अपने कानूनी समझौते कहां ढूंढें

इस सेवा के हर तरह के इस्तेमाल पर YouTube की सेवा की शर्तें, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश, और हमारे प्लैटफ़ॉर्म की नीतियांलागू हाेती हैं.

ध्यान दें कि कमाई करने, लाइव स्ट्रीमिंग या शॉपिंग जैसी कुछ सुविधाओं को चालू करने पर, अन्य नीतियां भी लागू होंगी. याद रखें कि अपने कॉन्टेंट में विज्ञापन या स्पॉन्सरशिप की सेवा या पैसे देकर किए गए प्रमोशन की सेवा को शामिल करने पर, आप पर भी विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए बनाई गई विज्ञापन नीतियां लागू होंगी. किसी भी समय हमारे सहायता केंद्र पर जाकर, सभी नीतियां देखी जा सकती हैं.

YouTube Studio में स्वीकार किए जा चुके हाल ही के समझौते ढूंढे जा सकते हैं.

YouTube Studio में कानूनी समझौते

YouTube Studio की सेटिंग के तहत 'कानूनी समझौते' सेक्शन में आपको हाल ही में मंज़ूर हुए सभी ऑनलाइन समझौते मिल जाएंगे.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, सेटिंग को चुनें.
  3. कानूनी समझौते को चुनें.

अन्य कानूनी समझौते

ऑफ़लाइन मंज़ूर किए गए या हस्ताक्षर वाले समझौते जब लागू हो जाएंगे, तब उनकी कॉपियां ईमेल से भेज दी जाएंगी. अगर आप YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर सिस्टम (सीएमएस) का इस्तेमाल करते हैं या आपको वह जानकारी नहीं मिल पा रही है जिसे आप ढूंढ रहे हैं, तो क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14903889596191324536
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false