॉक किया जा सके.
  8. हो गया पर क्लिक करें.

YouTube ऐप्लिकेशन में:

  1. किसी YouTube चैनल को अनब्लॉक करने के लिए, उसके चैनल पेज पर जाएं.
  2. ज़्यादा '' पर टैप करें.
  3. यह चैनल बच्चों के लिए ब्लॉक करें पर टैप करें. यह विकल्प सिर्फ़ तब दिखेगा, जब YouTube Kids से जुड़े अभिभावक वाले खाते का इस्तेमाल किया जा रहा हो.
  4. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है, जो इस बात की सूचना देगा कि ब्लॉक किए गए चैनलों पर मौजूद वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो, दूसरे चैनलों पर अब भी दिख सकते हैं. जारी रखें पर टैप करें.
  5. आपको जिस बच्चे के लिए इस चैनल को अनब्लॉक करना है उसके नाम के आगे मौजूद, अनब्लॉक करें पर टैप करें.
  6. इससे अनब्लॉक करें बटन ब्लॉक करें में बदल जाएगा, ताकि चैनल को दोबारा ब्लॉक किया जा सके.
  7. हो गया पर टैप करें.

YouTube Kids से लिंग किया गया, माता-पिता या अभिभावक का खाता इस्तेमाल करके, YouTube पर सारा कॉन्टेंट अनब्लॉक करना

YouTube Kids से लिंक किया गया, माता-पिता का खाता इस्तेमाल करके YouTube पर सभी वीडियो और चैनलों को अनब्लॉक करने के लिए:

  1. YouTube Kids से जुड़े पैरंट खाते से YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर जाएं.
  3. सेटिंग चुनें.
  4. माता-पिता के लिए सेटिंग चुनें.
    1. अगर कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो “माता-पिता/अभिभावक के लिए सेटिंग” के बगल में मौजूद, बच्चों के लिए सेटिंग मैनेज करें को चुनें.
  5. अपने बच्चे का नाम चुनें.
  6. सामान्य सेटिंग में जाकर, वीडियो अनब्लॉक करें पर क्लिक करें.
  7. आपको एक पॉप-अप दिख सकता है. इसमें आपको सूचना मिलेगी कि YouTube और YouTube Kids पर ब्लॉक किया गया सारा कॉन्टेंट, अनब्लॉक कर दिया जाएगा. अनब्लॉक करें को चुनें.

YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर कॉन्टेंट को अनब्लॉक करना

  1. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पर जाएं.
  3. “निजता” में जाकर, वीडियो अनब्लॉक करें पर टैप करें.
  4. हां, अनब्लॉक करें पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर YouTube Kids को Family Link के साथ इस्तेमाल किया जा रहा है, तो वीडियो को Family Link की सेटिंग में जाकर भी अनब्लॉक किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.

वीडियो क्वालिटी की सेटिंग में बदलाव करना

बच्चे को वीडियो देखने का बेहतर अनुभव देने के लिए, वीडियो की क्वालिटी को 'अपने-आप' या मोबाइल पर 'डेटा बचाने की सेटिंग' पर सेट किया जा सकता है.

  1. वीडियो में सबसे ऊपर, ज़्यादा '' पर टैप करें.
  2. क्वालिटी पर टैप करें.
  3. “वीडियो क्वालिटी” मेन्यू में, अपने-आप (सुझाया गया) या डेटा बचाने की सेटिंग पर टैप करके, अपनी पसंदीदा वीडियो क्वालिटी चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7817900007286306175
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false