YouTube Kids मोबाइल ऐप्लिकेशन पर सुलभता

YouTube Kids ऐप्लिकेशन, Android की सुलभता सुविधा TalkBack के साथ काम करता है. यह सुविधा दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले उपयोगकर्ताओं के लिए, ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करना आसान बनाती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Android सुलभता सहायता केंद्र पर जाएं. यहां इन सेटिंग को चालू करने का तरीका भी दिया गया है.

इस्तेमाल शुरू करना

Android पर सुलभता सेटिंग को चालू करने के बाद, TalkBack और 'छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने' सुविधाओं से आपको काफ़ी मदद मिलती है. इनकी मदद से, YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो और सेटिंग को ऐक्सेस किया जा सकता है. इन सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, छूकर, उससे जुड़ी जानकारी सुनने से जुड़े निर्देश देखें.

ऐप्लिकेशन को एक्सप्लोर करना

ऐप्लिकेशन खोलें और दो उंगलियों का इस्तेमाल करके, दाईं से बाईं ओर स्क्रोल करें. इससे परिवार के लिहाज़ से सही वीडियो, चैनल, और प्लेलिस्ट दिख जाएंगी. वीडियो देखने या फिर चैनल या प्लेलिस्ट एक्सप्लोर करने के लिए, किसी भी थंबनेल पर दो बार टैप करें. वापस जाने के लिए, "वापस जाएं" बटन पर दो बार टैप करें.

वीडियो खोजना

"खोजें" बटन पर दो बार टैप करें और "YouTube Kids खोजें" वाले एडिट बॉक्स में, खोजने के लिए इस्तेमाल किए गए शब्द जोड़ें. बोलकर खोजने के लिए, "वॉइस सर्च" बटन पर दो बार टैप करें और खोजने के लिए अपने हिसाब से शब्द बोलें.

वीडियो चलाना

अपनी पसंद का वीडियो मिलने के बाद, उसे चलाने के लिए दाे बार टैप करें. वीडियो अपने-आप फ़ुल स्क्रीन मोड में चला जाएगा. वीडियो चलने के दौरान उसे छोटा करने के लिए, फिर से दो बार टैप करें.

  • विज्ञापन स्किप करना: वीडियो से पहले दिखाए जाने वाले विज्ञापन को स्किप करने के लिए, "विज्ञापन स्किप किया जा सकता है" बटन पर दो बार टैप करें.
  • वीडियो रोकना: वीडियो को रोकने के लिए, "वीडियो रोकें" बटन पर दो बार टैप करें.
  • अगला वीडियो देखना: मौजूदा वीडियो से मिलता-जुलता अगला वीडियो देखने के लिए, "अगला वीडियो चलाएं" बटन पर दो बार टैप करें.

वीडियो के नीचे, ऐसे मिलते-जुलते वीडियो ढूंढें जिन्हें चलाया जा सकता है.

वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा

वीडियो अपने-आप चलने की सेटिंग, डिफ़ॉल्ट रूप से बंद रहती है. इसके चालू होने पर, मौजूदा वीडियो से मिलता-जुलता दूसरा वीडियो अपने-आप चलने लगता है.

वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को चालू करने के लिए:

  1. YouTube Kids में, किसी भी वीडियो के वॉच पेज पर जाएं.
  2. वीडियो के विकल्प मेन्यू पर जाने के लिए, "ज़्यादा विकल्प" बटन पर दो बार टैप करें.
  3. वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा चालू करने के लिए, "ऑटोप्ले" बटन पर दो बार टैप करें. वीडियो अपने-आप चलने की सुविधा को बंद करने के लिए, फिर से "ऑटोप्ले" बटन पर दो बार टैप करें.
टाइमर सेट करना

टाइमर सेट करने के लिए:

  1. "माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल" बटन पर दो बार टैप करें. यह किसी भी पेज के सबसे नीचे दाएं कोने में होगा.
  2. ऐसा करने पर, "सिर्फ़ माता-पिता/अभिभावक के लिए" मेन्यू खुलेगा. इसमें वे नंबर डालें जिनका अनुरोध किया गया है. इसके बाद, "सबमिट करें" बटन पर टैप करें.
  3. "टाइमर" बटन पर दो बार टैप करें.
  4. समयसीमा सेट करने के लिए, "एक मिनट घटाएं" बटन या "एक मिनट जोड़ें" बटन पर दो बार टैप करें.
  5. "टाइमर शुरू करें" बटन पर दो बार टैप करें.
सुझाव/राय देना या शिकायत करना

ऐप्लिकेशन के बारे में सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए:

  1. "माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल" बटन पर दो बार टैप करें.
  2. ऐसा करने पर, "सिर्फ़ माता-पिता/अभिभावक के लिए" मेन्यू खुलेगा. इसमें वे नंबर डालें जिनका अनुरोध किया गया है. इसके बाद, "सबमिट करें" बटन पर टैप करें.
  3. "सुझाव/राय दें" बटन पर दो बार टैप करें.
  4. "संतुष्ट हैं" या "असंतुष्ट हैं" पर दो बार टैप करें.
  5. "सुझाव/राय दें" बटन पर दो बार टैप करें. इसके बाद, अपना सुझाव/राय दें या शिकायत करें.
  6. सुझाव/राय देने या शिकायत करने के दौरान स्क्रीनशॉट लेने के लिए, "स्क्रीनशॉट" बटन पर दो बार टैप करें.
  7. "भेजें" बटन पर दो बार टैप करें.
आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत करना

आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत करने के लिए:

  1. उस वीडियो पर जाएं जिसकी शिकायत करनी है.
  2. "ज़्यादा विकल्प" बटन पर दो बार टैप करें.
  3. "शिकायत करें" बटन पर दो बार टैप करें.
  4. "ऑडियो ठीक नहीं है" बटन, "विज़ुअल ठीक नहीं है" बटन या "अन्य" बटन पर दो बार टैप करें.
  5. "शिकायत करें" बटन पर दो बार टैप करें.
वीडियो देखने और खोजने का इतिहास मिटाना

वीडियो देखने और खोजने का इतिहास, 'इसे फिर से देखें' सेक्शन में शामिल वीडियो, सुझाए गए वीडियो, और ऑफ़लाइन देखने के लिए सेव किए गए वीडियो को मिटाने के लिए:

  1. "माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल" बटन पर दो बार टैप करें.
  2. ऐसा करने पर, "सिर्फ़ माता-पिता/अभिभावक के लिए" मेन्यू खुलेगा. इसमें वे नंबर डालें जिनका अनुरोध किया गया है. इसके बाद, "सबमिट करें" बटन पर टैप करें.
  3. "सेटिंग" बटन पर दो बार टैप करें.
  4. उस बच्चे के प्रोफ़ाइल आइकॉन पर दो बार टैप करें जिसकी सेटिंग को बदलना है.
  5. "इतिहास मिटाएं" पर दो बार टैप करें.
  6. "ठीक है" बटन पर दो बार टैप करें.
ऑडियो सेटिंग

ऐप्लिकेशन में चलने वाले ऑडियो को बंद करने के लिए:

  1. स्क्रीन के सबसे ऊपर बाएं कोने में, "प्रोफ़ाइल आइकॉन" बटन पर दो बार टैप करें.
  2. चुनी गई प्रोफ़ाइल की सेटिंग बदलने के लिए, "बदलाव करें" बटन पर दो बार टैप करें.
  3. "सेटिंग" बटन पर दो बार टैप करें.
  4. इन सुविधाओं को चालू और बंद करने के लिए, "ऐप्लिकेशन में मौजूद संगीत" और "साउंड इफ़ेक्ट" पर दो बार टैप करें.
Search की सेटिंग

Search की सुविधा बंद करने के लिए:

  1. "माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल" बटन पर दो बार टैप करें.
  2. ऐसा करने पर, "सिर्फ़ माता-पिता/अभिभावक के लिए" मेन्यू खुलेगा. इसमें वे नंबर डालें जिनका अनुरोध किया गया है. इसके बाद, "सबमिट करें" बटन पर टैप करें.
  3. "सेटिंग" बटन पर दो बार टैप करें.
  4. उस बच्चे के प्रोफ़ाइल आइकॉन पर दो बार टैप करें जिसकी सेटिंग को बदलना है.
  5. "खोजने की मंज़ूरी दें" स्विच पर दो बार टैप करें.
वीडियो देखने और खोजने का इतिहास रोकना

वीडियो देखने और खोजने का इतिहास रोकने पर, वीडियो के नए व्यू और खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले नए शब्द, सुझाए गए वीडियो पर कोई असर नहीं डाल पाएंगे. वीडियो देखने और खोजने का इतिहास रोकने के लिए:

  1. "माता-पिता/अभिभावक का कंट्रोल" बटन पर दो बार टैप करें.
  2. ऐसा करने पर, "सिर्फ़ माता-पिता/अभिभावक के लिए" मेन्यू खुलेगा. इसमें वे नंबर डालें जिनका अनुरोध किया गया है. इसके बाद, "सबमिट करें" बटन पर टैप करें.
  3. "सेटिंग" बटन पर दो बार टैप करें.
  4. उस बच्चे के प्रोफ़ाइल आइकॉन पर दो बार टैप करें जिसकी सेटिंग को बदलना है.
  5. "देखने का इतिहास रोकें" और "खोजने का इतिहास रोकें" वाले स्विच पर दो बार टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13556041380606794502
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false