टिप्पणी के बारे में मिलने वाली सूचना की सेटिंग बदलना

आपको अपने चैनल पर हुई गतिविधियों के लिए, ईमेल और मोबाइल नोटिफ़िकेशन चाहिए या नहीं, यह मैनेज करने के लिए सूचना सेटिंग का इस्तेमाल करें. इनमें, नई टिप्पणियों और उन पर आए जवाब की सूचनाएं भी शामिल हैं.

सेटिंग की समीक्षा करते समय, याद रखें कि वीडियो पर लगातार होने वाली टिप्पणियों की सूचना शायद हर बार न मिले. इसके बजाय, हम आपको समय-समय पर सूचना देते हैं.

सूचनाओं को मैनेज करना

पक्का करें कि आपके डिवाइस पर YouTube की सूचनाएंं पाने की सुविधा चालू हो.
  1. अपने डिवाइस की सेटिंग उसके बाद ऐप्लिकेशन और सूचनाएं पर जाएं.
  2. ऐप्लिकेशन की सूची में YouTube ढूंढें और पक्का करें कि उसके लिए सूचनाएं पाने की सुविधा चालू हो.

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. अपने डिवाइस की सेटिंग उसके बाद सूचनाएं पर जाएं.
  2. ऐप्लिकेशन की सूची में YouTube Studio ढूंढें और पक्का करें कि उसके लिए सूचनाएं पाने की सुविधा चालू हो.

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

  1. अपने डिवाइस की सेटिंग उसके बाद सूचनाएं पर जाएं.
  2. ऐप्लिकेशन की सूची में YouTube ढूंढें और पक्का करें कि उसके लिए सूचनाएं पाने की सुविधा चालू हो.

टिप्पणी की सूचनाओं को मैनेज करना

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. सेटिंग  उसके बाद पुश नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
  4. यहां टिप्पणियां, Analytics, उपलब्धियां, नीति, और कमाई से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद की जा सकती है.

Android के लिए YouTube ऐप्लिकेशन

YouTube ऐप्लिकेशन खोलें.
अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
सेटिंग  उसके बाद पुश नोटिफ़िकेशन पर टैप करें.
यहां टिप्पणियां, Analytics, उपलब्धियां, नीति, और कमाई से जुड़ी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू या बंद की जा सकती है.

मोबाइल पर मिलने वाली सूचनाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, 'YouTube की सूचनाएं मैनेज करना' लेख को देखें.

क्या कोई टिप्पणी नहीं दिख रही है?
ऐसा हो सकता है कि किसी टिप्पणी की सूचना मिलने के बावजूद, आपको वह टिप्पणी न दिखे. इसकी कई आम वजहें हो सकती हैं. जैसे, ऐसा हो सकता है कि व्यक्ति ने अपनी टिप्पणी मिटा दी हो या किसी नीति के उल्लंघन की वजह से उसे हटा दिया गया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15991504337708641073
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
102809
false
false