इसे फिर से देखें

इसे फिर से देखें सेक्शन में जाकर, यह देखा जा सकता है कि आपके बच्चे ने YouTube Kids पर कौनसे वीडियो देखे हैं.

अपने बच्चे के मोबाइल डिवाइस या टैबलेट पर:

  • होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर, इसे फिर से देखें पर टैप करें.

अपने बच्चे के कंप्यूटर पर:

  • इसे फिर से देखें सेक्शन में मौजूद वीडियो देखने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपरी कोने में दी गई, अपने बच्चे की प्रोफ़ाइल फ़ोटो चुनें.
ध्यान दें: इसे फिर से देखें सेक्शन में, सिर्फ़ वे वीडियो दिखेंगे जो बच्चे ने उस डिवाइस से YouTube Kids पर देखे होंगे. 

अगर आपको पहले देखा गया कोई वीडियो नहीं मिलता है, तो हो सकता है कि उसे मिटा दिया गया हो. इसके अलावा, यह भी हो सकता है कि उसे 'निजी' के तौर पर सेट किया गया हो या YouTube Kids से हटा दिया गया हो.

इसे फिर से देखें सेक्शन में मौजूद वीडियो मिटाए जा सकते हैं. इसके लिए, माता-पिता के लिए दी गई सेटिंग में जाकर, वीडियो देखने और खोजने का इतिहास मिटाएं या वीडियो खोजने की सुविधा बंद करें. अगर आपने माता-पिता के लिए दी गई सेटिंग में जाकर, वीडियो देखने का इतिहास सेव होने से रोक दिया है, तो इस दौरान देखे गए वीडियो, इसे फिर से देखें सेक्शन में नहीं दिखेंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11923332579443159554
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false