YouTube Kids इस्तेमाल करने की समयसीमा तय करना

YouTube Kids ऐप्लिकेशन में मौजूद टाइमर का इस्तेमाल करके, माता-पिता अपने बच्चों के लिए ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल करने की समयसीमा तय कर सकते हैं. सेशन खत्म होते ही टाइमर, ऐप्लिकेशन को लॉक कर देगा और स्क्रीन पर एक अच्छा-सा मैसेज दिखाएगा. इसका मतलब है कि आपको ऐप्लिकेशन बंद नहीं करना पड़ेगा.

YouTube Kids: स्क्रीन टाइम तय करने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

YouTube Kids पर बनी प्रोफ़ाइल के लिए टाइमर सेट करने का तरीका यहां बताया गया है:

  1. ऐप्लिकेशन में किसी भी पेज पर सबसे नीचे, दाएं कोने में मौजूद लॉक  पर टैप करें.
  2. स्क्रीन पर दिख रहे नंबर और निर्देश के हिसाब से, दिए गए फ़ील्ड में नया नंबर डालें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. टाइमर  चुनें.
  4. समयसीमा तय करने के लिए स्लाइडर बार या और आइकॉन का इस्तेमाल करें.
  5. टाइमर शुरू करें पर टैप करें.

समयसीमा पूरी होते ही "समय खत्म!" सूचना दिखेगी और ऐप्लिकेशन लॉक हो जाएगा. स्क्रीन अनलॉक करने के लिए: 

  1. ऐप्लिकेशन में किसी भी पेज पर सबसे नीचे, दाएं कोने में मौजूद लॉक  पर टैप करें.
  2. स्क्रीन पर दिख रहे नंबर और निर्देश के हिसाब से, दिए गए फ़ील्ड में नया नंबर डालें या अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें.
  3. टाइमर  चुनें. इसके बाद, टाइमर बंद करें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16655703823417080982
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false