YouTube Kids पर कौनसे वीडियो दिखाए जाते हैं

हमने YouTube Kids को बच्चों और परिवार की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर बनाया है, ताकि बच्चे अपनी पसंद के हिसाब से वीडियो देख सकें. हम एल्गोरिदम वाले फ़िल्टर, उपयोगकर्ताओं के इनपुट का इस्तेमाल करते हैं और मैन्युअल तरीके से समीक्षा करते हैं. इनकी मदद से, हम यह पता करते हैं कि YouTube Kids पर कौनसे वीडियो मौजूद होने चाहिए:

  • होमस्क्रीन पर मौजूद वीडियो के मामले में मैन्युअल तरीके से समीक्षा करके क्वालिटी कंट्रोल पर ज़्यादा ध्यान दिया जाता है.
  • हमारे एल्गोरिदम का इस्तेमाल, खोज में दिखने वाले और सुझाए गए वीडियो चुनने के लिए किया जाता है.

हालांकि, हमारे सिस्टम की सख्ती से जांच-परख की जाती है, लेकिन ज़रूरी नहीं है कि हर बार एल्गोरिदम के नतीजे उम्मीद के मुताबिक हों. यहां तक कि सबसे अच्छा एल्गोरिदम भी आपके फ़ैसले की जगह नहीं ले सकता. ऐसा भी हो सकता है कि आपके बच्चे को ऐप्लिकेशन में ऐसे वीडियो मिल जाएं जो आपके हिसाब से उनके लिए सही न हों. अगर ऐसा होता है, तो उस वीडियो को ब्लॉक किया जा सकता है या उसकी शिकायत की जा सकती है. हम इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हैं और इनकी मदद से, ऐप्लिकेशन को सभी के लिए बेहतर बनाते हैं.

ऐसे कई तरह के कंट्रोल और सेटिंग उपलब्ध हैं जिनकी मदद से, बच्चे की उम्र के मुताबिक कॉन्टेंट चुना जा सकता है:

वीडियो खोजने की सुविधा बंद करने पर, आपके बच्चे को सिर्फ़ ये कॉन्टेंट दिखेगा:

  • उन चैनलों के वीडियो जिनकी YouTube Kids ने पुष्टि की हो और
  • ऐसे वीडियो या चैनल जिन्हें आपने YouTube से, उनके साथ शेयर किया हो.
ध्यान दें: वीडियो खोजने की सेटिंग चाहे जो भी हो, आपके बच्चे को ऐसे वीडियो मिल सकते हैं जो आपके हिसाब से उनके लिए सही न हों.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16416551587220682148
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false