YouTube Analytics की बुनियादी बातें

YouTube Studio में Analytics का इस्तेमाल करके, खास मेट्रिक और रिपोर्ट की मदद से वीडियो और चैनल की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि Analytics में कुछ डेटा, जैसे कि दर्शकों के देश या इलाके, लिंग या ट्रैफ़िक सोर्स के बारे में सीमित जानकारी दिखे. YouTube Analytics में सीमित डेटा दिखने की वजह के बारे में ज़्यादा जानें.

 

YouTube Studio में Analytics

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

YouTube Analytics का इस्तेमाल करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, Analytics  पर क्लिक करें.

अलग-अलग वीडियो के हिसाब से भी रिपोर्ट देखी जा सकती हैं. इसके लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट  को चुनें.
  3. अपने वीडियो पर जाएं और Analytics को चुनें.
ध्यान दें: आंकड़ों के बारे में पूरी जानकारी देने वाली रिपोर्ट देखने के लिए, ज़्यादा देखें या ऐडवांस मोड पर क्लिक करें. इस रिपोर्ट में खास डेटा देखा जा सकता है, परफ़ॉर्मेंस की तुलना की जा सकती है, और डेटा एक्सपोर्ट किया जा सकता है.

YouTube Analytics में मौजूद अलग-अलग टैब के बारे में जानकारी

YouTube Analytics में कई टैब होते हैं. इनकी मदद से अपने चैनल के डेटा को आसानी से समझा जा सकता है.

ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि कुछ रिपोर्ट, मोबाइल डिवाइसों पर उपलब्ध न हों.

खास जानकारी

खास जानकारी टैब से पता चलता है कि आपके चैनल और वीडियो की परफ़ॉर्मेंस कैसी है. इस टैब में मौजूद खास मेट्रिक कार्ड में व्यू, वीडियो देखे जाने का कुल समय, और चैनल के नए सदस्यों की संख्या दिखती है. अगर आपका चैनल YouTube Partner Program में शामिल है, तो आपको अनुमानित रेवेन्यू भी दिखेगा.

ध्यान दें: आपको खास जानकारी वाली वे रिपोर्ट दिख सकती हैं जिन्हें आपके हिसाब से तैयार किया गया है. इन रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल पर मौजूद किसी वीडियो की परफ़ॉर्मेंस, अन्य वीडियो के मुकाबले कैसी है. इससे आपको यह पता चलता है कि आपके वीडियो पर मिले व्यू, सामान्य तौर पर मिलने वाले व्यू से ज़्यादा या कम क्यों हैं. आपको इस टैब में ये रिपोर्ट भी दिखेंगी:

  • चैनल और वीडियो लेवल पर परफ़ॉर्मेंस की तुलना: चैनल के लेवल पर यह तुलना की जाती है कि आपके चैनल की मौजूदा परफ़ॉर्मेंस, उसकी सामान्य परफ़ॉर्मेंस के मुकाबले कैसी है. वीडियो लेवल पर, यह तुलना की जाती है कि आपके चैनल पर मौजूद अन्य वीडियो के मुकाबले, किसी खास वीडियो की परफ़ॉर्मेंस कैसी है.
  • इस अवधि के दौरान आपके सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 28 दिनों में आपके किन वीडियो को सबसे ज़्यादा व्यू मिले. इसी व्यू के आधार पर वीडियो की रैंक तय की जाती है.
  • रीयलटाइम डेटा: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 60 मिनट या 48 घंटे में आपके वीडियो की परफ़ॉर्मेंस कैसी रही.
  • सबसे ज़्यादा रीमिक्स किया गया कॉन्टेंट: इस रिपोर्ट से, आपके उस वीडियो की जानकारी मिलती है जिसका इस्तेमाल शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए किया गया है. इससे यह भी पता चलता है कि आपके वीडियो का इस्तेमाल करके कितनी बार शॉर्ट वीडियो बनाए गए और उन पर कुल कितने व्यू मिले.

ध्यान दें: वीडियो लेवल पर, दर्शक बनाए रखने वाले खास पलों की जानकारी और वीडियो की रीयलटाइम रिपोर्ट देखी जा सकती है.

कॉन्टेंट (चैनल के लेवल पर)

कॉन्टेंट टैब से पता चलता है कि दर्शकों को आपका कॉन्टेंट कैसे मिला, उन्होंने उसके साथ कैसे इंटरैक्ट किया, और वे किस तरह का कॉन्टेंट देखते हैं. सभी, वीडियो, Shorts, लाइव, और पोस्ट टैब में जाकर, कॉन्टेंट की पहुंच और दर्शकों की दिलचस्पी से जुड़ी ये रिपोर्ट देखी जा सकती हैं:

  • व्यू: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके शॉर्ट वीडियो, वीडियो, और लाइव स्ट्रीम पर असल में कितने व्यू मिले हैं.
  • इंप्रेशन और इनसे वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि YouTube पर दर्शकों को आपके वीडियो का थंबनेल कितनी बार दिखाया गया (इंप्रेशन), उस थंबनेल पर क्लिक करके वीडियो कितनी बार देखा गया (क्लिक मिलने की दर), और उन व्यू से वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा.
  • पब्लिश किया गया कॉन्टेंट: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपने YouTube पर कितने वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम, और पोस्ट पब्लिश की हैं.
  • अलग-अलग वीडियो फ़ॉर्मैट के दर्शकों की संख्या: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कितने दर्शकों ने किस फ़ॉर्मैट में आपका कॉन्टेंट देखा. जैसे, वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम. इसके अलावा, यह जानकारी भी मिलती है कि कितने दर्शकों ने सभी फ़ॉर्मैट के वीडियो देखे.
  • दर्शक आपके कॉन्टेंट/वीडियो/शॉर्ट वीडियो/लाइव स्ट्रीम तक कैसे पहुंचे: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दर्शकों को आपका कॉन्टेंट कैसे मिला.
  • सदस्य: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम, पोस्ट, और अन्य कॉन्टेंट से आपके चैनल पर कितने नए सदस्य जुड़े. “अन्य” में, YouTube Search और चैनल पेज से ली गई सदस्यताएं शामिल हैं.
  • खास मेट्रिक कार्ड: इस रिपोर्ट से, आपके वीडियो पर मिले व्यू, इंप्रेशन, वीडियो देखने में बिताए गए औसत समय, और इंप्रेशन पर क्लिक करने की दर (सीटीआर) के बारे में विज़ुअल से खास जानकारी दी जाती है. इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी पता चलता है कि चैनल के सदस्यों की संख्या कितनी है, कितने लोगों ने वीडियो पसंद किया, और कितनों ने उसे शेयर किया.
  • दर्शक बनाए रखने वाले खास पल की जानकारी: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके वीडियो के अलग-अलग हिस्सों ने दर्शकों का कितना ध्यान खींचा. इस रिपोर्ट की मदद से, दर्शकों को बनाए रखने की औसत दर का इस्तेमाल करके, मिलती-जुलती अवधि वाले 10 सबसे नए वीडियो की आपस में तुलना भी की जा सकती है.
  • सबसे ज़्यादा देखे गए वीडियो/शॉर्ट वीडियो/पोस्ट: इस रिपोर्ट से, आपके सबसे लोकप्रिय वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और पोस्ट की जानकारी मिलती है.
  • Shorts फ़ीड में शॉर्ट वीडियो पर मिले इंप्रेशन: इस रिपोर्ट से यह जानकारी मिलती है कि Shorts फ़ीड में आपका शॉर्ट वीडियो कितनी बार दिखाया गया.
  • शॉर्ट वीडियो देखा गया (बनाम स्वाइप किया गया): इस रिपोर्ट से पता चलता है कि कितने प्रतिशत लोगों ने आपके शॉर्ट वीडियो देखे और कितने प्रतिशत लोगों ने बिना देखे स्वाइप किया.
  • सबसे ज़्यादा रीमिक्स किया गया कॉन्टेंट: इस रिपोर्ट से, आपके कॉन्टेंट का इस्तेमाल करके बनाए गए वीडियो, उन पर मिले व्यू, और सबसे ज़्यादा देखे गए रीमिक्स वीडियो के बारे में विज़ुअल की मदद से खास जानकारी मिलती है.
  • पोस्ट पर मिले इंप्रेशन: इससे पता चलता है कि दर्शकों को आपकी पोस्ट कितनी बार दिखी.
  • प्रतिक्रियाएं: इससे प्रतिक्रियाओं की संख्या और स्ट्रीम के दौरान दी गई अलग-अलग प्रतिक्रियाओं का पता चलता है.

पहुंच (वीडियो के लेवल पर)

पहुंच टैब से आपको इस बारे में खास जानकारी मिलती है कि दर्शक आपके चैनल पर कैसे पहुंच रहे हैं. इस टैब के खास मेट्रिक कार्ड से इंप्रेशन, व्यू, इंप्रेशन पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), और यूनीक दर्शकों की संख्या का पता चलता है.
आपको इस टैब में ये रिपोर्ट भी दिखेंगी:
  • ट्रैफ़िक सोर्स के टाइप: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दर्शकों को आपका वीडियो कैसे मिला.
  • बाहरी सोर्स से आने वाला ट्रैफ़िक: इस रिपोर्ट से उन वेबसाइटों और ऐप्लिकेशन से आने वाले ट्रैफ़िक का पता चलता है जिन्होंने आपके चैनल के वीडियो एम्बेड किए हैं या उनके लिंक जोड़े हैं.
  • सुझाए गए वीडियो से आने वाला ट्रैफ़िक: इस रिपोर्ट से उस ट्रैफ़िक का पता चलता है जो सुझाव के तौर पर दिखने वाले वीडियो से आता है, यानी किसी वीडियो के बगल में या वीडियो खत्म होने के बाद दिखने वाले आपके वीडियो से आने वाला ट्रैफ़िक. इसमें किसी वीडियो के ब्यौरे में दिए गए लिंक से आने वाला ट्रैफ़िक भी शामिल है. सुझाव के तौर पर दिखने वाले ये वीडियो, आपके या किसी और के वीडियो पर दिख सकते हैं.
  • प्लेलिस्ट: इस रिपोर्ट से, सबसे ज़्यादा देखी गई उन प्लेलिस्ट से आने वाले ट्रैफ़िक का पता चलता है जिनमें आपके वीडियो शामिल हैं.
  • इंप्रेशन और इनसे वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि YouTube पर दर्शकों को आपके वीडियो के थंबनेल कितनी बार दिखाए गए (इंप्रेशन), उन थंबनेल पर क्लिक करके वीडियो को कितनी बार देखा गया (क्लिक मिलने की दर), और उन व्यू से वीडियो देखने का कुल समय कैसे बढ़ा.
  • सदस्यों को भेजे गए बेल नोटिफ़िकेशन: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल की सूचनाएं पाने वाले सदस्यों को कितने बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए.
  • YouTube पर खोज के लिए इस्तेमाल हुए शब्द: इस रिपोर्ट से, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए उन शब्दों से मिले ट्रैफ़िक का पता चलता है जिनकी मदद से दर्शक आपके वीडियो पर पहुंचे.

दिलचस्पी (वीडियो के लेवल पर)

दिलचस्पी टैब से पता चलता है कि दर्शक आपके वीडियो कितनी देर तक देख रहे हैं. इसके खास मेट्रिक कार्ड से, वीडियो देखने के कुल समय और औसत समय का पता चलता है.
आपको इस टैब में ये रिपोर्ट भी दिखेंगी:
  • दर्शक बनाए रखने से जुड़ा डेटा: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके वीडियो के अलग-अलग हिस्सों ने दर्शकों का कितना ध्यान खींचा. इस रिपोर्ट की मदद से, दर्शकों को बनाए रखने की औसत दर का इस्तेमाल करके, मिलती-जुलती अवधि वाले 10 सबसे नए वीडियो की आपस में तुलना भी की जा सकती है.
  • पसंद (बनाम नापसंद): इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके वीडियो के बारे में दर्शकों की क्या राय है.
  • एंड स्क्रीन के एलिमेंट पर क्लिक करने की दर: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके दर्शकों ने एंड स्क्रीन पर मौजूद एलिमेंट पर कितनी बार क्लिक किया.
  • टैग किए गए सबसे लोकप्रिय प्रॉडक्ट: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि वीडियो में टैग किए गए किन प्रॉडक्ट में आपके दर्शकों ने सबसे ज़्यादा दिलचस्पी ली.

दर्शक

दर्शक टैब से इस बारे में खास जानकारी मिलती है कि किस तरह के दर्शक आपके वीडियो देख रहे हैं. इसके खास मेट्रिक कार्ड से, वापस आने वाले और नए दर्शकों, यूनीक दर्शकों, और सदस्यों का पता चलता है.
आपको इस टैब में ये रिपोर्ट भी दिखेंगी:
  • ऐसे वीडियो जिनकी वजह से आपके दर्शकों की संख्या बढ़ रही है: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि दर्शक आपके चैनल पर कौनसे वीडियो देख रहे हैं. यह डेटा, पिछले 90 दिनों में आपके नए दर्शकों की गतिविधि की जानकारी पर आधारित होता है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके दर्शक कौनसा डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • आपके दर्शक, YouTube पर कब ऑनलाइन रहते हैं: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल के दर्शक, YouTube का इस्तेमाल कब करते हैं. यह डेटा, पिछले 28 दिनों में आपके दर्शकों की सभी डिवाइसों पर की गई गतिविधि की जानकारी देता है.
  • सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल के कितने सदस्यों को चैनल की सभी सूचनाएं मिलती हैं. इस टैब से यह जानकारी भी मिलती है कि आपके चैनल के कितने सदस्यों को YouTube और उनके डिवाइस की सेटिंग के हिसाब से, सभी सूचनाएं मिल सकती हैं.
  • सदस्यों ने कुल कितने समय तक वीडियो देखा: वीडियो देखने के कुल समय पर आधारित इस रिपोर्ट में, आपके चैनल की सदस्यता लेने और न लेने वाले, दोनों तरह के दर्शकों के आंकड़े शामिल होते हैं.
  • उम्र और लिंग से जुड़ी जानकारी: इस रिपोर्ट से, आपको अपने दर्शकों की उम्र और लिंग के बारे में जानकारी मिलती है. यह डेटा, सभी तरह के डिवाइसों पर साइन इन किए हुए दर्शकों की जानकारी पर आधारित होता है.
  • लोकप्रिय चैनल: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके दर्शक, YouTube पर मौजूद दूसरे चैनलों पर किस तरह के वीडियो देख रहे हैं. यह डेटा, पिछले 28 दिनों में आपके दर्शकों के सभी डिवाइसों पर की गई गतिविधि की जानकारी देता है. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपके दर्शक कौनसा डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • आपके दर्शक किस तरह के वीडियो देखते हैं: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके चैनल के अलावा, दर्शक दूसरे चैनल के कौनसे वीडियो देखते हैं. अगर ज़रूरत के मुताबिक डेटा है, तो वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम के हिसाब से फ़िल्टर करके भी डेटा देखा जा सकता है. यह डेटा, पिछले सात दिनों में आपके दर्शकों की सभी डिवाइसों पर की गई गतिविधि की जानकारी देता है.
  • अलग-अलग फ़ॉर्मैट पर, नए और लौटने वाले उपयोगकर्ता: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि किस फ़ॉर्मैट से सबसे ज़्यादा नए दर्शक जुड़ते हैं. साथ ही, इसकी मदद से यह देखा जा सकता है कि किस फ़ॉर्मैट से आपके चैनल पर सबसे ज़्यादा दर्शक वापस आते हैं. 
  • YouTube पर आपके दर्शकों ने इन फ़ॉर्मैट में वीडियो देखे: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि आपके दर्शक किस फ़ॉर्मैट (वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम) में वीडियो देखना पसंद करते हैं. यह डेटा, इस बात पर आधारित होता है कि जिन दर्शकों ने पिछले 28 दिनों में आपके चैनल के वीडियो कई बार देखे हैं उन्होंने दूसरे चैनलों पर किस तरह का कॉन्टेंट देखा है.
  • वे देश या इलाके जहां आपके वीडियो सबसे ज़्यादा देखे गए: इस रिपोर्ट से, देश या इलाके के हिसाब से आपके दर्शकों की जानकारी मिलती है. यह डेटा, आईपी पते की जानकारी का इस्तेमाल करके तैयार किया जाता है.
  • किन भाषाओं के सबटाइटल के साथ वीडियो सबसे ज़्यादा देखे गए: इस रिपोर्ट से, सबटाइटल की भाषा के हिसाब से आपके दर्शकों की जानकारी मिलती है. यह डेटा, सबटाइटल के लिए इस्तेमाल की गई भाषा के हिसाब से तैयार किया जाता है.

ध्यान दें: वीडियो लेवल पर, आपको कई रिपोर्ट देखने को मिल सकती हैं. जैसे, चैनल के सदस्यों ने कुल कितने समय तक वीडियो देखा, किन देशों/इलाकों में वीडियो सबसे ज़्यादा देखा गया, और किन भाषाओं के सबटाइटल के साथ वीडियो सबसे ज़्यादा देखा गया. साथ ही, आपको दर्शकों की उम्र और लिंग के बारे में जानकारी मिल सकती है.

रेवेन्यू

अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो रेवेन्यू टैब में, YouTube पर अपनी कमाई की जानकारी देखी जा सकती है. खास मेट्रिक कार्ड में, आपके अनुमानित रेवेन्यू की जानकारी दिखती है. AdSense for YouTube में पेमेंट की जानकारी जुड़ने के बाद, YouTube Analytics में पूरी आमदनी दिखती है. यह आम तौर पर, हर महीने की 7 से 12 तारीख के बीच दिखने लगती है. AdSense for YouTube के लिए पेमेंट की समयावधि के बारे में ज़्यादा जानें.
आपको इस टैब में ये रिपोर्ट भी दिखेंगी:
  • आपकी कितनी कमाई हुई है: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले छह महीने में आपके चैनल ने कितनी कमाई की है. इसमें महीने के हिसाब से डेटा दिखता है.
  • आपकी कमाई कैसे होती है: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि YouTube पर आपकी कमाई किन सोर्स से हो रही है. रेवेन्यू सोर्स के उदाहरणों में, वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापन, Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापन, पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताएं, Supers, कनेक्ट किए गए स्टोर, और YouTube Shopping के अफ़िलिएट प्रोग्राम शामिल हैं. YouTube Premium से मिले रेवेन्यू को वॉच पेज पर दिखने वाले विज्ञापन या Shorts फ़ीड में दिखने वाले विज्ञापन पेजों की मदद से देखा जा सकता है.
  • वीडियो की परफ़ॉर्मेंस: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि किसी समयावधि के दौरान आपके वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और लाइव स्ट्रीम से कितनी कमाई हुई है. इस रिपोर्ट में, चैनल को मिले हर 1,000 व्यू के हिसाब से मिले रेवेन्यू (आरपीएम) की जानकारी शामिल होती है.
  • सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले वीडियो: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि किसी समयावधि में किस वीडियो से सबसे ज़्यादा अनुमानित रेवेन्यू मिला है.

ध्यान दें:

  • अगर आपकी कमाई पर कोई टैक्स लागू होता है, तो आपकी पूरी आमदनी में से टैक्स के लिए पैसे रोके जा सकते हैं. टैक्स के लिए रोके गए पैसे, सिर्फ़ आपके AdSense for YouTube खाते में दिखते हैं.
  • रेवेन्यू का डेटा, वीडियो लेवल पर भी उपलब्ध होता है.
  • वीडियो लेवल पर दिखने वाले आरपीएम कार्ड में, ऐसा हो सकता है कि आपके रेवेन्यू को अनुमानित रेवेन्यू में न जोड़ा जाए. इसकी वजह यह है कि रेवेन्यू के कुछ सोर्स, किसी एक वीडियो के लिए काम नहीं करते. उदाहरण के लिए, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं से मिले रेवेन्यू को, सिर्फ़ किसी एक वीडियो के साथ जोड़कर नहीं देखा जाता.

रिसर्च (चैनल के लेवल पर)

रिसर्च टैब से, आपको यह जानकारी मिलती है कि दर्शक आपके चैनल और YouTube पर क्या खोज रहे हैं. रिसर्च टैब में मौजूद अहम जानकारी से, वीडियो और शॉर्ट वीडियो के बीच के कॉन्टेंट गैप के बारे में पता चलता है. साथ ही, ऐसे वीडियो के आइडिया खोजने में मदद मिल सकती है जिन्हें दर्शक शायद देखना चाहें.

आपको इस टैब में ये रिपोर्ट भी दिखेंगी:

  • YouTube पर की गई खोजें: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 28 दिन में आपके चैनल के दर्शकों ने सबसे ज़्यादा किन विषयों पर वीडियो खोजे और YouTube पर इन्हें कितनी बार खोजा गया.
  • आपके चैनल के दर्शक जो खोजते हैं: इस रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले 28 दिन में, खोज के लिए कौनसे शब्द इस्तेमाल हुए. साथ ही, उन शब्दों को आपके दर्शकों और मिलते-जुलते चैनलों के दर्शकों ने YouTube पर कितनी बार खोजा.
क्रिएटर्स के लिए YouTube Analytics से जुड़ी सलाह पाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17995445925523298114
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102809
false
false