YouTube Kids पर पसंद के मुताबिक पासवर्ड सेट करना

अपनी पसंद के मुताबिक पासवर्ड सेट करना

YouTube Kids ऐप्लिकेशन में माता-पिता के कंट्रोल और सेटिंग ऐक्सेस करने के लिए, अपनी पसंद के मुताबिक पासवर्ड सेट किया जा सकता है. इसके लिए, यह तरीका अपनाएं: 

  1. लॉक आइकॉन  पर टैप करें.
  2. मेरा अपना पासवर्ड सेट करें पर टैप करें.
  3. दिखाई गई संख्याओं को पढ़ें और डालें.
  4. अपनी पसंद का चार अंकों वाला पासवर्ड डालें.
  5. पूछे जाने पर, पुष्टि के लिए अपना पासवर्ड फिर से डालें.

अपनी पसंद के मुताबिक बनाया गया पासवर्ड बदलना या मिटाना

सेटिंग में जाकर, अपना पासवर्ड बदला या मिटाया जा सकता है:

  1. लॉक आइकॉन  पर टैप करें और अपना पासवर्ड डालें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. नया पासवर्ड सेट करने के लिए, पासवर्ड बदलें पर टैप करें. इसके अलावा, अपनी पसंद के मुताबिक बनाए गए पासवर्ड को हटाकर, फिर से डिफ़ॉल्ट पासवर्ड सेट करने के लिए, पासवर्ड मिटाएं पर टैप करें. 

अपना पासवर्ड याद नहीं है?

अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो YouTube Kids ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने के बाद, फिर से इंस्टॉल करके पासवर्ड रीसेट किया जा सकता है. ध्यान रखें कि ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने पर, आपको वीडियो के मौजूदा सुझाव नहीं दिखेंगे. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
496629097869102040
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false