अपने वीडियो की पहुंच के बारे में जानकारी

YouTube Analytics के पहुंच टैब का इस्तेमाल करके, वीडियो लेवल में यह पता लगाया जा सकता है कि दर्शकों को आपके वीडियो कैसे मिलते हैं. खास मेट्रिक कार्ड से, इंप्रेशन, इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), व्यू, और यूनीक दर्शकों की जानकारी मिलती है. ध्यान दें: हो सकता है कि कुछ रिपोर्ट मोबाइल डिवाइसों पर उपलब्ध न हों.

पहुंच से जुड़ी रिपोर्ट देखना

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद आपका चैनल पर टैप करें.
  3. अपने चैनल की परफ़ॉर्मेंस की खास जानकारी देखने के लिए, बीच में दिए गए मेन्यू में Analytics पर टैप करें.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वह वीडियो चुनें जिसका डेटा आपको देखना है.
  4. Analytics सेक्शन में, ज़्यादा देखें पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में, पहुंच पर टैप करें.

ट्रैफ़िक सोर्स के टाइप

ट्रैफ़िक सोर्स के टाइप की रिपोर्ट से पता चलता है कि YouTube और बाहरी सोर्स पर दर्शकों को आपका वीडियो कैसे मिला.

बाहरी रिपोर्ट

बाहरी रिपोर्ट से, उन बाहरी वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन का पता चलता है जहां दर्शकों को आपका वीडियो मिला.

सुझाए गए वीडियो

सुझाए गए वीडियो की रिपोर्ट से पता चलता है कि दर्शकों ने सुझावों में से किन वीडियो को देखा.

इंप्रेशन और इनसे वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा

'इंप्रेशन और इनसे वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा' रिपोर्ट में, आपको यह जानकारी मिलती है कि थंबनेल के इंप्रेशन से, व्यू और देखने के कुल समय में बढ़ोतरी कैसे हुई. इंप्रेशन और क्लिक मिलने की दर (सीटीआर) का डेटा इस्तेमाल करने से जुड़ी सलाह के बारे में ज़्यादा जानें.

प्लेलिस्ट

प्लेलिस्ट रिपोर्ट से पता चलता है कि किन प्लेलिस्ट से आपके वीडियो पर ट्रैफ़िक आता है.

YouTube Search

YouTube Search रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके वीडियो तक पहुंचने के लिए दर्शकों ने कौनसे शब्द इस्तेमाल किए.

अलग-अलग ट्रैफ़िक सोर्स के टाइप को समझना

आपके वीडियो पर ट्रैफ़िक, YouTube से या फिर किसी बाहरी सोर्स से आ सकता है. आपको “ट्रैफ़िक सोर्स के टाइप” कार्ड पर दोनों दिखेंगे.

YouTube से आने वाला ट्रैफ़िक
ब्राउज़ करने की सुविधाएं होम पेज, सदस्यता, बाद में देखें, ट्रेंडिंग/एक्सप्लोर करें, और दूसरी ब्राउज़िंग सुविधाओं से आने वाला ट्रैफ़िक.
चैनल पेज आपके YouTube चैनल या दूसरे YouTube चैनलों से आने वाला ट्रैफ़िक.
कैंपेन कार्ड वीडियो के मालिक के कैंपेन कार्ड से आने वाला ट्रैफ़िक.
एंड स्क्रीन क्रिएटर की एंड स्क्रीन से आने वाला ट्रैफ़िक.
शॉर्ट वीडियो Shorts पर वर्टिकल व्यू की सुविधा में देखे गए शॉर्ट वीडियो से आने वाला ट्रैफ़िक.
सूचनाएं आपके सदस्यों को भेजी गई सूचनाओं और ईमेल से आने वाला ट्रैफ़िक.
  जिन सदस्यों ने सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है उन्हें भेजी गई सूचनाएं जिन सदस्यों ने आपके चैनल की "सभी सूचनाएं" पाने की सुविधा के साथ-साथ, अपने डिवाइस पर YouTube से सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है उन्हें भेजी गई सूचनाओं से आने वाला ट्रैफ़िक.
  दूसरे ऐप्लिकेशन से भेजी गई सूचनाएं उपयोगकर्ता के हिसाब से बनाई गई सूचनाओं, ईमेल सूचनाओं, इनबॉक्स, और गतिविधियों के ब्यौरे से आने वाला ट्रैफ़िक.
YouTube की अन्य सुविधाएं YouTube से आने वाला ऐसा ट्रैफ़िक जो किसी अन्य कैटगरी में नहीं आता.
प्लेलिस्ट

ऐसी किसी भी प्लेलिस्ट से आने वाला ट्रैफ़िक जिसमें आपका कोई एक वीडियो शामिल हो. ये प्लेलिस्ट, आपकी या किसी दूसरे क्रिएटर की हो सकती हैं. इस ट्रैफ़िक में, उपयोगकर्ताओं के "पसंद किए गए वीडियो" और "पसंदीदा वीडियो" की प्लेलिस्ट भी शामिल हैं.

आपके वीडियो पर ट्रैफ़िक लाने वाली खास प्लेलिस्ट देखने के लिए, 'पहुंच' टैब में “ट्रैफ़िक सोर्स: प्लेलिस्ट” कार्ड पर जाएं.

रीमिक्स किया गया वीडियो आपके वीडियो के विज़ुअल का इस्तेमाल करके बनाए गए रीमिक्स से आने वाला ट्रैफ़िक.
साउंड पेज Shorts की वर्टिकल व्यू सुविधा में शेयर किए गए ऑडियो के नतीजों वाले पेज से आने वाला ट्रैफ़िक.
सुझाए गए वीडियो यह ट्रैफ़िक, सुझाव के तौर पर दिखने वाले उन वीडियो से मिलता है जो वीडियो देखे जाने के दौरान पेज पर दाईं तरफ़ दिखते हैं या वीडियो खत्म होने के बाद दिखते हैं. वीडियो के ब्यौरे में मौजूद लिंक से आने वाला ट्रैफ़िक भी इसमें शामिल होता है. 'पहुंच' टैब में, “ट्रैफ़िक सोर्स: सुझाए गए वीडियो” कार्ड से, किसी खास वीडियो की जानकारी देखी जा सकती है.
वीडियो कार्ड किसी दूसरे वीडियो में मौजूद कार्ड से आने वाला ट्रैफ़िक.
YouTube की विज्ञापन सेवा

अगर आपके वीडियो को YouTube पर विज्ञापन के तौर पर दिखाया गया है, तो आपको ट्रैफ़िक सोर्स के तौर पर “YouTube की विज्ञापन सेवा” दिखेगा.

स्किप किए जा सकने वाले, 10 सेकंड से ज़्यादा लंबे विज्ञापनों के व्यू शामिल किए जाते हैं. ऐसा सिर्फ़ तब किया जाता है, जब उन्हें 30 सेकंड तक या खत्म होने तक देखा गया हो. स्किप न किए जा सकने वाले विज्ञापन, YouTube Analytics में कभी भी व्यू के तौर पर शामिल नहीं किए जाते.

YouTube Search YouTube Search से आने वाला ट्रैफ़िक. 'पहुंच' टैब में, “ट्रैफ़िक सोर्स: YouTube Search” कार्ड से उन शब्दों को देखा जा सकता है जिनका इस्तेमाल आपके वीडियो को खोजने के लिए किया गया.
प्रॉडक्ट पेज YouTube के प्रॉडक्ट पेजों से आने वाला ट्रैफ़िक.
बाहरी सोर्स से आने वाला ट्रैफ़िक
बाहरी सोर्स उन वेबसाइट और ऐप्लिकेशन से आने वाला ट्रैफ़िक जिनसे आपके YouTube वीडियो, एम्बेड या लिंक किए गए हैं. 'पहुंच' टैब में, “ट्रैफ़िक सोर्स: बाहरी” कार्ड से आपको यह पता चल सकता है कि किन बाहरी वेबसाइटों और सोर्स से ज़्यादा ट्रैफ़िक आया है.
सीधे तौर पर या अज्ञात सोर्स से मिला ट्रैफ़िक सीधे यूआरएल, बुकमार्क, और साइन आउट किए हुए दर्शकों से आने वाला ट्रैफ़िक. साथ ही, ऐसे ऐप्लिकेशन से आने वाला ट्रैफ़िक जिनकी पहचान न हुई हो.

काम की मेट्रिक के बारे में जानकारी

इंप्रेशन

रजिस्टर किए गए इंप्रेशन के ज़रिए YouTube पर दर्शकों को कितनी बार आपके थंबनेल दिखे.

इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर)

कोई थंबनेल देखने के बाद, दर्शकों ने वीडियो को कितनी बार देखा.

Shorts फ़ीड में शॉर्ट वीडियो पर मिले इंप्रेशन Shorts फ़ीड में आपका शॉर्ट वीडियो कितनी बार दिखाया गया.
शॉर्ट वीडियो देखा गया (बनाम स्वाइप किया गया) कितने प्रतिशत लोगों ने आपके शॉर्ट वीडियो देखे और कितने प्रतिशत लोगों ने बिना देखे स्वाइप किया.

व्यू

आपके चैनल या वीडियो को मिले व्यू की सही संख्या.

यूनीक दर्शक

ऐसे दर्शकों की अनुमानित संख्या जिन्होंने चुनी गई तारीख की सीमा में आपका वीडियो देखा हो.

देखने में बिताया गया औसत समय

चुनी गई किसी तारीख की सीमा में, हर व्यू के हिसाब से किसी वीडियो को देखे जाने के अनुमानित औसत मिनट.

देखने में बिताया गया औसत समय (प्रतिशत में)

हर व्यू के हिसाब से, वीडियो देखे जाने के समय का औसत प्रतिशत.

देखने का कुल समय (घंटों में)

दर्शकों ने आपके वीडियो को कितनी देर तक देखा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11488076067957848648
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102809
false
false