YouTube Kids पर आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत करना

हमारी टीम इस बात का खास ध्यान रखती है कि YouTube Kids ऐप्लिकेशन पर मौजूद कॉन्टेंट परिवार के हिसाब से सही हो. हालांकि, अगर आपको कोई आपत्तिजनक कॉन्टेंट दिखता है, तो कृपया समीक्षा के लिए उस वीडियो की शिकायत करके हमारी मदद करें:

  1. जिस वीडियो की शिकायत करनी है उसके 'वॉच पेज' पर जाएं.
  2. वीडियो प्लेयर के सबसे ऊपर कोने में, ज़्यादा पर टैप करें.
  3. शिकायत करें पर टैप करें.
  4. वीडियो की शिकायत करने की वजह चुनें (विज़ुअल ठीक नहीं है, ऑडियो ठीक नहीं है या कोई और वजह).
अगर आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत करते समय आपने साइन इन किया हुआ है, तो YouTube Kids ऐप्लिकेशन में वह वीडियो अपने-आप ब्लॉक हो जाता है.

YouTube, शिकायत किए गए वीडियो की समीक्षा हफ़्ते के सातों दिन और 24 घंटे करता है. साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर इन्हें YouTube Kids ऐप्लिकेशन से हटा दिया जाएगा. ध्यान दें कि किसी वीडियो की शिकायत बार-बार करने से उसे ऐप्लिकेशन से हटाए जाने की संभावना नहीं बढ़ती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3271597104717145633
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false