Android पर अपने बच्चे के लिए खाते का ऐक्सेस मैनेज करना

Google खाते से अपने Android डिवाइस में साइन इन करने पर, आपको अपना डेटा किसी एक डिवाइस पर सिंक करने का विकल्प मिलता है. इसमें आपका ईमेल, संपर्क, कैलेंडर इवेंट, और Google खाते से जुड़ा अन्य डेटा सिंक किया जाता है.

आपके पास यह भी मैनेज करने का विकल्प होता है कि Google खाते से जुड़े ऐप्लिकेशन, आपके मोबाइल डिवाइस पर किस तरह सिंक किए जाएं.

हमारा सुझाव है कि आप YouTube Kids का इस्तेमाल करते समय, अपने बच्चे के लिए एक पाबंदी वाली प्रोफ़ाइल बनाएं, ताकि आपको भी उन सुविधाओं का इस्तेमाल करने का विकल्प मिले जो साइन इन रहने पर मिलती हैं. इसके बाद, उन ऐप्लिकेशन, सुविधाओं, और वीडियो को चुना जा सकता है जो उस डिवाइस पर पाबंदी वाली प्रोफ़ाइल के लिए उपलब्ध रहें. उदाहरण के लिए, परिवार के किसी सदस्य को आपके टैबलेट पर, वयस्कों के लिए बने कॉन्टेंट देखने से रोकने के लिए, उनके लिए पाबंदी वाली प्रोफ़ाइल बनाई जा सकती है.

पाबंदी वाली प्रोफ़ाइल बनाना
  1. सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें .
  2. “डिवाइस” में, उपयोगकर्ता पर क्लिक करें.
  3. उपयोगकर्ता या प्रोफ़ाइल जोड़ें पर टैप करें.
  4. पाबंदी वाली प्रोफ़ाइल पर टैप करें. आपको सेटिंग की सूची के साथ नई प्रोफ़ाइल दिखेगी. प्रोफ़ाइल को नाम देने के लिए, नई प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
  5. सेटिंग में जाकर, चालू/बंद पर टॉगल करें. इसके बाद, वे सुविधाएं और सेटिंग चुनें जिन्हें उपयोगकर्ता ऐक्सेस कर सके.
  6. जब नया उपयोगकर्ता आपके आस-पास मौजूद हो: बैक ऐरो पर टैप करें. इसके बाद, 'नया उपयोगकर्ता' पर टैप करके, उसका Google खाता और अन्य जानकारी सेट अप करें.
  7. जब नया उपयोगकर्ता आस-पास मौजूद न हो: बैक ऐरो पर टैप करें. अगली बार जब वे अपने नए उपयोगकर्ता खाते पर स्विच करेंगे, तो वे स्क्रीन पर दिए गए निर्देश अपनाकर, अपना Google खाता और अन्य जानकारी सेट अप कर पाएंगे.

पाबंदी वाले उपयोगकर्ता का खाता सेट अप हो जाने के बाद, उनकी होमस्क्रीन खाली दिखेगी. होमस्क्रीन पर ऐप्लिकेशन और शॉर्टकट जोड़ने का तरीका जानें.

कुछ चुनिंदा ऐप्लिकेशन के लिए अपने-आप सिंक होने की सुविधा चालू या बंद करना

कुछ चुनिंदा ऐप्लिकेशन के लिए, अपने-आप सिंक होने की सुविधा चालू या बंद करने का विकल्प चुना जा सकता है.

अपने डिवाइस पर ऐप्लिकेशन सिंक होने की सुविधा को मैनेज करने का तरीका

  1.  मोबाइल डिवाइस पर, सेटिंग खोलें.
  2. "निजी" में जाकर, खाते पर टैप करें. अगर आपके डिवाइस में Android 4.4. या इससे पहले का वर्शन मौजूद है, तो "खाते" में जाकर देखें.
  3. अपने खाते पर टैप करें. अगर आपके डिवाइस पर कोई Google खाता मौजूद है, तो पहले Google पर और उसके बाद, अपने खाते पर टैप करें.
  4. उस खाते पर टैप करें जिसके लिए सिंक की सेटिंग में बदलाव करना है. आपको उन ऐप्लिकेशन और डेटा की सूची दिखेगी जिनके साथ यह खाता सिंक हो सकता है. साथ ही, आपको यह भी दिखेगा कि इन्हें पिछली बार कब सिंक किया गया था.
  5. जिन आइटम को सिंक करके रखना है उन्हें चालू करें या चुनें. साथ ही उन आइटम को बंद करें या उन पर से सही का निशान हटाएं जिन्हें अपने-आप सिंक होने की मंज़ूरी नहीं देनी है. किसी ऐप्लिकेशन के लिए सिंक होने की सुविधा चालू करने पर उसके सिंक होने के दौरान, आपको सिंक आइकॉन दिखेगा.

ध्यान दें: किसी ऐप्लिकेशन के लिए सिंक होने की सुविधा बंद करने पर, उस ऐप्लिकेशन को आपके डिवाइस से नहीं हटाया जाएगा — सिंक की सुविधा बंद रहने पर, अन्य डिवाइसों पर साइन इन रहते हुए, ऐप्लिकेशन में जो भी बदलाव किए जाएंगे वे अप-टू-डेट नहीं होंगे.

आखिर में, अपने बच्चे को सूचनाओं से परेशान होने से बचाने के लिए, डिवाइस के लिए सूचना सेटिंग में बदलाव भी किया जा सकता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11970600753747083476
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false