YouTube Kids पर सुझाए गए वीडियो

देखे जाने वाले हर वीडियो के साथ, YouTube Kids का अनुभव बेहतर होता जाता है. जब आपका बच्चा कुछ वीडियो देख लेता है, तब YouTube Kids, होम स्क्रीन पर वीडियो के सुझाव देने के साथ-साथ, 'सुझाए गए' टैब दिखा सकता है.

  • 'सुझाए गए' टैब में, ऐसे वीडियो देखने का सुझाव दिया जाता है जो आपके बच्चे के 'देखने के इतिहास' और की गई खोजों के हिसाब से होते हैं. इन्हें YouTube Kids पर उपलब्ध सभी वीडियो में से चुना जाता है. इनकी समीक्षा के लिए, किसी व्यक्ति के बजाय, हमारे एल्गोरिदम की मदद ली जाती है.
  • अगर आपने बच्चे की प्रोफ़ाइल को सिर्फ़ मंज़ूरी दिए गए वीडियो दिखाने के लिए सेट किया है, तो सुझाए गए वीडियो उसी कॉन्टेंट में से चुने जाएंगे जिसे आपने मंज़ूरी दी है.
  • सुझाए गए वीडियो, आपके बच्चे के लिए चुनी गई कॉन्टेंट सेटिंग के हिसाब से भी दिखाए जाते हैं. अगर आपने प्रोफ़ाइल को छोटे बच्चों के लिए सेट किया है, तो सुझाए गए वीडियो सिर्फ़ उसी कॉन्टेंट सेटिंग में उपलब्ध वीडियो के हिसाब से होंगे. अगर आपने प्रोफ़ाइल को बड़े बच्चों के लिए सेट किया है, तो सुझाए गए वीडियो सिर्फ़ उसी कॉन्टेंट सेटिंग में उपलब्ध वीडियो के हिसाब से होंगे. हालांकि, इस कैटगरी में छोटे बच्चों के लिए बनाए गए सभी वीडियो शामिल हैं.
  • YouTube Kids पर 'माता-पिता के लिए सेटिंग' या YouTube पर 'माता-पिता के लिए सेटिंग' में जाकर, वीडियो के इतिहास को मिटाकर, सुझाए गए वीडियो को रीसेट किया जा सकता है. अगर खोज इतिहास या वीडियो देखने के इतिहास को रोका जाता है, तो इतिहास रोकने के दौरान YouTube Kids, आपके देखे गए वीडियो या आपकी खोजों के हिसाब से वीडियो के सुझाव नहीं देगा.
  • जब भी खोज की सुविधा को बंद किया जाएगा, तब YouTube Kids खोज इतिहास को मिटाकर, सुझाए गए वीडियो को अपने-आप रीसेट कर देगा. खोज की सुविधा बंद होने पर, सुझाए गए वीडियो सिर्फ़ उन वीडियो के हिसाब से दिखाए जाते हैं जिन्हें इस सुविधा के बंद होने के बाद देखा गया हो. चाहे वीडियो खोजने की सुविधा चालू हो या बंद, सुझाए गए वीडियो YouTube Kids पर मौजूद अलग-अलग कैटगरी के वीडियो में से चुने जाते हैं.

YouTube Kids पर परिवारों को कम उम्र के दर्शकों के लिहाज़ से सही वीडियो मिल सकें, इसके लिए हमने कई सावधानियां बरती हैं. हम सुझाए गए वीडियो की जांच करने के लिए, एल्गोरिदम और उपयोगकर्ताओं से मिली जानकारी, दोनों का इस्तेमाल करते हैं. हम नई टेक्नोलॉजी, रिसर्च, और उपयोगकर्ताओं की शिकायत, सुझाव या राय के आधार पर लगातार इसे बेहतर बना रहे हैं. YouTube पर अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट का बहुत बड़ा संग्रह है. इसलिए, इसे बेहतर बनाने की हमारी तमाम कोशिशों के बाद भी, कभी-कभी आपके बच्चे को ऐसे वीडियो दिख सकते हैं जो आपके मुताबिक, उसके लिए ठीक न हों. अगर ऐसा होता है, तो उस चैनल या वीडियो को ब्लॉक किया जा सकता है या वीडियो की शिकायत की जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4477071678454963422
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false