YouTube Kids पर YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे चालू करना या हटाना

अगर आपने अभी तक YouTube Premium की सदस्यता नहीं ली है, तो इसकी सदस्यता लेने के बारे में ज़्यादा जानें. क्या YouTube Premium की सदस्यता के बारे में आपका कोई सवाल है? YouTube की सहायता टीम से संपर्क करें.

YouTube Kids में YouTube Premium की सदस्यता चालू करना

YouTube Kids ऐप्लिकेशन में, YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे पाने के लिए ज़रूरी है कि यह सदस्यता आपने अपने Google खाते से ली हो. अपने डिवाइस पर, YouTube Kids ऐप्लिकेशन को सदस्यता से जोड़ने के लिए:

  1. ऐप्लिकेशन के किसी भी पेज के सबसे नीचे, कोने में मौजूद लॉक आइकॉन पर टैप करें.
  2. गणित का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. YouTube Premium चालू करें पर टैप करें.
  5. अगर आपने इस डिवाइस पर पहले ही, YouTube Premium की सदस्यता वाले खाते से Google ऐप्लिकेशन में साइन इन किया है, तो खाता चुनने के टूल का इस्तेमाल करके उस खाते को चुनें. इसके अलावा, आपके पास YouTube Premium खाता जोड़ें पर टैप करके साइन इन करने का भी विकल्प है.
ध्यान दें: अपने Google खाते में साइन इन करने से, डिवाइस पर मौजूद Google के दूसरे ऐप्लिकेशन में भी इसी खाते से साइन इन हो जाएगा.
  1. माता-पिता की सहमति के लिए ईमेल भेजें पर टैप करें.
  2. अपना ईमेल देखें. इसमें आपको YouTube Kids की ओर से पुष्टि करने के लिए एक कोड मिलेगा.
  3. YouTube Kids ऐप्लिकेशन में पुष्टि करने के लिए कोड डालें.

अब इस डिवाइस पर, YouTube Kids ऐप्लिकेशन में YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे मिलेंगे.

अपने Google खाते से YouTube Premium की सदस्यता चालू करने पर, YouTube Kids ऐप्लिकेशन में इस खाते से साइन इन नहीं होता. अगर वीडियो देखे और खोजे जाने के इतिहास की सेटिंग चालू है, तो यह उस डिवाइस पर YouTube Kids ऐप्लिकेशन तक ही सीमित रहेगी और आपके Google खाते की सेटिंग पर इसका असर नहीं पड़ेगा.

अपने बच्चे को YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे देने के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.

YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे हटाना या खाता बदलना

अगर आपको YouTube Kids ऐप्लिकेशन से YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे हटाने हैं या उस खाते को बदलना है जिस पर आपको ये फ़ायदे मिल रहे हैं, तो यह तरीका अपनाएं:

  1. ऐप्लिकेशन के किसी भी पेज के सबसे नीचे, कोने में मौजूद लॉक आइकॉन पर टैप करें.
  2. गणित का सवाल हल करें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. सेटिंग को चुनें.
  4. YouTube Premium खाते पर टैप करें.
  5. ऐप्लिकेशन से हटाएं पर टैप करें.
ध्यान दें: ऐसा करने पर, YouTube Premium की सदस्यता और इस डिवाइस पर मौजूद YouTube Kids ऐप्लिकेशन, एक-दूसरे से अनलिंक हो जाएंगे. हालांकि, अब भी इस खाते से, इस डिवाइस पर मौजूद Google के अन्य ऐप्लिकेशन में साइन इन किया जा सकता है.

YouTube Premium की सदस्यता के फ़ायदे फिर से चालू करने के लिए, YouTube Premium की सदस्यता वाले किसी खाते का इस्तेमाल करें.

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए हमारे YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
4980306722644457389
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false