टिप्पणी के बारे में मिलने वाली सूचना की सेटिंग बदलना

आपको अपने चैनल पर हुई गतिविधियों के लिए, ईमेल और मोबाइल नोटिफ़िकेशन चाहिए या नहीं, यह मैनेज करने के लिए सूचना सेटिंग का इस्तेमाल करें. इनमें, नई टिप्पणियों और उन पर आए जवाब की सूचनाएं भी शामिल हैं.

सेटिंग की समीक्षा करते समय, याद रखें कि वीडियो पर लगातार होने वाली टिप्पणियों की सूचना शायद हर बार न मिले. इसके बजाय, हम आपको समय-समय पर सूचना देते हैं.

टिप्पणी की सूचनाएं मैनेज करना

  1. www.youtube.com पर जाएं और अपने खाते में साइन इन करें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  उसके बाद सेटिंग  पर क्लिक करें.
  3. अपने खाते से जुड़ी सूचनाएं देखने के लिए, बाईं ओर दिए गए मेन्यू में सूचनाएं पर क्लिक करें.
  4. “आपकी प्राथमिकताएं” के आगे, चुनें कि आपको अपने चैनल पर हुई गतिविधियों और टिप्पणियों के बारे में बताया जाए या नहीं. इसमें, टिप्पणियों को पसंद करने और उन पर आए जवाब शामिल हैं.

ईमेल नोटिफ़िकेशन मैनेज करना

गतिविधियों और टिप्पणियों के बारे में ईमेल पाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. खाते से जुड़ी सूचनाएं पर जाएं
  2. “ईमेल सूचनाएं” सेक्शन में, मुझे मेरी YouTube पर की गई गतिविधि और अपडेट के अनुरोध के बारे में ईमेल भेजें को चालू करें.
चैनल की गतिविधि के बारे में ईमेल पाना बंद करें?
ईमेल पाने की सुविधा बंद करने के लिए, टिप्पणी की सूचना वाले किसी भी ईमेल में, 'सदस्यता छोड़ें' लिंक को चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10100175957957749889
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102809
false
false